ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में है 'नमो मंदिर', पीएम मोदी की होती है पूजा

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:10 AM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में एक ऐसा नमो मंदिर है, जहां प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति की स्थापित है. पीएम मोदी की मूर्ती के कारण यह मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है. 2022 विधानसभा चुनाव के लिए आजकल यहां मंदिर के पुजारी रोज महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनाने की प्रार्थना कर रहे हैं.

pm modi temple kaushambi
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में 'नमो मंदिर'

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election 2022) के लिए गहमागहमी शुरू हो गई है और हर रोज चुनाव को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी ही खबर है प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी से जहां एक मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति की स्थापित है. यहां के 'नमो मंदिर' (pm modi temple in kaushambi)के पुजारी रोज महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनाने की प्रार्थना करते हैं. उनका मानना है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति रूप में स्थापना कर भगवान शिव की उपासना व प्रार्थना करने से सूबे में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने इस मूर्ति की स्थापना साल 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर की थी.

Prime Minister Narendra Modi temple
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर

कौशांबी का यह अनोखा मंदिर, यहां की चायल विधानसभा के ग्राम भगवानपुर में स्थित है. इस गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है जहां के पुजारी ब्रजेन्द्र नारायण मिश्र उर्फ भगवानपुरी ने 21 जनवरी, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति स्थापित की थी. इस मूर्ति की स्थापना के पीछे उनका मकसद था कि नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनें. उनकी मानें तो मूर्ति की स्थापना के बाद लगातार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती आ रही है. बृजेंद्र नारायण मिश्र उर्फ भगवानपुरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति स्थापित की थी क्योंकि वह पूजा-अर्चना कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते थे.

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में 'नमो मंदिर'

उनका मानना है कि भगवान शिव के पूजन से ही 2014 और 2019 में देश में प्रधानमंत्री मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. और तो और, 2017 में उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. इस बार फिर 2022 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए लगातार पूजा-अर्चना किया रहा है. पुजारी ने बताया कि उनका संकल्प है कि यहां खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और तभी वे इस संकल्प और पूजा-अर्चन का समापन करेंगे.

यह भी पढ़ें-UP Elections 2022: अमित शाह आज अलीगढ़ और बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election 2022) के लिए गहमागहमी शुरू हो गई है और हर रोज चुनाव को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी ही खबर है प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी से जहां एक मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति की स्थापित है. यहां के 'नमो मंदिर' (pm modi temple in kaushambi)के पुजारी रोज महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनाने की प्रार्थना करते हैं. उनका मानना है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति रूप में स्थापना कर भगवान शिव की उपासना व प्रार्थना करने से सूबे में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने इस मूर्ति की स्थापना साल 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर की थी.

Prime Minister Narendra Modi temple
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर

कौशांबी का यह अनोखा मंदिर, यहां की चायल विधानसभा के ग्राम भगवानपुर में स्थित है. इस गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है जहां के पुजारी ब्रजेन्द्र नारायण मिश्र उर्फ भगवानपुरी ने 21 जनवरी, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति स्थापित की थी. इस मूर्ति की स्थापना के पीछे उनका मकसद था कि नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनें. उनकी मानें तो मूर्ति की स्थापना के बाद लगातार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती आ रही है. बृजेंद्र नारायण मिश्र उर्फ भगवानपुरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति स्थापित की थी क्योंकि वह पूजा-अर्चना कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते थे.

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में 'नमो मंदिर'

उनका मानना है कि भगवान शिव के पूजन से ही 2014 और 2019 में देश में प्रधानमंत्री मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. और तो और, 2017 में उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. इस बार फिर 2022 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए लगातार पूजा-अर्चना किया रहा है. पुजारी ने बताया कि उनका संकल्प है कि यहां खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और तभी वे इस संकल्प और पूजा-अर्चन का समापन करेंगे.

यह भी पढ़ें-UP Elections 2022: अमित शाह आज अलीगढ़ और बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.