ETV Bharat / bharat

15 अगस्त से पहले लश्कर-ए-तैयबा, ISI और जैश के निशाने पर दिल्ली, अलर्ट जारी - दिल्ली न्यूज़

IB के इस अलर्ट में जुलाई के महीने में जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र है. दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त के आयोजन स्थल पर स्ट्रिक्ट एंट्री के नियम लागू किये जायें.

Etv Bhaखुफिया एजेंसियों ने किया अलर्टrat
Etv Bharatखुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों के अनुसार आतंकी सगंठन दिल्ली को दहलाने की साजिश रच सकते हैं. 15 अगस्त को लेकर IB ने दिल्ली पुलिस दिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 10 पन्नों की रिपोर्ट में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश के आतंकी साजिश रचने की दी जानकारी दी गई है. 10 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई इन्हें लॉजिस्टिक मदद देकर धमाके कराना चाहता है. इसमें कई नेताओं सहित बड़े संस्थानों की इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है.

जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र
IB के इस अलर्ट में जुलाई के महीने में जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र है. दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त के आयोजन स्थल पर स्ट्रिक्ट एंट्री के नियम लागू किये जायें. खुफिया एजेंसियों ने उदयपुर और अमरावती की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

BSF को भी किया गया है अलर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन LeT और JeM, हमलों के लिए UAV और पैरा ग्लाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते है. इसलिए बॉर्डर पर BSF को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है. आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उन इलाकों पर नजर रखने को कहा है जहां रोहिंग्या, अफगानी नागरिक रह रहे हैं.

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों के अनुसार आतंकी सगंठन दिल्ली को दहलाने की साजिश रच सकते हैं. 15 अगस्त को लेकर IB ने दिल्ली पुलिस दिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 10 पन्नों की रिपोर्ट में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश के आतंकी साजिश रचने की दी जानकारी दी गई है. 10 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई इन्हें लॉजिस्टिक मदद देकर धमाके कराना चाहता है. इसमें कई नेताओं सहित बड़े संस्थानों की इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है.

जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र
IB के इस अलर्ट में जुलाई के महीने में जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र है. दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त के आयोजन स्थल पर स्ट्रिक्ट एंट्री के नियम लागू किये जायें. खुफिया एजेंसियों ने उदयपुर और अमरावती की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

BSF को भी किया गया है अलर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन LeT और JeM, हमलों के लिए UAV और पैरा ग्लाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते है. इसलिए बॉर्डर पर BSF को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है. आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उन इलाकों पर नजर रखने को कहा है जहां रोहिंग्या, अफगानी नागरिक रह रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2022, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.