ETV Bharat / bharat

आईआईटी-हैदराबाद के छात्र ने आत्महत्या की, राजस्थान का रहने वाला था

आईआईटी हैदराबाद में पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. वह कॉलेज के पास एक लॉज में रह रहा था. वह बीटेक कर चुका था.

IIT Hyderabad
आईआईटी हैदराबाद
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 7:20 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एक छात्र ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक छात्र संस्थान के पास स्थित एक लॉज में रह रहा था. वह बुधवार को तड़के लॉज की छत पर गया और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह आईआईटी-हैदराबाद से बीटेक कर चुका था.

पुलिस ने कहा कि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला 23 वर्षीय बीटेक का छात्र, आईआईटी-हैदराबाद के पास संगारेड्डी शहर के एक लॉज में रह रहा था. छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस छात्र के अभिभावकों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.

घटना के सिलसिले में आपराधिक दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में 31 अगस्त को आईआईटी-हैदराबाद में ही एमटेक के 25 वर्षीय एक छात्र ने अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें : हैदराबाद में विंटेज कार शो का आयोजन, देखें वीडियो

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एक छात्र ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक छात्र संस्थान के पास स्थित एक लॉज में रह रहा था. वह बुधवार को तड़के लॉज की छत पर गया और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह आईआईटी-हैदराबाद से बीटेक कर चुका था.

पुलिस ने कहा कि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला 23 वर्षीय बीटेक का छात्र, आईआईटी-हैदराबाद के पास संगारेड्डी शहर के एक लॉज में रह रहा था. छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस छात्र के अभिभावकों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.

घटना के सिलसिले में आपराधिक दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में 31 अगस्त को आईआईटी-हैदराबाद में ही एमटेक के 25 वर्षीय एक छात्र ने अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें : हैदराबाद में विंटेज कार शो का आयोजन, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.