ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देश का पहला दिव्यांग इंटरनेशनल स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन जल्द देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा सकता है. इसी को लेकर आज कर्नाटक के राज्यपाल थावर सिंह गहलोत ने इस दिव्यांग इंटरनेशनल स्टेडियम का भ्रमण किया. साथ ही स्टेडियम में उन्होंने वृक्षारोपण भी किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहे.
पीएम कर सकते हैं दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन: बता दें देश में पहली बार यह दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्वालियर में बन रहा है. जल्द ही इस स्टेडियम का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की तैयारी है. इस इंटरनेशनल दिव्यांग स्टेडियम इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एपिक सेंटर एवं 106 दिव्यांग बालिकाओं बालकों के लिए अलग-अलग छात्रावास का निर्माण किया गया है. साथ ही इसमें फिटनेस सेंटर, फिजियोथैरेपी सेंटर, योगा सेंटर और न्यूट्रीशनल सेंटर का निर्माण किया गया है.
कई सुविधाओं से लैस होगा दिव्यांग स्टेडियम: यह दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 140 एक करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ है. इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए काफी सुविधाएं मिलेंगी. जिसमें तीन बैडमिंटन कोर्ट, 4-4 फेसिंग व टेबल टेनिस कोर्ट और 1-1 सिटिंग वॉलीबॉल, व्हीलचेयर बॉस्केटबॉल, व्हीलचेयर रग्बी सहित तमाम सुविधाएं दिव्यांगों के लिए मिलने वाली है.
6 हजार व्यक्तियों के बैठक क्षमता का स्पेक्टेटर स्टैंड बना: इसके साथ ही आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुविधाओं के रूप में एथलेटिक्स के लिए 400 मीटर की 8 लाइन का स्टैंडर्ड ट्रैक सहित सभी तरह की इवेंट के लिए 10 लाइन का 100 मीटर चौड़ा स्ट्रेट ट्रैक का निर्माण भी किया गया है. इसके अलावा दो टेनिस कोर्ट फुटबॉल के लिए कोर्ट और लगभग 6000 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाला स्पेक्टेटर स्टैंड बनाया गया है.