ETV Bharat / bharat

IIT गुवाहाटी को रिसर्च में मिला विश्व स्तर पर 41वां स्थान - विश्व स्तर पर 41वां स्थान

कोविड-19 संकट के बीच IIT गुवाहाटी राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. गुवाहाटी IIT को शोध में दुनिया में 41वां स्थान मिला है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

IIT गुवाहाटी
IIT गुवाहाटी
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 2:16 PM IST

गुवाहाटी : IIT गुवाहाटी ने राज्य और देश के लिए ख्याति अर्जित की है, क्योंकि इन्होंने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 (QS World University Rankings 2021) की 'अनुसंधान उद्धरण प्रति संकाय' श्रेणी में विश्व स्तर पर 41वां रैंक हासिल किया है. इस वृद्धि का मुख्य कारण 'प्रति संकाय उद्धरण' श्रेणी में मजबूत सुधार है.

IIT गुवाहाटी को विश्व स्तर पर 41वां रैंक हासिल

पढ़ें- अरब-भारत ऊर्जा मंच के पहले संस्करण में ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर हुई चर्चा

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में आईआईटी गुवाहाटी संयुक्त रूप से 395वें नंबर पर हैं. गौरतलब है कि इससे पहले आईआईटी गुवाहाटी ने दुनिया में 470वां स्थान हासिल किया था.

गुवाहाटी : IIT गुवाहाटी ने राज्य और देश के लिए ख्याति अर्जित की है, क्योंकि इन्होंने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 (QS World University Rankings 2021) की 'अनुसंधान उद्धरण प्रति संकाय' श्रेणी में विश्व स्तर पर 41वां रैंक हासिल किया है. इस वृद्धि का मुख्य कारण 'प्रति संकाय उद्धरण' श्रेणी में मजबूत सुधार है.

IIT गुवाहाटी को विश्व स्तर पर 41वां रैंक हासिल

पढ़ें- अरब-भारत ऊर्जा मंच के पहले संस्करण में ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर हुई चर्चा

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में आईआईटी गुवाहाटी संयुक्त रूप से 395वें नंबर पर हैं. गौरतलब है कि इससे पहले आईआईटी गुवाहाटी ने दुनिया में 470वां स्थान हासिल किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.