जयपुर : बाल कल्याण समिति कोटा ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नाबालिग किशोरी को बेच देने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित थाने को पत्र लिखा है. पीड़ित बालिका को कोटा में आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड लाइन ने ट्रेन से दस्तयाब किया था.
किशोरी ने बताया कि उसे बेच दिया गया है. उसके साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया है और उन्हीं लोगों के चंगुल से बचने के लिए वह भागकर ट्रेन में बैठ गई, लेकिन उसे गोरखपुर जाना था और वह गलत ट्रेन में सवार हो गई. जिसके चलते वह कोटा पहुंच गई.
कोटा में बाल कल्याण समिति के सामने यह मामला आने के बाद बालिका को अस्थाई शेल्टर होम में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मथुरा की तरफ से आई अवध एक्सप्रेस में एक 17 वर्षीय बालिका बिना टिकट 10 अप्रैल आरपीएफ को मिली थी, जिसकी सूचना उन्होंने चाइल्ड लाइन को दी. चाइल्ड लाइन ने बच्ची को रेस्क्यू किया और इसके बाद बाल कल्याण समिति कोटा के सामने पेश किया. पूछताछ में बालिका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
बालिका ने बताया कि उसकी शादी देवरिया थाना इलाके में उसके मामा ने नवंबर 2020 में करवाई थी. वहां पर उसके साथ उसके पति, देवर और ननदोई ने दुष्कर्म किया. उसके पति ने उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया, जिसे वायरल कर दिया था.
सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि इस संबंध में भी देवरिया पुलिस को सूचना दी गई है. पीड़िता का जन्म 2003 में हुआ था. साथ ही वह बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रही है. कनीज फातिमा ने कहा कि जब इस संबंध में देवरिया थाना पुलिस से जानकारी ली, तो सामने आया कि बालिका को लेकर 7 अप्रैल को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें अब अन्य धाराएं भी जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है.
थाने पर जा कर दी शिकायत, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी
कनीज फातिमा ने बताया कि बालिका ने देवरिया थाना में भी शिकायत दी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसके मामा को बुला लिया और मामा उसे बहला-फुसलाकर घर ले गया. इसके बाद वह मौका पाकर अपने मामा के यहां से ही फरार हो गई और अपने माता-पिता के पास गोरखपुर जाने के लिए निकल गई.
हालांकि वह कोटा की तरफ आने वाली गाड़ी में बैठ गई. पीड़िता ने बाल कल्याण समिति को यह भी बताया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके माता-पिता से बात नहीं करने देते थे. उसने जब पहली बार फोन किया तो भी उसके मामा ही उसे लेने के लिए आए थे और वह मामा के घर पर ही रही. उसके पीहर गोरखपुर उसे नहीं भेजा गया.
पढ़ें - युवक ने अजगर समझ कर पकड़ा जहरीला सांप, काटने से हुई मौत
कनीज फातिमा ने बताया कि पीड़िता का विवाह उसके मामा की मर्जी से ही हुआ है. उसके मामा भी देवरिया थाना इलाके में ही रहते हैं. विवाह में उसके मां पिता की भी सहमति थी. उसका पति सऊदी अरब में नौकरी करता था, लेकिन विवाह के बाद वह देवरिया ही आ गया. पीड़िता का देवर लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद दिल्ली से देवरिया आ गया था. संयुक्त परिवार में होने के चलते उसकी ननद और ननदोई भी उनके साथ ही रहते हैं, जबकि ससुर ट्रक चालक हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद भी पीड़िता से दुष्कर्म होता रहा. हालांकि बदनामी के बाद ससुराल वाले दूसरी जगह पर रहने चले गये. जब पीड़िता ने अपनी सास-ननद और पति को अपने साथ हुई दरिंदगी बताई तो पति ने कहा कि यह सब तुझे सहना पड़ेगा. क्योंकि तुझे खरीद कर लाया गया है ना कि शादी करके.