ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कोमा में गई पत्नी की मां के रुप में सेवा करता है पति - मालुरु तालुक के रहने वाले रघु और दिव्या

परिवार के खिलाफ जाकर रघु और दिव्या ने शादी की थी, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. शादी के 4 साल बाद डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों के लगाए गए इंजेक्शन ने दोनों की जिंदगी बदल दी.

husband take care of his coma wife
पत्नी की सेवा करता है पति
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:20 PM IST

कोलार: कर्नाटक में कोलार के डोड्डाकाडातोरु गांव के मालुरु तालुक के रहने वाले रघु और दिव्या ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर 24 मई 2013 को शादी की. वे दोनों एक दूसरे से 6 साल से प्यार करते थे.

शादी के 4 साल तक दोनों लोग खुशी से रह रहे थे. इसी समय में दिव्या को 31 मार्च 2017 को मलूर में डिलीवरी के लिए सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया था, लेकिन इंजेक्शन लगते ही वह कोमा में चली गई. पिछले 5 साल से दिव्या कोमा में है.

रघु अपनी पत्नी दिव्या के शरीर को अपनी हथेली में रखकर देखभाल करता है. रघु एक मां के रूप में उसकी देखभाल करता है, हालांकि उसकी प्यारी पत्नी दिव्या सिर्फ एक जीवित लाश बनकर रह गई है. रघु बताता है कि हमने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की. हमारी शादी अंतरजातीय थी.

पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को गिफ्ट में दी किडनी, बची जान

रघु ने कहा कि हम लोगों ने 24 मई 2013 को दर्मस्तला में शादी की थी. शादी के बाद वह गर्भवती हो गई. 31 मार्च 2017 को उसे डिलिवरी के लिए मलूर के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रघु ने कहा कि जब हम चेकअप के लिए जाते थे तब डॉक्टर कहते थे कि सब कुछ अच्छा होगा, लेकिन डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि वह कोमा में चली गई है.

कोलार: कर्नाटक में कोलार के डोड्डाकाडातोरु गांव के मालुरु तालुक के रहने वाले रघु और दिव्या ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर 24 मई 2013 को शादी की. वे दोनों एक दूसरे से 6 साल से प्यार करते थे.

शादी के 4 साल तक दोनों लोग खुशी से रह रहे थे. इसी समय में दिव्या को 31 मार्च 2017 को मलूर में डिलीवरी के लिए सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया था, लेकिन इंजेक्शन लगते ही वह कोमा में चली गई. पिछले 5 साल से दिव्या कोमा में है.

रघु अपनी पत्नी दिव्या के शरीर को अपनी हथेली में रखकर देखभाल करता है. रघु एक मां के रूप में उसकी देखभाल करता है, हालांकि उसकी प्यारी पत्नी दिव्या सिर्फ एक जीवित लाश बनकर रह गई है. रघु बताता है कि हमने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की. हमारी शादी अंतरजातीय थी.

पढ़ें: वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को गिफ्ट में दी किडनी, बची जान

रघु ने कहा कि हम लोगों ने 24 मई 2013 को दर्मस्तला में शादी की थी. शादी के बाद वह गर्भवती हो गई. 31 मार्च 2017 को उसे डिलिवरी के लिए मलूर के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रघु ने कहा कि जब हम चेकअप के लिए जाते थे तब डॉक्टर कहते थे कि सब कुछ अच्छा होगा, लेकिन डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि वह कोमा में चली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.