ETV Bharat / bharat

Income tax raid: यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, टैक्स में हेरफेर का आरोप - यथार्थ ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड

Income tax raid on Yatharth Hospital Group of Noida: नोएडा के बड़े अस्पताल यथार्थ ग्रुप के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह छापेमारी की. रेड का आधार टैक्स में हेरफेर और अनएकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत है.

d
d
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 4:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बड़े अस्पतालों में शुमार यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने रेड मारी. इसमें दिल्ली इनकम टैक्स यूनिट और नोएडा यूनिट के अफसर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया है. टैक्स में हेरफेर और अनएकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई है.

एक साथ शुरू हुआ सर्च: सुबह करीब साढ़े सात बजे नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा कई अन्य ठिकानों पर एक साथ टीम ने सर्च शुरू किया. विभाग के अनुसार, सर्च लंबा चल सकता है. दो से तीन दिनों तक विभाग दस्तावेजों को खंगाल सकता है. यथार्थ अस्पताल नोएडा एक्सटेंशन, सेक्टर 110, ग्रेटर नोएडा सहित दर्जनभर से अधिक जगहों पर है. साथ ही ग्रुप के कई अन्य ऑफिस भी अलग-अलग सेक्टर में बने हैं. इन सारे जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.

इसके अलावा इनके रीजनल ऑफिस और एडमिन से जुड़े लोगों के यहां भी सर्च जारी है. वहां से दस्तावेजों और इनपुट के आधार पर सवाल जवाब किए जा रहे हैं. अस्पताल की इनडोर और आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं है. बता दें दिल्ली यूनिट की कई टीम इस सर्च को कंडक्ट कर रही है. ओपीडी और बाकी इलाज से जुड़े विभागों को इससे दूर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Ex-navy personnel Case: जिंदा पति को मृत बताकर पेंशन व बाकी सुविधाएं लेने वाली पत्नी फरार, पुलिस की कई टीमें कर रहीं तलाश

लगातार विभाग कर रहा छापेमारी: इनकम टैक्स विभाग ने इससे पूर्व मेट्रो अस्पताल और निवो अस्पताल में छापेमारी की थी. छापेमारी में काफी कमियां पाई गई थी. इसी कड़ी में टैक्स की चोरी की शिकायत के आधार पर गुरुवार को यथार्थ समूह पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! नाबालिग के साथ पिता ने की हैवानियत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बड़े अस्पतालों में शुमार यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने रेड मारी. इसमें दिल्ली इनकम टैक्स यूनिट और नोएडा यूनिट के अफसर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया है. टैक्स में हेरफेर और अनएकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई है.

एक साथ शुरू हुआ सर्च: सुबह करीब साढ़े सात बजे नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा कई अन्य ठिकानों पर एक साथ टीम ने सर्च शुरू किया. विभाग के अनुसार, सर्च लंबा चल सकता है. दो से तीन दिनों तक विभाग दस्तावेजों को खंगाल सकता है. यथार्थ अस्पताल नोएडा एक्सटेंशन, सेक्टर 110, ग्रेटर नोएडा सहित दर्जनभर से अधिक जगहों पर है. साथ ही ग्रुप के कई अन्य ऑफिस भी अलग-अलग सेक्टर में बने हैं. इन सारे जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.

इसके अलावा इनके रीजनल ऑफिस और एडमिन से जुड़े लोगों के यहां भी सर्च जारी है. वहां से दस्तावेजों और इनपुट के आधार पर सवाल जवाब किए जा रहे हैं. अस्पताल की इनडोर और आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं है. बता दें दिल्ली यूनिट की कई टीम इस सर्च को कंडक्ट कर रही है. ओपीडी और बाकी इलाज से जुड़े विभागों को इससे दूर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Ex-navy personnel Case: जिंदा पति को मृत बताकर पेंशन व बाकी सुविधाएं लेने वाली पत्नी फरार, पुलिस की कई टीमें कर रहीं तलाश

लगातार विभाग कर रहा छापेमारी: इनकम टैक्स विभाग ने इससे पूर्व मेट्रो अस्पताल और निवो अस्पताल में छापेमारी की थी. छापेमारी में काफी कमियां पाई गई थी. इसी कड़ी में टैक्स की चोरी की शिकायत के आधार पर गुरुवार को यथार्थ समूह पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! नाबालिग के साथ पिता ने की हैवानियत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 19, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.