ETV Bharat / bharat

हरियाणा : टीचर समेत तीन छात्रों पर गिरा मकान का छज्जा, चारों की हालत गंभीर - balcony collapse injures four

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में तीन छात्रों और एक महिला टीचर पर मकान का छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से चारों मलबे में दब गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला. हादसे में चारों को गंभीर चोटें आई हैं, चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

छात्रों पर गिरा मकान का छज्जा
छात्रों पर गिरा मकान का छज्जा
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:40 PM IST

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया. एनआईटी फरीदाबाद में स्कूल जाते हुए तीन छात्रों और महिला टीचर पर मकान का बाहरी छज्जा टूट कर गिर गया. बताया जा रहा है कि छज्जा गिरने के बाद तीनों छात्र और शिक्षिका मलबे में दब गई, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल, ये हादसा एनआईटी फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट-2 का है. जहां रास्ता खराब होने की वजह से तीन छात्र और महिला टीचर एक जर्जर मकान के पास से निकल रहे थे. जैसे ही वह मकान के पास पहुंचे, उनके ऊपर मकान का छज्जा टूट कर गिर गया.

छज्जा टूटकर गिरने से वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया. आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने छात्रों और महिला टीचर को मलबे से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें : कोलकाता में इमारत का हिस्सा गिरा, दो की मौत

इस घटना में घायल हुए चारों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया. एनआईटी फरीदाबाद में स्कूल जाते हुए तीन छात्रों और महिला टीचर पर मकान का बाहरी छज्जा टूट कर गिर गया. बताया जा रहा है कि छज्जा गिरने के बाद तीनों छात्र और शिक्षिका मलबे में दब गई, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल, ये हादसा एनआईटी फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट-2 का है. जहां रास्ता खराब होने की वजह से तीन छात्र और महिला टीचर एक जर्जर मकान के पास से निकल रहे थे. जैसे ही वह मकान के पास पहुंचे, उनके ऊपर मकान का छज्जा टूट कर गिर गया.

छज्जा टूटकर गिरने से वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया. आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने छात्रों और महिला टीचर को मलबे से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें : कोलकाता में इमारत का हिस्सा गिरा, दो की मौत

इस घटना में घायल हुए चारों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.