नई दिल्ली: पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में प्रैक्टिस बंद करा देने वाले आईएएस अधिकारी सुर्खियों में हैं. लोग लगातार उन पर कमेंट कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक और आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली (Keerthi Jalli) की तस्वीरें भी वायरल हैं, लेकिन ये तस्वीरें पॉजिटिव नोट से साथ शेयर की जा रही हैं.
दरअसल, असम में बाढ़ के हालातों का जायजा लेती महिला आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली नाव से लोगों के गांव में पहुंचीं. फिर उन्होंने कीचड़ में उतरकर लोगों की मदद की और बाढ़ प्रभावित इलाकों की दिक्कतों को समझा. जैसे ही यह फोटोज सोशल मीडिया पर आई तो लोग उनके काम की सराहना करने लगे. वो बताती हैं कि लोकल लोगों का कहना है कि बीते 50 वर्षों से ही वो इसी तरह से बाढ़ से परेशान होते चले आ रहे हैं. ऐसे में बतौर अधिकारी वो अपने काम को बेहतरी से करने के लिए ग्राउंड पर गई थीं. इतना ही नहीं आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने उनकी एक फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में वो एक स्थानीय महिला के साथ खड़ी हैं.
कोरोना काल में भी रही चर्चा: कीर्ति जल्ली को असम में काफी लोग पसंद करते हैं. वे कोरोना काल में भी चर्चा में रही थीं. वे 2013 बैच की IAS हैं. कोरोना काल में वे शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर पहुंच गई थीं. पर जब कीर्ति जल्ली की खबर वायरल हुई तो लोगों ने दिल्ली के आईएएस से उनकी तुलना शुरू कर दी और कहा कि एक आईएएस कुत्ता टहलाता है और दूसरी आईएएस लोगों की मदद के लिए कीचड़ में भी उतरने से परहेज नहीं करतीं. यूजर्स ने कीर्ति के समर्थन में सैकड़ों कमेंट्स किये हैं.
क्या है असम के हालात: इन दिनों असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण वहां लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है. 27 जिलों में भयंकर तबाही मची हुई है. चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ है. लोगों के घर तबाह हो चुके हैं. सात लाख से अधिक लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है. इस बीच लोगों के बीच महिला आईएएस अधिकारी कीर्ति की काफी चर्चा हो रही है. जो दफ्तर में बैठकर मीटिंग करने के बजाय ग्राउंड पर जाकर लोगों की मदद करने के लिए हालातों का जायजा ले रही है.