ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह ने कंबोडिया में पहली भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक की अध्यक्षता की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम) प्लस और पहली भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए कंबोडिया गए हैं.

भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक
भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को कंबोडिया के सियेम रीप में पहली भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक में शामिल हुए. राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इससे पहले राजनाथ ने कंबोडिया के रक्षा मंत्री जनरल समदेक पिचे सेना टीईए बान से सियेम रीप में मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं. सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम) प्लस और पहली भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए कंबोडिया गए हैं.

  • The maiden India-ASEAN Defence Ministers Meeting was held today at Siem Riep, Cambodia to commemorate the 30th Anniversary of India-ASEAN relations in 2022, which has also been designated as ‘ASEAN-India Friendship Year’: Defence Min Rajnath Singh pic.twitter.com/NloQtHxJbe

    — ANI (@ANI) November 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजनाथ सिंह भारत-आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक की सह-अध्यक्षता करने और नौवें एडीएमएम प्लस में शामिल होने के लिए सोमवार को सियेम रीप पहुंचे थे. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, 'कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जनरल सामदेक पिचे सेना टीईए बान से आज सियेम रीप में मुलाकात के दौरान भारत-कंबोडिया के रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में इजाफे की अपार संभावनाएं हैं.'

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अन्य देशों के नेताओं के साथ अपनी बैठकों की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं. सिंह ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ सियेम रीप, कंबोडिया में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने तथा सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई.' उन्होंने लिखा, 'सियेम रीप में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन के साथ मिलकर खुश हूं.' सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'न्यूजीलैंड के रक्षा मंत्री पीनी हेनारे के साथ अच्छी बातचीत हुई.'

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'कंबोडिया पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह ने कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जनरल टीईए बान के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों मंत्रियों ने गर्मजोशी से मुलाकात की और भारत एवं कंबोडिया के बीच साझा समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों का ज़िक्र किया.' विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कंबोडिया में एक प्राचीन मंदिर परिसर अंगकोरवाट को दोनों देशों के बीच लंबे समय तक चलने वाले संबंधों का प्रतीक माना.

मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री ने 2022 में आसियान और एडीएमएम प्लस की सफल अध्यक्षता के लिए कंबोडिया को बधाई दी. बयान के अनुसार सिंह और जनरल टीईए बान ने रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसरों पर चर्चा की. कंबोडिया बुधवार को एडीएमएम प्लस बैठक के अध्यक्ष के तौर पर 9वीं वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा तथा रक्षा मंत्री इस फोरम को संबोधित करेंगे. यात्रा के दौरान वह कंबोडिया के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. (पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को कंबोडिया के सियेम रीप में पहली भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक में शामिल हुए. राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इससे पहले राजनाथ ने कंबोडिया के रक्षा मंत्री जनरल समदेक पिचे सेना टीईए बान से सियेम रीप में मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं. सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम) प्लस और पहली भारत-आसियान रक्षा मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए कंबोडिया गए हैं.

  • The maiden India-ASEAN Defence Ministers Meeting was held today at Siem Riep, Cambodia to commemorate the 30th Anniversary of India-ASEAN relations in 2022, which has also been designated as ‘ASEAN-India Friendship Year’: Defence Min Rajnath Singh pic.twitter.com/NloQtHxJbe

    — ANI (@ANI) November 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजनाथ सिंह भारत-आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक की सह-अध्यक्षता करने और नौवें एडीएमएम प्लस में शामिल होने के लिए सोमवार को सियेम रीप पहुंचे थे. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, 'कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जनरल सामदेक पिचे सेना टीईए बान से आज सियेम रीप में मुलाकात के दौरान भारत-कंबोडिया के रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में इजाफे की अपार संभावनाएं हैं.'

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अन्य देशों के नेताओं के साथ अपनी बैठकों की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं. सिंह ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ सियेम रीप, कंबोडिया में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने तथा सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई.' उन्होंने लिखा, 'सियेम रीप में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन के साथ मिलकर खुश हूं.' सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'न्यूजीलैंड के रक्षा मंत्री पीनी हेनारे के साथ अच्छी बातचीत हुई.'

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'कंबोडिया पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह ने कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जनरल टीईए बान के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों मंत्रियों ने गर्मजोशी से मुलाकात की और भारत एवं कंबोडिया के बीच साझा समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों का ज़िक्र किया.' विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कंबोडिया में एक प्राचीन मंदिर परिसर अंगकोरवाट को दोनों देशों के बीच लंबे समय तक चलने वाले संबंधों का प्रतीक माना.

मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री ने 2022 में आसियान और एडीएमएम प्लस की सफल अध्यक्षता के लिए कंबोडिया को बधाई दी. बयान के अनुसार सिंह और जनरल टीईए बान ने रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसरों पर चर्चा की. कंबोडिया बुधवार को एडीएमएम प्लस बैठक के अध्यक्ष के तौर पर 9वीं वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा तथा रक्षा मंत्री इस फोरम को संबोधित करेंगे. यात्रा के दौरान वह कंबोडिया के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.