नई दिल्ली: कनाडा के मरखम स्थित सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह प्रतिमा भारत-कनाडा संबंधों का प्रतीक रहेगी.
मोदी ने भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रवासी भारतीयों द्वारा एक महान पहल के रूप में प्रतिमा का अनावरण किए जाने संबंधी कदम का स्वागत किया. मोदी ने कहा कि भारत वो शीर्ष चिंतन है- जो वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है. उन्होंने कहा कि भारत दूसरे के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपने साथ संपूर्ण मानवता के और पूरी दुनिया के कल्याण की कामना करता है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की सोमवार से वर्ष की पहली विदेश यात्रा, तीन देशों का करेंगे दौरा
उन्होंने कहा कि सतत विकास और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भारत की आवाज संपूर्ण मानवता का प्रतिनिधित्व करती है. मोदी ने कहा कि हमारा कड़ा परिश्रम केवल हमारे लिए नहीं है. संपूर्ण मानवता का कल्याण भारत की प्रगति से जुड़ा है.