ETV Bharat / bharat

पत्नियों को मायके से बुलाने के लिए दोस्तों ने बनाया ऐसा प्लान, पर खुद ही बुरे फंस गए - आत्महत्या की कोशिश का नाटक

दो दोस्तों की बीवियां जब अपने मायके से नहीं लौटीं, तो दोनों के पतियों ने मिलकर हाई-वोल्टेज ड्रामा रच डाला. यह घटना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले की है.

...जब बीवी नहीं लौटी मायके से
...जब बीवी नहीं लौटी मायके से
author img

By

Published : May 30, 2021, 7:43 PM IST

हैदराबाद : दो दोस्तों की बीवियां जब अपने मायके से नहीं लौटीं, तो दोनों के पतियों ने मिलकर हाई-वोल्टेज ड्रामा रच डाला. यह घटना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले की है. दोनों दोस्त- चकली श्रीनू (35) और पुलागोल्ला जगन (34) नन्दीगामा मंडल के अप्पारेड्डी गुड़ा गांव के रहने वाले हैं. लेकिन श्रीनू और जगन की ये बचकानी हरकत दोनों पर भारी पड़ गई. नाटक करते-करते श्रीनू कोमा में चला गया. वहीं, उसके पिता ने जगन के खिलाफ अन्य एक आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत कर दी.

जानकारी के मुताबिक, जगन की पत्नी 6 महीने पहले अपने मायके गई थी और अब तक नहीं लौटी, जबकि श्रीनू की पत्नी हाल ही में गई है. 26 मई को श्रीनू और जगन ने जमकर शराब पी और दोनों ने अपनी-अपनी पत्नी को मायके से वापस आने के लिए आत्महत्या करने का नाटक रचा.

...जब बीवी नहीं लौटी मायके से

पढ़ेंः मोदी राज में केंद्र व राज्यों के संबंधों में बढ़ी तल्खी : वीरप्पा मोइली

श्रीनू ने वीडियो बनाने की तैयारी कर ली और जगन ने रस्सी लेकर खुद को फांसी लगाकर मरने की एक्टिंग की. लेकिन एक्टिंग करना जगन को भारी पड़ गया. वीडियो बनाने में देरी होने के कारण जगन कोमा में चला गया. जगन की ऐसी हालत देख श्रीनू ने गांववालों की मदद से तुरंत उसे अस्पताल ले गया.

बाद में जब ये वीडियो सबके सामने आया, तब गांव में पंचायत हुई. लेकिन मामले ने नया मोड़ तब लिया जब जगन के पिता रमैया ने श्रीनू पर आरोप लगाया कि वीडियो में जाति को लेकर उनके बेटे का अपमान किया गया है. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की, पुलिस ने श्रीनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हैदराबाद : दो दोस्तों की बीवियां जब अपने मायके से नहीं लौटीं, तो दोनों के पतियों ने मिलकर हाई-वोल्टेज ड्रामा रच डाला. यह घटना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले की है. दोनों दोस्त- चकली श्रीनू (35) और पुलागोल्ला जगन (34) नन्दीगामा मंडल के अप्पारेड्डी गुड़ा गांव के रहने वाले हैं. लेकिन श्रीनू और जगन की ये बचकानी हरकत दोनों पर भारी पड़ गई. नाटक करते-करते श्रीनू कोमा में चला गया. वहीं, उसके पिता ने जगन के खिलाफ अन्य एक आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत कर दी.

जानकारी के मुताबिक, जगन की पत्नी 6 महीने पहले अपने मायके गई थी और अब तक नहीं लौटी, जबकि श्रीनू की पत्नी हाल ही में गई है. 26 मई को श्रीनू और जगन ने जमकर शराब पी और दोनों ने अपनी-अपनी पत्नी को मायके से वापस आने के लिए आत्महत्या करने का नाटक रचा.

...जब बीवी नहीं लौटी मायके से

पढ़ेंः मोदी राज में केंद्र व राज्यों के संबंधों में बढ़ी तल्खी : वीरप्पा मोइली

श्रीनू ने वीडियो बनाने की तैयारी कर ली और जगन ने रस्सी लेकर खुद को फांसी लगाकर मरने की एक्टिंग की. लेकिन एक्टिंग करना जगन को भारी पड़ गया. वीडियो बनाने में देरी होने के कारण जगन कोमा में चला गया. जगन की ऐसी हालत देख श्रीनू ने गांववालों की मदद से तुरंत उसे अस्पताल ले गया.

बाद में जब ये वीडियो सबके सामने आया, तब गांव में पंचायत हुई. लेकिन मामले ने नया मोड़ तब लिया जब जगन के पिता रमैया ने श्रीनू पर आरोप लगाया कि वीडियो में जाति को लेकर उनके बेटे का अपमान किया गया है. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की, पुलिस ने श्रीनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.