हैदराबाद : यदि आपको गाड़ी चलाना पसंद है और आप रफ्तार के शौकीन है, तो जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक रोमांचक ड्राइविंग विकल्प आपका इंतजार कर रहा है.
हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत में अपनी तरह का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है, जहां आप अल्ट्रा-मॉडर्न, अत्याधुनिक, राजसी कारों में बैठ सकते हैं और इन कारों को चलाने का आनंद ले सकते हैं.
यदि आप ड्राइविंग के शौकीन हैं और निज़ामों के शहर में घूमने के दौरान कुछ उत्साह और लग्जरी चाहते हैं, तो जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एंट्रेन्स पर लग्जरी कारें आपका इंतजार कर रही हैं.
इन लग्जरी कारों में पोर्श 911 कैरेरा 4 एस, जगुआर एफ टाइप, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, लेक्सस ईएस 300 एच, ऑडी ए3 कैब्रियोलेट, मर्सिडीज बेंज ई 250, बीएमडब्ल्यू 3 जीटी, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो एस 60, मासेराती घिब्ली शामिल है.
पढ़ें :- कमाल का शौक : इनके पास हैं 125 टू व्हीलर से लेकर 8 व्हीलर वाहन
ये कारें सिर्फ एक फोन कॉल या एक क्लिक दूर हैं. इन्हें चलाने के लिए पहले से बुक किया जा सकता है. कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर राइड के बाद गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा रहा है.