ETV Bharat / bharat

Punjab News: मुख्यमंत्री आवास के सामने पुलिस ने किया शिक्षकों पर लाठीचार्ज - मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन

मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे शिक्षकों की जमकर पिटाई की गई है. प्रदर्शनकारी अपनी जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:20 PM IST

संगरूर: 8736 अस्थायी अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर संगरूर में भगवंत मान के घर के सामने पहुंचे, जिसके बाद जब शिक्षकों ने भगवंत मान का घर घेरना चाहा तो पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच शिक्षकों के साथ मारपीट की गई और साथ ही कई लोगों के सिर से पगड़ी भी उतार दी गई. यहां महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.

हाथापाई के बाद हंगामा: पुलिस और अध्यापकों के साथ हुई मारपीट के बाद मामला काफी गरमा गया है. इसके साथ ही आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुलिस ने कितनी बेरहमी से प्रदर्शनकारियों को पीटा और खदेड़ा है.

प्रदर्शनकारी अध्यापकों ने कहा कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री और केजरीवाल खुद मोहाली धरने पर आए थे और कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा, लेकिन सरकार बने एक साल हो गया, लेकिन किसी ने हमारी तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस ने हमें धक्का दिया और हमें अपमानित किया गया. अस्थायी अध्यापकों ने रोते हुए बताया कि इस वेतन से उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे पीछे नहीं हटेंगे.

मालूम हो कि अस्थायी अध्यापक अपने आप परमानेंट करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना है कि सरकार ने उनसे वादा किया है कि वह अस्थायी अध्यापकों को स्थायी करेंगे और जब तक हमको परमानेंट नहीं किया जाएगा तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:

संगरूर: 8736 अस्थायी अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर संगरूर में भगवंत मान के घर के सामने पहुंचे, जिसके बाद जब शिक्षकों ने भगवंत मान का घर घेरना चाहा तो पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच शिक्षकों के साथ मारपीट की गई और साथ ही कई लोगों के सिर से पगड़ी भी उतार दी गई. यहां महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.

हाथापाई के बाद हंगामा: पुलिस और अध्यापकों के साथ हुई मारपीट के बाद मामला काफी गरमा गया है. इसके साथ ही आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुलिस ने कितनी बेरहमी से प्रदर्शनकारियों को पीटा और खदेड़ा है.

प्रदर्शनकारी अध्यापकों ने कहा कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री और केजरीवाल खुद मोहाली धरने पर आए थे और कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा, लेकिन सरकार बने एक साल हो गया, लेकिन किसी ने हमारी तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस ने हमें धक्का दिया और हमें अपमानित किया गया. अस्थायी अध्यापकों ने रोते हुए बताया कि इस वेतन से उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे पीछे नहीं हटेंगे.

मालूम हो कि अस्थायी अध्यापक अपने आप परमानेंट करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना है कि सरकार ने उनसे वादा किया है कि वह अस्थायी अध्यापकों को स्थायी करेंगे और जब तक हमको परमानेंट नहीं किया जाएगा तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.