ETV Bharat / bharat

Horoscope Weekly : विस्तार में जानिए राशि के अनुसारअपना साप्ताहिक राशिफल - 16 april 2023

मेष- सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. वैवाहिक जीवन की दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी. वृषभ-यह सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा. संबंधों में बढ़ोतरी होगी. एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly 16 April 2023 to 22 April

Weekly horoscope 16 april to 22  april 2023 Saptahik Rashifal
साप्ताहिक राशिफल
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 11:40 AM IST

मेष Aries : सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. वैवाहिक जीवन की दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी, फिर भी आपको लगेगा कि आप अपने जीवनसाथी को पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं. इस कारण आपसी अंडरस्टैंडिंग में कमी आ सकती है. प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने रिश्ते में गहराई तक उतरेंगे और जीवन में चली आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे.

आपका फोकस इनकम बढ़ाने पर होगा. आपको एक ऐसे जरिए की तलाश होगी, जो आपकी आमदनी में बढ़ोतरी कर सके. अभी आपके खर्चों में कमी आएगी. प्राॅपर्टी से लाभ होने के योग भी बनेंगे. मन में धार्मिक विचार रहेंगे, जिससे आपको अच्छा मान-सम्मान भी प्राप्त होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. पढ़ाई का लाभ होगा. किसी कंपटीशन में अच्छी सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. खानपान पर ध्यान दें और ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज करें. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छा रहेगा.

वृषभ Taurus
यह सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा. विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे. संबंधों में बढ़ोतरी होगी. एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, जिससे गृहस्थ जीवन में प्रेम बढ़ेगा. प्रेम संबंधी मामलों की बात करें तो अभी प्रिय से आपकी दूरी बढ़ सकती है और इस कारण दोनों के बीच कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा. मानसिक तनाव के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है, इसलिए मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.

आप अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहेंगे, लेकिन मानसिक तनाव के चलते काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. इसलिए काम में गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ जाएगी. कोई गलती न हो, इसका ध्यान देने की जरूरत है, अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. वैसे आपके सीनियर आपकी सपोर्ट में रहेंगे और आप को प्रमोट भी करेंगे. आय में वृद्धि की संभावना रहेगी. बिजनेस क्लास के लोग अपने काम में व्यस्त रहेंगे और अपने काम को कैसे आगे बढ़ाया जाए और कुछ नई तकनीकों पर कैसे काम किया जाए, इस पर डिस्कशन करेंगे. इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी बेहतर रहेगा. आपकी मेहनत सफल होगी. कुछ नया सीखने की भी इच्छा मन में जागृत होगी.

मिथुन Gemini
यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला साबित होगा. वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए आप अपने ऑफिस में किसी व्यक्ति से अपनी कुछ पर्सनल बातें शेयर करेंगे, लेकिन याद रखें इतना ज्यादा घुल मिल न जाएं कि सारे सीक्रेट शेयर कर दें. ऐसा करना आपके विरुद्ध भी जा सकता है. लव लाइफ के लिए समय कमजोर रहेगा. रिश्ता टूटने की नौबत भी आ सकती है, इसलिए बेहद सतर्क रहें और ज्यादा बोलने से बचें. कोई लंबी यात्रा हो सकती है. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आप अपने पिताजी को साथ लेकर कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं.

नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी, लेकिन सावधान रहें. बॉस से संबंध न बिगाड़े, इसका ध्यान रखें. इस दौरान आपका उनसे झगड़ा हो सकता है. आपके खर्चे भी बढ़े रहेंगे, लेकिन आपके पास एक से ज्यादा तरीकों से इनकम हो सकती है. आपका गया हुआ धन भी वापस आने के योग बनेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. उन्हें यह समझना होगा कि पढ़ाई किसी एक दिन बैठकर नहीं होती, बल्कि एक मजबूत प्लान बना कर पढ़ाई करने से ही आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की अच्छी है.

कर्क Cancer
सप्ताह की शुरुआत में आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा. हालांकि, विवाहितों के जीवन में खुशी रहेगी और इससे उनमें काफी उत्साह भी देखने को मिलेगा. जीवनसाथी से आपकी निकटता बढ़ेगी. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो, सप्ताह की शुरुआत में आपको मानसिक तनाव हो सकता है. इससे दूर रहने की कोशिश करें, क्योंकि इससे पूरे सप्ताह के लिए आपकी गति रूक सकती है. थोड़ा मेडिटेशन और जॉगिंग करने की कोशिश करें. अपना मूड अच्छा करने के लिए आप गार्डनिंग भी कर सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह सावधानी रखनी होगी. आप पर किसी तरह का कोई आरोप भी लग सकता है. आपके लिए प्रोफाइल में रहकर काम करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके कुछ खर्चे भी अचानक से होंगे, जो आपको थोड़ी परेशानी में डाल सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में उनकी रूचि रहेगी. कुछ नए विषयों पर भी ध्यान देंगे. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उनका ध्यान होगा.

