ETV Bharat / bharat

वैक्सीन और चिकित्सा उपकरण में आगे बढ़ रहा भारतः ICMR महानिदेशक - इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च

चाहे वैक्सीन की बात हो या फिर चिकित्सा उपकरण की, भारत की स्थिति लगातार इन मामलों में मजबूत हो रही है. बड़ी संख्या में दवाओं पर ट्रॉयल चल रहा है (india is moving ahead in vaccines and medical equipment ).

india is moving ahead in vaccines and medical equipment
वैक्सीन और चिकित्सा उपकरण में आगे बढ़ रहा भारत ICMR महानिदेशक
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:50 AM IST

लखनऊः भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है (india is moving ahead in vaccines and medical equipment ). हम चाहे वैक्सीन की बात करें या फिर चिकित्सा उपकरण की, इन सभी मामलों में भारत की स्थिति मजबूत होती जा रही है. बड़ी संख्या में दवाओं पर ट्रॉयल चल रहा है. कोरोना वैक्सीन के निर्माण में तो भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. करीब 50 देशों को भारत कोरोना से बचाव की वैक्सीन दे रहा है. ये बाते इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक पद्यश्री डॉक्टर बलराम भार्गव ने कही.

वो शुक्रवार को केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग के 45वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि भारत हर मामलों में आत्मनिर्भर बन रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने केजीएमयू के लॉरी कॉर्डियोलॉजी विभाग से पढ़ाई की है. ये मेरे लिए गर्व की बात है. केजीएमयू कुलपति डॉक्टर बिपिन पुरी ने कहा कि कॉर्डियोलॉजी विभाग लगातार तरक्की कर रहा है. यूपी भर से यहां मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं.

अब तक विभाग देश-दुनिया को 200 डिग्रीधारी डॉक्टरों को दे चुका है. जल्द ही यहां नई बिल्डिंग शुरू होने जा रही है. जिससे लारी में बेड की संख्या तीन गुना हो जाएगी. करीब 96 बेड बढ़ेंगे. जिसमें 36 बेड आईसीयू के भी होंगे. इस कार्यक्रम में डॉक्टर अक्षय प्रधान, प्रतिकुलपति डॉक्टर विनीत शर्मा और मेडिसिन संकाय की डीन डॉक्टर उमा सिंह भी उपस्थित थीं.

उधर, इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. फैजुल्लागंज में आठ लोग तेज बुखार की चपेट में आ गए हैं. इनमें सात बच्चे शामिल हैं. बुखार-उल्टी बढ़ने पर एक बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाको में मच्छरों का प्रकोप है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से फागिंग-एंटीलार्वा के छिड़काव की मांग की गई है. अब तक कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- कोंकण का गूगल! पूरे विश्व में कोंकणी संस्कृति और गौरव फैलाते लांबे बंधु

फैजुल्लागंज जुड़वा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर समेत अन्य इलाकों में बुखार का प्रकोप है. यश नगर निवासी फरीद (27), मुमताज (8), विवेक (12), कविता (7), नेहा (8), राजबीर (12) व गाजीपुर बलराम में आजाद (9), कमल (14), रिंकू (7), नेहा (12) व प्रदीप (10) तेज बुखार से पीड़ित हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के मुताबिक मरीजों को जाड़ा लगकर तेज बुखार आ रहा है. दवा से भी मरीजों को राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि इलाकों में नालियां कूड़े से पटी हैं. गंदगी का अंबार है. सीवर लाइन चोक है. कई बार नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई. अब तक सुनवाई नहीं हो रही है. फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है. इससे समस्या लगातार गंभीर हो रही है.

लखनऊः भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है (india is moving ahead in vaccines and medical equipment ). हम चाहे वैक्सीन की बात करें या फिर चिकित्सा उपकरण की, इन सभी मामलों में भारत की स्थिति मजबूत होती जा रही है. बड़ी संख्या में दवाओं पर ट्रॉयल चल रहा है. कोरोना वैक्सीन के निर्माण में तो भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. करीब 50 देशों को भारत कोरोना से बचाव की वैक्सीन दे रहा है. ये बाते इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक पद्यश्री डॉक्टर बलराम भार्गव ने कही.

वो शुक्रवार को केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग के 45वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि भारत हर मामलों में आत्मनिर्भर बन रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने केजीएमयू के लॉरी कॉर्डियोलॉजी विभाग से पढ़ाई की है. ये मेरे लिए गर्व की बात है. केजीएमयू कुलपति डॉक्टर बिपिन पुरी ने कहा कि कॉर्डियोलॉजी विभाग लगातार तरक्की कर रहा है. यूपी भर से यहां मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं.

अब तक विभाग देश-दुनिया को 200 डिग्रीधारी डॉक्टरों को दे चुका है. जल्द ही यहां नई बिल्डिंग शुरू होने जा रही है. जिससे लारी में बेड की संख्या तीन गुना हो जाएगी. करीब 96 बेड बढ़ेंगे. जिसमें 36 बेड आईसीयू के भी होंगे. इस कार्यक्रम में डॉक्टर अक्षय प्रधान, प्रतिकुलपति डॉक्टर विनीत शर्मा और मेडिसिन संकाय की डीन डॉक्टर उमा सिंह भी उपस्थित थीं.

उधर, इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. फैजुल्लागंज में आठ लोग तेज बुखार की चपेट में आ गए हैं. इनमें सात बच्चे शामिल हैं. बुखार-उल्टी बढ़ने पर एक बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाको में मच्छरों का प्रकोप है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से फागिंग-एंटीलार्वा के छिड़काव की मांग की गई है. अब तक कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- कोंकण का गूगल! पूरे विश्व में कोंकणी संस्कृति और गौरव फैलाते लांबे बंधु

फैजुल्लागंज जुड़वा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर समेत अन्य इलाकों में बुखार का प्रकोप है. यश नगर निवासी फरीद (27), मुमताज (8), विवेक (12), कविता (7), नेहा (8), राजबीर (12) व गाजीपुर बलराम में आजाद (9), कमल (14), रिंकू (7), नेहा (12) व प्रदीप (10) तेज बुखार से पीड़ित हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के मुताबिक मरीजों को जाड़ा लगकर तेज बुखार आ रहा है. दवा से भी मरीजों को राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि इलाकों में नालियां कूड़े से पटी हैं. गंदगी का अंबार है. सीवर लाइन चोक है. कई बार नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई. अब तक सुनवाई नहीं हो रही है. फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है. इससे समस्या लगातार गंभीर हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.