शिमला: हिमाचल में रोज हादसे हो रहे हैं. शिमला के हीरा नगर में सरकारी बस खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि HRTC की बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (HRTC Bus Accident in Shimla) और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. HRTC की HP 94 0379 नंबर की बस कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही थी. बस में 25 लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. वहीं, 2 लोग बस में फंसे हुए थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे व्यक्ति को रेस्क्यू किया जा रहा है.
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह बस कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही थी. हीरानगर के पास नालटू नामक जगह पर यह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. यहां पर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची है. इसके अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे हैं. फिलहाल आईजीएमसी में घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात हैं.
![HRTC BUS ACCIDENT IN SHIMLA HIMACHAL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20220727-wa0005_2707newsroom_1658913935_229.jpg)
पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, अस्पताल में भी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की दो टीम बनाई गई हैं. दुर्घटना किन कारणों से हुई फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें- SHIMLA: जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने तलवार से की मां की हत्या, भाई को भी किया घायल