मुंबई : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो लीक मामले के बाद अब आईआईटी बॉम्बे संस्थान से ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है. संस्थान की कैंटीन में काम करने वाले 22 साल के एक शख्स को छात्राओं के हॉस्टल के वॉशरूम में झांककर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप मेंं पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छात्राओं ने कर्मचारी के ऊपर आरोप लगाया है कि वह लड़कियों का वीडियो भी बना रहा था. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में अभी जांच जारी है.
पुलिस के मुताबिक, यह मामला रविवार की रात सामने आया. एक छात्रा ने किसी को खिड़की से गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में झांकते देखा. इसके बाद उसने शोर मचाकर सबको इसकी जानकारी दी. वहीं, आईआईटी बॉम्बे ने इस मामले में बयान जारी किया है. इन-हाउस मैगजीन में जारी इस बयान के मुताबिक मामला हॉस्टल-10 का है. यहां की कैंटीन रविवार को पेस्ट कंट्रोल वर्क के लिए बंद कर दी गई थी. लेकिन यहां काम करने वाले कर्मचारी रात में हॉस्टल परिसर में ही रुक गए थे.
बयान के मुताबिक हॉस्टल बिल्डिंग की कुछ विंग्स में बाथरूम की खिड़कियों पर प्लेटफॉर्म जैसा बना हुआ है. यह ग्राउंड फ्लोर से पाइपों से जुड़ा हुआ है. इन्हीं पाइपों का सहारा लेकर झांकने वाला खिड़की तक पहुंचा था. आईआईटी बॉम्बे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हॉस्टल-10 में रहने वालों की सतर्कता के चलते दोषी पकड़ा गया. इसके बाद उसे पोवाई पुलिस को सौंप दिया गया.