नई दिल्ली : भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हठधर्मिता की वजह से स्थिति जटिल हो रही है. अभी तक भारत पूरे प्रकरण को लेकर नरम रूख अपना रहा था. लेकिन जिस दिन से ट्रूडो ने भारत को बदनाम करने का कुप्रयास शुरू किया, भारत ने जवाब देना शुरू कर दिया है. बुधवार को भी भारत ने कनाडा को करारा जवाब दिया.
-
Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023
भारत ने कनाडा में भारतीय छात्रों को एक परामर्श जारी किया है. इसके अनुसार सभी भारतीय छात्रों को सावधान रहने को कहा गया है. एडवायजरी में बताया गया है कि हाल फिलहाल के दिनों में कनाडा में भारतीयों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ गईं हैं, उसे राजनीतिक हवा दी जा रही है, राजनीतिक अपराध बढ़े हैं, इसलिए सभी भारतीय छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
भारत का यह करारा जवाब कनाडा की उस एडवाजरी के बाद आया है, जिसमें उसने कनाडाई नागरिकों को भारत की यात्रा से बचने को कहा था. कनाडा ने अपनी एडवायजरी में कहा कि भारत में आतंकवादी घटनाएं बढ़ रहीं हैं, लिहाजा वे सावधानी बरतें. इस एडवायजरी के जवाब में भी भारत ने कनाडा को यह झटका दिया है.
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा हमलावर है. क्योंकि ट्रूडो सिख खालिस्तानी का समर्थन प्राप्त करते रहे हैं, लिहाजा वह बार-बार निज्जर का मुद्दा उठा रहे हैं. आज ही इस को लेकर भारत में भी एक बैठक हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले में अब तक जो भी कुछ हुआ, उन्होंने पीएम को अवगत कराया.
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच ट्रूडो की वजह से संबंध खराब हो रहे हैं. 18 सितंबर को ट्रूडो ने कनाडाई संसद में निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया. हालांकि, ट्रूडो ने कहा कि उन्हें आशंका है कि भारतीय एजेंट ने निज्जर की हत्या करवाई है. लेकिन ट्रूडो ने अब तक कोई प्रूफ नहीं दिया है.
कनाडाई अधिकारियों ने कहा कि वह उम्मीद करता है कि भारत इस मामले में सहयोग करेगा. कनाडा यहीं तक नहीं रूका, उसने भारत को बदनाम करने के लिए दुनिया के दूसरे देशों से भी संपर्क साधा. लेकिन उसे किसी का भी साथ नहीं मिला.
भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को पांच दिनों के भीतर देश छोडने का आदेश भी दिया है. इससे पहले कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था.
ये भी पढ़ें : Canada Travel Advisory : भारत के लिए कनाडा ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों से कहा- न जाएं जम्मू कश्मीर