ETV Bharat / bharat

मोहब्बत या कुछ और..., पत्नी की चिता में कूदा पति - चिता में कूदकर जान देने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की चिता में कूदकर जान देने की कोशिश (up husband suicide atempt) की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर चिता से बाहर निकाला और किसी तरह जान बचाई.

पत्नी की चिता में कूदा पति
पत्नी की चिता में कूदा पति
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:56 PM IST

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की चिता में कूदकर जान देने की कोशिश (up husband suicide atempt) की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर किसी तरह चिता से बाहर निकाला. हालांकि जब तक लोग पति को बाहर निकालते तब तक वह मामूली रूप से (husband jumped on wife's pyre) झुलस गया. झुलसे पति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुर का है. यहां ड्योढ़ीपुरा मोहल्ले में रहने वाले बृजेश की पत्नी ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इससे पति बृजेश खासा आहत और उदास हो गया. बृजेश की शादी चार वर्ष पहले ग्राम अकौना निवासी रामचरन की पुत्री उमा के साथ हुई थी. बताया जाता है कि बीते रोज पत्नी उमा ने इलाज के लिए पति से 5 हजार रुपये मांगे थे. इस पर पति ने सुबह इंतेजाम कर पैसे देने के लिए कहा था.

पत्नी उमा के साथ पति बृजेश
पत्नी उमा के साथ पति बृजेश

इसी बात से नाराज होकर उमा ने देर रात फांसी लगा ली. जब पति की आंख खुली तो उसे फांसी के फंदे से लटका पत्नी का शव दिखा. परिवार के लोग उमा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक उमा के मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए जैतपुर कस्बा के ड्योढ़ी शमशान घाट ले गए जहां पति बृजेश मुखाग्नि देने के बाद जलती चिता में कूद पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर बाहर निकाला. चिता में कूदने के कारण पति झुलस गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.

पढ़ें : दूसरी शादी करने जा रहे पति पर पत्नी का हल्लाबोल, जमकर हुआ बवाल

पति बृजेश ने बताया कि मामूली बात पर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उसकी मौत से वह सदमें में है. पत्नी के जाने के बाद वह भी जिंदा नहीं रहना चाहता था. इसलिए चिता में कूदा. उसके पिता हरदयाल और मां मालती बताती हैं कि बहु की मौत के बाद वो भी उसकी चिता में जलना चाहता था. इसलिए उसमें कूद गया.

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की चिता में कूदकर जान देने की कोशिश (up husband suicide atempt) की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर किसी तरह चिता से बाहर निकाला. हालांकि जब तक लोग पति को बाहर निकालते तब तक वह मामूली रूप से (husband jumped on wife's pyre) झुलस गया. झुलसे पति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुर का है. यहां ड्योढ़ीपुरा मोहल्ले में रहने वाले बृजेश की पत्नी ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इससे पति बृजेश खासा आहत और उदास हो गया. बृजेश की शादी चार वर्ष पहले ग्राम अकौना निवासी रामचरन की पुत्री उमा के साथ हुई थी. बताया जाता है कि बीते रोज पत्नी उमा ने इलाज के लिए पति से 5 हजार रुपये मांगे थे. इस पर पति ने सुबह इंतेजाम कर पैसे देने के लिए कहा था.

पत्नी उमा के साथ पति बृजेश
पत्नी उमा के साथ पति बृजेश

इसी बात से नाराज होकर उमा ने देर रात फांसी लगा ली. जब पति की आंख खुली तो उसे फांसी के फंदे से लटका पत्नी का शव दिखा. परिवार के लोग उमा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक उमा के मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए जैतपुर कस्बा के ड्योढ़ी शमशान घाट ले गए जहां पति बृजेश मुखाग्नि देने के बाद जलती चिता में कूद पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर बाहर निकाला. चिता में कूदने के कारण पति झुलस गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.

पढ़ें : दूसरी शादी करने जा रहे पति पर पत्नी का हल्लाबोल, जमकर हुआ बवाल

पति बृजेश ने बताया कि मामूली बात पर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. उसकी मौत से वह सदमें में है. पत्नी के जाने के बाद वह भी जिंदा नहीं रहना चाहता था. इसलिए चिता में कूदा. उसके पिता हरदयाल और मां मालती बताती हैं कि बहु की मौत के बाद वो भी उसकी चिता में जलना चाहता था. इसलिए उसमें कूद गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.