चेन्नई : तमिलनाडु में 'जीसस कॉल्स' के नाम से ईसाई मिशनरी चलाने वाले पॉल दिनाकरन के 28 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आयकर अधिकारियों ने कर चोरी की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की है.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पॉल दिनाकरन के चेन्नई पैरी कॉर्नर, अड्यार और कोयंबटूर के पास स्थित करुण्य विश्वविद्यालय सहित कई स्थानों पर छापेमारी जारी है. इस छापेमारी में 300 से अधिक अधिकारी शामिल हैं.
पढ़ें: चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 36.52 लाख का सोना
बता दें, आयकर विभाग को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि इस संगठन को कई जगहों से धनराशि मिल रही थी, लेकिन पॉल दिनाकरन टैक्स जमा नहीं कर रहे थे.