भोपाल। कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ रबीन्द्र सचदेवा ने एयर कनाडा के बायकॉट का कैंपेन शुरु किया है. सचदेवा ने अपनी संस्था इमेज इंडिया के जरिए ये कैम्पेन शुरु किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि "कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में जो माहौल है, उसमें जरुरी है कि भारतीयों की आवाज भी दर्ज होनी चाहिए. सचदेवा का कहना है कि सरकार जो प्रयास कर रही है वो अपनी जगह है, लेकिन जनता की भी जवाबदारी है, पब्लिक डिप्लौमैसी जताए. भले ये कैम्पेन कुछ समय के लिए हो, लेकिन जनता को इसमें एकजुट होकर बढ़ना चाहिए."
एयर कनाडा का बायकॉट हो: अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार और नार्थ कोरिया साऊथ कोरिया के बीच चल रही शांति वार्ता समूह के सदस्य रबीन्द्र सचदेवा इसे अभियान की शक्ल में आगे बढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार जो प्रयास अपनी ओर से कर रही है. वो अपनी जगह है. लेकिन जनता की भागीदारी भी जरुरी है. ये एक पब्लिक कैम्पेन है. अगर भारत की जनता भी इस अभियान में शामिल होती है, एयर कानाडा का बायकॉट करती है तो इसका भी एक संदेश जाएगा. भले ये कुछ समय के लिए ही हो लेकिन ये संदेश जाना चाहिए."
भारत कनाडा के बीच तनाव कम करने के प्रयास हों: रबीन्द्र सचदेवा का कहना है कि "मैं ये समझता हूं कि कनाडा और भारत के बीच तनाव बढ़ा है. इसमें डिप्लोमैसी के द्वारा इस टेंशन को कम किया जाना चाहिए. इसमें अमरीका और इंग्लैंड भी रोल प्ले कर सकते हैं. हालांकि तय कनाडा और भारत को करना है लेकिन इस तनाव को कम करने के प्रयास बहुत जल्दी किए जाने चाहिए."
यहां पढ़ें... |
क्यों बढ़ा भारत कनाडा के बीच तनाव: असल में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ा. असल में इस मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद ये तनाव बढ़ा है. जिसमें उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के मामले में भारत सरकार पर संदेह जताया था. इसके बाद भारत ने भी इस मामले में कड़ाई दिखाई और कहा कि कनाडा आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुका है. इस घटना के बाद कनाडा ने भारतीय राजनायिक को कनाडा छोड़ देने का आदेश दिया. जब ऐसा हुआ तो भारत ने भी कनाडा के राजनायिक को अपने देश लौट जाने का आदेश दे दिया.