उज्जैन : नागदा में एक पति का पत्नी के साथ हैवानियत भरा चेहरा सामने आया. घटना ऐसी की किसी का भी दिल दहला दे. यहां अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी का नाक, गला और स्तन काट दिए. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बारदात को अंजाम देने के बाद महिला का पति और सास-ससुर तीनों ही फरार हैं.
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज के लिए नागदा अस्पताल भेजा. जहां से उसके हालत को देखते हुए उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति और सास-ससुर की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला पिछले दिनों अपने मामा के घर चली गई थी. जहां से पति उसे कुछ रोज पहले ही लेकर आया था. इसी बीच मंगलवार सुबह उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद महिला के पति ने ससुर के साथ मिलकर महिला पर तलवार से जानलेवा वार कर दिया.
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : सोने की पतंग से लदा 'स्वर्णिम' जादूगर!
अवैध संबंध के शक में हमला
तलवार से किए गए हमले के चलते महिला की नाक, स्तन और गाल बुरी तरह से कट गए हैं. बताया जा रहा है नागदा शहर में अमला रोड क्षेत्र में रहने वाले राजेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी बात को लेकर उनमें विवाद होता रहता था.