ETV Bharat / bharat

IIT मद्रास ऑनलाइन माध्यम से सारंग के 27वें संस्करण का आयोजन करेगा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव छह जनवरी से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

IITM
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:40 PM IST

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के 27वें संस्करण का आयोजन छह जनवरी से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सारंग (Saarang) दक्षिण के सांस्कृतिक परिदृश्य को दर्शाने वाला एक कार्यक्रम है. लगभग 800 विद्यार्थियों की एक टीम लगभग एक साल से मुख्य कार्यक्रम से पहले विभिन्न आयोजनों पर काम कर रही है.

विद्यार्थियों द्वारा संचालित यह महोत्सव छह जनवरी से आठ जनवरी तक 'लोर्स एंड लेगेसिज' विषय के तहत आयोजित किया जाएगा. आईआईटी मद्रास के निदेशक प्राध्यापक भास्कर रामामूर्ति ने कहा, 'इस असामान्य समय के कारण, यह लगातार दूसरा साल है जब हमारे विद्यार्थी सांस्कृतिक और तकनीकी दोनों तरह के उत्सवों का आयोजन ऑनलाइन कर रहे हैं. पिछले साल के अनुभव से, विद्यार्थियों ने दिखाया है कि नये परिप्रेक्ष्य का यह मतलब नहीं है कि अब आपके उत्सव में भावनाओं, भागीदारी या गुणवत्ता की कमी आ जाएगी.'

पढ़ें- आईआईटी मद्रास के इंजीनियर सॉफ्टवेयर से चिन्हित करेंगे 'एक्सीडेंट प्वाइंट'

कुछ कार्यक्रम जिनकी योजना बनाई गई है उनमें 'इंडी नाइट', '51 घंटे लघु फिल्म निर्माण' और 'एनीमे उत्सव' शामिल हैं. आईआईटी-मद्रास के डीन (विद्यार्थी) प्रोफेसर नीलेश वासा ने कहा कि इस साल, विद्यार्थियों ने सभी छात्र प्रतिभागियों और दर्शकों को एक अद्भुत एवं यादगार अनुभव देने के लिए सारंग का ऑनलाइन संस्करण विकसित किया है.

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के 27वें संस्करण का आयोजन छह जनवरी से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सारंग (Saarang) दक्षिण के सांस्कृतिक परिदृश्य को दर्शाने वाला एक कार्यक्रम है. लगभग 800 विद्यार्थियों की एक टीम लगभग एक साल से मुख्य कार्यक्रम से पहले विभिन्न आयोजनों पर काम कर रही है.

विद्यार्थियों द्वारा संचालित यह महोत्सव छह जनवरी से आठ जनवरी तक 'लोर्स एंड लेगेसिज' विषय के तहत आयोजित किया जाएगा. आईआईटी मद्रास के निदेशक प्राध्यापक भास्कर रामामूर्ति ने कहा, 'इस असामान्य समय के कारण, यह लगातार दूसरा साल है जब हमारे विद्यार्थी सांस्कृतिक और तकनीकी दोनों तरह के उत्सवों का आयोजन ऑनलाइन कर रहे हैं. पिछले साल के अनुभव से, विद्यार्थियों ने दिखाया है कि नये परिप्रेक्ष्य का यह मतलब नहीं है कि अब आपके उत्सव में भावनाओं, भागीदारी या गुणवत्ता की कमी आ जाएगी.'

पढ़ें- आईआईटी मद्रास के इंजीनियर सॉफ्टवेयर से चिन्हित करेंगे 'एक्सीडेंट प्वाइंट'

कुछ कार्यक्रम जिनकी योजना बनाई गई है उनमें 'इंडी नाइट', '51 घंटे लघु फिल्म निर्माण' और 'एनीमे उत्सव' शामिल हैं. आईआईटी-मद्रास के डीन (विद्यार्थी) प्रोफेसर नीलेश वासा ने कहा कि इस साल, विद्यार्थियों ने सभी छात्र प्रतिभागियों और दर्शकों को एक अद्भुत एवं यादगार अनुभव देने के लिए सारंग का ऑनलाइन संस्करण विकसित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.