औरंगाबाद: बिहार के गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में बड़ी घटना सामने आई है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी के विस्फोट से एक किसान की मौत हो गई. घटना गया-औरंगाबाद के छकरबंधा और मदनपुर थाना के बीच के इलाके की बताई जा रही है. फिलहाल, गया और औरंगाबाद जिले की ओर से सुरक्षा बल अपने-अपने सीमावर्ती इलाके से इस घटना की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.
प्रेशर आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण: जानकारी के मुताबिक कईल मांझी नाम का किसान अपने मवेशियों को हांंकते हुए गया-औरंगाबाद के सीमांत इलाके में पहुंचा था. इसी बीच गया के छकरबंंदा थाना और औरंगाबाद के मदनपुर के सीमावर्ती इलाके से गुजरने के दौरान वह नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया. जमीन में प्लांट कर रखे गए प्रेशर आईईडी के चपेट में आते ही किसान के शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए. काफी देर तक उसका शव जंगल में ही पड़ा रहा.
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज: जब बहुत देर तक किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजते हुए मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी गया और औरंगाबाद की पुलिस को दी गई. दोनों जिलों की ओर से पुलिस नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी बम के संबंध में पड़ताल में जुटी है. वहीं नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
सुरक्षाबलों पर हमले की थी साजिश: नक्सली दो तरह के आईईडी प्लांट कर रहे हैं और सुरक्षाबलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की मंशा में जुटे हैं. अपने आधार वाले इलाके में नक्सली इस तरह के दर्जनों बमों को प्लांट कर रखे हैं. यही वजह है कि गलती से नक्सलियों का आईईडी प्लांट वाले इलाके में जाते ही ग्रामीण उसका शिकार बन जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. प्रेशर बम पैर पड़ते या किसी वस्तु से दबाव होते ही ब्लास्ट होता है, जबकि सामान्य तौर पर नक्सलियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले आईईडी बैटरी के माध्यम से तारों को सटाकर विस्फोट किए जाते हैं. सुरक्षाबलों पर घात लगाकर इसी आईईडी से हमला किया जाता है.
''गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में कईल मांझी नाम के व्यक्ति की मौत हुई है. प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आने से यह घटना हुई है. घटना में उस व्यक्ति के शरीर के चिथड़े उड़ गए. मामले को लेकर गया-औरंगाबाद जिले के सुरक्षाबलों द्वारा दोनों ओर से कार्रवाई की जा रही है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.''- मुकेश सांवरिया, एसपी अभियान, गया
पढ़ें: चंद सेकंड में जिंदगी का खेल खत्म! देखें, ये दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतक की पहचान 55 वर्षीय कईल मांझी के रूप में की गई है. यह तारचुआं गांव का रहने वाला था. जो गया और औरंगाबाद का ही सीमावर्ती इलाका है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं सुरक्षाबलों द्वारा शव के टुकड़ों को बरामद किया गया है.