कलबुर्गी (कर्नाटक): राहुल गांधी, प्रियंका और गांधी परिवार से कोई भी अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं है. पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों को मजबूत आवाज की जरूरत है. यह मानते हुए कि मैंने वह काम किया है. वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने पर जोर दिया.
ये सारी बातें कलबुर्गी में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) (All India Congress Committee) अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी के दबाव में एआईसीसी (AICC) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा.
गरीबी पैदा कर रही है बीजेपी: इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में अराजकता पैदा हो रही है. रोज की जरूरतों के सामान की कीमत आसमान में बैठी हुई है. केंद्र की भाजपा (Bharatiya Janata Party) सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पाई है. हमने अतीत में गरीबी उन्मूलन के लिए लड़ाई लड़ी है. खड़गे ने कहा कि संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
पढ़ें: श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
आज लोगों ने सब्र खो दिया है और सरकार को कोस रहे हैं. हमने अच्छी सड़क दी है. आज सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. हमारे देश में लोग भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर युवा नहीं होंगे तो पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी. खड़गे ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब नहीं दूंगा.