नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को उसके पति द्वारा एसिड पिलाए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. महिला का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पीड़ित महिला से मुलाकात की.
दिल्ली महिला आयोग ने जानकारी दी है कि लड़की का इलाज आयोग द्वारा दिल्ली में कराया जा रहा है, लेकिन आरोपी पति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दिल्ली महिला आयोग द्वारा ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई कि आरोपी पति द्वारा लड़की को एसिड पिलाया गया. इसके बाद, उसके अंग बुरी तरह जल गए. अब उसका इलाज दिल्ली में आयोग द्वारा करवाया जा रहा है, लेकिन अभी भी आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
वहीं, मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की और उसके इलाज को लेकर डॉक्टरों से बात की. इस दौरान एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार भी मौजूद रहे. स्वाति मालीवाल ने डॉक्टर सुरेश कुमार से भी पीड़िता के हालातों को लेकर जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल को तीसरी बार दिल्ली महिला आयोग की कमान
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने लड़की का बयान लिया है. एसडीएम के सामने भी उसका बयान दर्ज करवाया गया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आरोपियों को तुरंत अरेस्ट करवाए जाने की मांग की है.
आयोग द्वारा पीड़ित महिला की बेहद ही दर्दनाक तस्वीर साझा की गई है. इसमें महिला अस्पताल में है और उसका इलाज चल रहा है. तेजाब पिलाए जाने के कारण, उसके अंदरूनी अंग पूरी तरीके से जल गए हैं.