नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाए जाने के बाद देश में ब्लू कॉलर (शारीरिक श्रम करने वाले कर्मचारी) नौकरियों में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि अब खाद्य एवं किराना सामान समेत आपूर्ति (डिलिवरी) खंड की अगुवाई में इन नौकरियों में तेज सुधार देखने को मिल रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक नौकरियों से संबंधित सेवाएं देने वाली स्टार्टअप कंपनी वाहन के अनुसार, खाद्य एवं किराना डिलिवरी खंड में ब्लू कॉलर नौकरियों की मांग कोविड-19 से पहले के स्तर के 100 प्रतिशत पर वापस आ चुकी हैं. डिलिवरी खंड अब हर महीने ढाई से तीन लाख नौकरियां उत्पन्न कर रहा है.
कंपनी ने अपने एप से जमा किए गए आंकड़ों के आधार पर कहा कि डिलिवरी खंड के अलावा विनिर्माण, सहायक गतिविधियों और बीपीओ क्षेत्र में भी नौकरियों की मांग आ रही है.
पढ़ें - बगावत ने छीन लिया कांग्रेस का बढ़ता कुनबा, नेताओं के अभाव में हाथ 'अनाथ'!
वाहन के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी माधव कृष्ण ने इस बारे में कहा, 'लॉकडाउन के दौरान ब्लू कॉलर नौकरियों की मांग में जो गिरावट आई थी, अब डिलिवरी खंड की अगुवाई में उसमें तेज सुधार देखने को मिल रहा है.'