सिंगापुर : भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस (Indian Air Force's Light Combat Aircraft (LCA), Tejas) 15 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले सिंगापुर एयर शो 2022 (Singapore Airshow 2022) में अपने उड़ान कौशल का प्रदर्शन करेगा. एयर शो के आयोजक एक्सपीरिया ने सोमवार को कहा, 'एकल जेट प्रदर्शन में सिंगापुर के आसमान में प्रभावशाली स्टंट और हवाई करतब दिखेंगे.' उन्होंने कहा कि एअरशो में चार वायुसेनाओं और दो वाणिज्यिक कंपनियों के आठ उड़ान प्रदर्शन तथा फ्लाईपास्ट कार्यक्रम होंगे.
तेजस विमान ने पिछले साल नवंबर में दुबई एयर शो में भी हिस्सा लिया था. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित तेजस एकल इंजन और बहु-भूमिका वाला अत्यंत फुर्तीला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है जो नभ क्षेत्र में उच्च-खतरे वाली स्थितियों में संचालन करने में सक्षम है. यह प्रमुख रूप से हवाई युद्ध और आक्रामक तरीके से हवाई सहायता मिशन में काम आने वाला विमान है तथा टोही अभियान को अंजाम देने एवं और पोत रोधी विशिष्टताएं इसकी द्वितीयक गतिविधियां हैं.
ये भी पढ़ें - लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखाया करतब, देखें वीडियो
आयोजकों ने कहा कि भारतीय वायुसेना के तेजस के अलावा, अमेरिकी सेना, इंडोनेशियाई एरोबैटिक टीम और सिंगापुर वायुसेना एयर शो में भागीदारी करेंगी. एयरशो करीब 600 कंपनियां भी हिस्सा लेंगी. इस दौरान रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर एयर फोर्स में एक F-16C फाइटर जेट और AH-64D अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की एक जोड़ी भी प्रदर्शन करेगी.
(PTI)