ETV Bharat / bharat

देहरादून में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं बच्चों में दिख रहा खास उत्साह

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri in dehradun बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शात्री के लिए दिव्य दरबार सज चुका है. हजारों श्रद्धालु दिव्य दरबार में पहुंच चुके हैं. बड़े तो बड़े, बच्चे भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे हैं. ईटीवी भारत संवाददात रोहित सोनी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में पहुंचे लोगों से बात की. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri
धीरेंद्र शास्त्री समाचार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 3:24 PM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ा जन सैलाब

देहरादून (उत्तराखंड): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का दरबार सज चुका है. देहरादून के परेड ग्राउंड में धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्टेज तैयार किया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी पुख्ता इतजाम किए गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री का उत्तराखंड में पहली बार दिव्य दरबार लग रहा है. इसको लेकर जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि सुबह 10 बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. वर्तमान स्थिति यह है कि ग्राउंड में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है.

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़: धीरेंद्र शास्त्री के तय कार्यक्रम के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में जायेंगे. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में पहुचेंगे. रात 11 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे. इसके बाद निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. साथ ही अगले दिन यानी 5 नवंबर को शास्त्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएंगे. बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद बागेश्वर धाम बाबा मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जायेंगे.

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में गूंज रहे भजन: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में शामिल हो रही जनता काफी उत्साहित नजर आ रही है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि जब से उन्हें पता चला कि धीरेंद्र शास्त्री का देहरादून में दरबार लगने जा रहा है, तब से ही वह इस दरबार में आने के लिए उत्साहित थे. लिहाजा अब वह दरबार में पहुंच चुके हैं. यही नहीं, कुछ बच्चे, हनुमान बनकर भी दरबार में पहुंचे हुए हैं. महिलाएं दरबार में बैठकर न सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री का इंतजार कर रही हैं, बल्कि भजन कीर्तन भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में धीरेंद्र शात्री के दिव्य दरबार का लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार, ऐसे स्वागत करेगा नगर निगम

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ा जन सैलाब

देहरादून (उत्तराखंड): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का दरबार सज चुका है. देहरादून के परेड ग्राउंड में धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्टेज तैयार किया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी पुख्ता इतजाम किए गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री का उत्तराखंड में पहली बार दिव्य दरबार लग रहा है. इसको लेकर जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि सुबह 10 बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. वर्तमान स्थिति यह है कि ग्राउंड में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है.

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़: धीरेंद्र शास्त्री के तय कार्यक्रम के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में जायेंगे. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में पहुचेंगे. रात 11 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे. इसके बाद निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. साथ ही अगले दिन यानी 5 नवंबर को शास्त्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएंगे. बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद बागेश्वर धाम बाबा मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जायेंगे.

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में गूंज रहे भजन: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में शामिल हो रही जनता काफी उत्साहित नजर आ रही है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि जब से उन्हें पता चला कि धीरेंद्र शास्त्री का देहरादून में दरबार लगने जा रहा है, तब से ही वह इस दरबार में आने के लिए उत्साहित थे. लिहाजा अब वह दरबार में पहुंच चुके हैं. यही नहीं, कुछ बच्चे, हनुमान बनकर भी दरबार में पहुंचे हुए हैं. महिलाएं दरबार में बैठकर न सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री का इंतजार कर रही हैं, बल्कि भजन कीर्तन भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में धीरेंद्र शात्री के दिव्य दरबार का लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार, ऐसे स्वागत करेगा नगर निगम

Last Updated : Nov 4, 2023, 3:24 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.