अमरावती: आंध्र प्रदेश में विशेष प्रमुख सचिव श्रीलक्ष्मी ने रविवार को एलुरु जिले के पेडापाडु मंडल स्थित वाटलुरु गर्ल्स गुरुकुल स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने छात्राओं से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने छात्रों को अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ बनाने का सुझाव दिया. साथ ही उच्च पदों पर जाने के लिए मार्गदर्शन भी किया. उन्होंने छात्राओं को चॉकलेट भी बांटी.
वहीं स्कूल शिक्षा के मुख्य सचिव बी. राजशेखर ने रविवार को श्रीकाकुलम में आदिवासी आश्रम स्कूल और छात्रावास पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रों से बात की. इसके बाद उन्होंने छात्रों को दोपहर का भोजन परोसा. साथ ही 19500 रुपये का चेक छात्रों के लिए प्रति दिन भोजन की लागत के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को सौंपा. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वह 12 माह तक जिले के विभिन्न कल्याण गृहों का भ्रमण करेंगे और सेवा कार्य करेंगे. उनके साथ कलेक्टर श्रीकेश बी लठकर, डीईओ पगडालम्मा और आदिम जाति कल्याण मंत्री डीडी कमला भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर छुट्टियों के बाद सुनवाई
जबकि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी वी. चिनवीरभद्रुडु ने विजयनगरम में आदिवासी छात्रावास का दौरा किया. उन्होंने सुबह 11.45 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक छात्रों से बात की. सरकारी मेन्यू के मुताबिक उन्होंने 165 छात्रों को भोजन के लिए 15 रुपये प्रति छात्र की दर से 2475 रुपये का भुगतान किया. सभी को खाना परोसा और उनके साथ लंच भी किया. उन्होंने छात्रों को समझाया सिविल सेवा में अंक कैसे प्राप्त करें.