महाराष्ट्र: पिस्तौल लेकर बंगले में घुसा लुटेरा, मंत्री ने रंगे हाथों पकड़ा - मालेगांव
घटना मालेगांव कलेक्टर पट्टा क्षेत्र की है जहां महाराष्ट्र के पालक मंत्री दादा भूसे ने डकैती करने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर बंगले में घुसे लुटेरे को बहादुरी से पकड़ लिया.
नासिक : महाराष्ट्र के पालक मंत्री दादा भूसे ने डकैती करने के लिए हाथ में पिस्तौल लेकर बंगले में घुसे लुटेरे को बहादुरी से पकड़ लिया. घटना मालेगांव कलेक्टर पट्टा क्षेत्र की है. पालक मंत्री दादा भुसे के साहस के चलते आरोपी किसी वारदात को अंजाम नहीं दे पाया. आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दोपहर करीब तीन बजे एक चोर हाथ में पिस्तौल लेकर दोषी के बंगले में घुसकर भारी मात्रा में जेवरात, नकदी लूट कर घर की महिलाओं को पिस्टल से धमकाकर जेवर की मांग की.
पढ़ें: नाबालिग बच्ची को आइटम कहना पड़ा भारी, कोर्ट ने सिखाया ये सबक
अचानक हुई घटना से महिलाओं में दहशत फैल गई और वे चिल्लाने लगीं. उनकी आवाज सुनकर कुछ लोग जमा हो गए. दादा भुसे को घटना की जानकारी लगते ही वे सीधे बंगले पर पहुंचे और चोर से सरेंडर करने की अपील की. करीब दो घंटे के बाद छिपे हुए चोर ने सरेंडर कर दिया. जिसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया.
-
नाशिक (मालेगाव) : हातात पिस्तूल घेऊन दरोडेखोर बंगल्यात घुसला; पालकमंत्री दादा भुसेंनी केलं मोठ धाडस, थरारक घटना... pic.twitter.com/nUau7ucC3J
— Prashant Patil (@Prashant_P95) October 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नाशिक (मालेगाव) : हातात पिस्तूल घेऊन दरोडेखोर बंगल्यात घुसला; पालकमंत्री दादा भुसेंनी केलं मोठ धाडस, थरारक घटना... pic.twitter.com/nUau7ucC3J
— Prashant Patil (@Prashant_P95) October 24, 2022नाशिक (मालेगाव) : हातात पिस्तूल घेऊन दरोडेखोर बंगल्यात घुसला; पालकमंत्री दादा भुसेंनी केलं मोठ धाडस, थरारक घटना... pic.twitter.com/nUau7ucC3J
— Prashant Patil (@Prashant_P95) October 24, 2022