सिंह Leo
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप दांपत्य जीवन को लेकर कुछ चिंतामग्न रहेंगे. इसमें सुधार के लिए आपको किसी के सलाह की आवश्यकता भी पड़ेगी. अपने ससुराल वालों से भी बातचीत कर इस मामले को संभाल सकते हैं. प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा. आपको सोच समझकर बातचीत करनी चाहिए. कुछ भी गलत न बोलें और उनकी भावनाओं को भी समझें.

नौकरीपेशा लोग अपने काम को एंजॉय करेंगे, जिससे उनकी स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. आपके मन में धार्मिक विचार आएंगे. कोई तीर्थ यात्रा करने जा सकते हैं. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. इस दौरान आपके पिता की सेहत कमजोर रहेगी, उनका ध्यान रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी समस्या तो नजर नहीं आती, लेकिन ज्यादा सोच-विचार और चिंता से दूर रहें. यात्रा के लिए सप्ताह का अंत अच्छा है.

कन्या Virgo
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशी भरे पल बिताएंगे और जीवन साथी से निकटता बढ़ेगी. दोनों साथ मिलकर कहीं घूमने जा सकते हैं. लव लाइफ के लिए भी समय अच्छा है, लेकिन आपके प्रिय प्रेम या किसी अन्य बात को लेकर काफी अनमना सा महसूस करेंगे. ऐसे में आपको उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने की जरूरत है. अपने पिता की सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें. मानसिक रूप से आप चिंतित रहेंगे और आर्थिक चिंताएं भी आपको परेशान करेंगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी.

नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है. बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. गवर्नमेंट सेक्टर से कोई समस्या सामने आ सकती है. धैर्य के साथ उसे समझने की कोशिश करें. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. आप काफी मेहनत करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत को लेकर ध्यान देने की जरूरत होगी, अन्यथा आप आप किसी बड़ी दिक्कत में आ सकते हैं. अपने खानपान पर ध्यान दें. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.

तुला Libra

सप्ताह की शुरुआत आपके लिए कुछ कमजोर रहेगी. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशान नजर आएंगे और जीवनसाथी तेज दिमाग आपको लाभ आपको प्रदान करेगा. मन में किसी के प्रति द्वेष की भावना न रखें और खुलकर अपने मन की बात रखें. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. लव लाइफ में ज्यादा इमोशनल होने से बचें, क्योंकि इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है. सेहत खराब तो सब कुछ खराब होगा, इसलिए सेहत का ध्यान रखें. लव लाइफ में कुछ परेशानियां रहेंगी, जो आपके दिल को चोट पहुंचा सकती हैं, इसलिए अच्छा होगा कि उन गलतफहमी को दूर किया जाए. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन बेहतर रहेगा.

बिजनेस कर रहे लोग अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. आपके ऊपर कोई बड़ा आरोप लग सकता है. इसलिए सावधान रहें. बिजनेस के साथ-साथ अपनी साइड इनकम के लिए कुछ और भी करने पर जोर देंगे. नौकरीपेशा लोगों के मन में अपनी नौकरी बदलने का विचार आ सकता है. इसके लिए वे प्रयास करते नजर आएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा है. वे अपनी पढ़ाई को एंजॉय करेंगे.

वृश्चिक Scorpio
यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा. वर्तमान समय पारिवारिक जीवन के लिए कमजोर रहेगा. घर में थोड़ी अशांति रह सकती है. आपकी मां बीमार पड़ सकती हैं, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को एंजॉय करेंगे. लव लाइफ के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. आप अपने प्रिय से अपने दिल की हर बात कहेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.

नौकरीपेशा लोगों के लिए वैसे तो सब अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ विरोधी सिर उठा सकते हैं, उनसे सावधान रहें. बिजनेस करने वालों के लिए सप्ताह अनुकूलता दिखा रहा है. आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. विद्यार्थियों की बात करें उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल है. आपका मन खुद ही पढ़ाई में लगेगा, जिसके आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. कंपीटीशन में सक्सेस मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय ठीक है. कोई बड़ी समस्या नहीं नजर आती. हालांकि, आपको अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दो दिन ज्यादा अच्छे हैं.

धनु Sagittarius
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में दोस्तों से कुछ कहासुनी हो सकती है. इसके बावजूद वह आपके हर काम में आपकी मदद करेंगे. भाई बहनों का भी सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा. लव लाइफ के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन आपके प्रिय में आपके प्रति अहं की भावना होगी, जो आपको पसंद नहीं आएगी, इससे आपके बीच दूरी बढ़ सकती है. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े से चिंतित होंगे. जीवनसाथी के व्यवहार में आया बदलाव आपको थोड़ा भी पसंद नहीं आएगा. लव लाइफ बिता रहे लोगों को अपने प्रिय के साथ समय बिताने का पूरा मौका मिलेगा. इस दौरान हल्की फुल्की झड़प भी हो सकती है, फिर भी प्यार बना रहेगा.

नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी. सहयोगियों का सपोर्ट भी मिलेगा. व्यापारियों के लिए भी समय अच्छा है. व्यापार में लाभ भी होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा है. आप अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह से ध्यान देंगे. कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन आप उन्हें दूर कर पाने में कामयाब रहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. कुछ छोटी-मोटी समस्या सामने आ सकती है, लेकिन आपको इसका ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है.

मकर Capricorn
इस सप्ताह आपके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. अभी आपके ऊपर मानसिक तनाव हावी रहेगा. घर का माहौल अशांतिपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के साथ कलह की संभावना बन सकती है. हालांकि, लव लाइफ के लिए समय काफी बेहतर रहेगा और लव लाइफ में आपका प्यार बहुत खूबसूरत मोड़ पर आएगा. घर की जिम्मेदारियों की चिंताएं आपको परेशान करेंगी. आर्थिक स्थिति में भी कुछ गिरावट आ सकती है. आय में कमी होने से मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है, लेकिन धैर्य रखने से सब काम होंगे.

आपके सहयोगी नौकरी में आपको सपोर्ट करेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को अपने दोस्तों से लाभ होगा और आप उनसे अपने काम में मदद की उम्मीद भी कर सकते हैं. भाई बहनों का भी सपोर्ट रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई को लेकर मेहनत करने की जरूरत है. पढ़ाई को लेकर उन्हें और ज्यादा सीरियस होना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. तनाव से बचकर रहें, अन्यथा इसका असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दिन अच्छा रहेंगे.

कुंभ Aquarius
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने जीवन की कमियों को दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे. लव लाइफ के लिए समय खूबसूरत रहने वाला है. आपका साथी रिश्ते की अहमियत को समझते हुए आपसे अच्छा बर्ताव करेगा, जिससे रिश्ता खूबसूरत हो जाएगा. लेकिन आपके मन में अकेलेपन की भावना रहेगी. खुद को थोड़ा अकेला समझेंगे और बिना वजह की चिंता से ग्रसित हो सकते हैं.

नौकरी के लिए स्थिति सामान्य है. आपको अपने काम से काम रखते हुए खुद को आगे बढ़ाना होगा. बेकार की बातें आपके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. बिजनेस कर रहे लोगों को गवर्नमेंट सेक्टर की किसी योजना का लाभ उठाने का मौका मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. कोई बड़ी समस्या तो नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए यह सप्ताह अनुकूल है.

मीन राशि :
ह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका मिलेगा. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, इसलिए आपको सोच समझकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आपका प्रिय नाराज न हो इसका ध्यान रखें. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आपको कुछ नए दोस्त बनाने का मौका मिलेगा. कलात्मक लोगों से आपकी मित्रता बढ़ेगी. अभी आपकी आय में वृद्धि होगी और खर्चों में कमी आएगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.

नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस का विश्वास हासिल होगा. वे आपका सपोर्ट करेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए समय सामान्य रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. शेड्यूल बनाकर आगे बढ़ने से आपको फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए खानपान में संतुलन बनाकर रखें और अपनी दिनचर्या को नियमित बनाएं. अभी आपकी कमर में दर्द भी हो सकता है. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

मेष Aries : सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. वैवाहिक जीवन की दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी, फिर भी आपको लगेगा कि आप अपने जीवनसाथी को पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं. इस कारण आपसी अंडरस्टैंडिंग में कमी आ सकती है. प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने रिश्ते में गहराई तक उतरेंगे और जीवन में चली आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे.

आपका फोकस इनकम बढ़ाने पर होगा. आपको एक ऐसे जरिए की तलाश होगी, जो आपकी आमदनी में बढ़ोतरी कर सके. अभी आपके खर्चों में कमी आएगी. प्राॅपर्टी से लाभ होने के योग भी बनेंगे. मन में धार्मिक विचार रहेंगे, जिससे आपको अच्छा मान-सम्मान भी प्राप्त होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. पढ़ाई का लाभ होगा. किसी कंपटीशन में अच्छी सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. खानपान पर ध्यान दें और ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज करें. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छा रहेगा.

वृषभ Taurus
यह सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा. विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे. संबंधों में बढ़ोतरी होगी. एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, जिससे गृहस्थ जीवन में प्रेम बढ़ेगा. प्रेम संबंधी मामलों की बात करें तो अभी प्रिय से आपकी दूरी बढ़ सकती है और इस कारण दोनों के बीच कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा. मानसिक तनाव के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है, इसलिए मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.

आप अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहेंगे, लेकिन मानसिक तनाव के चलते काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. इसलिए काम में गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ जाएगी. कोई गलती न हो, इसका ध्यान देने की जरूरत है, अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. वैसे आपके सीनियर आपकी सपोर्ट में रहेंगे और आप को प्रमोट भी करेंगे. आय में वृद्धि की संभावना रहेगी. बिजनेस क्लास के लोग अपने काम में व्यस्त रहेंगे और अपने काम को कैसे आगे बढ़ाया जाए और कुछ नई तकनीकों पर कैसे काम किया जाए, इस पर डिस्कशन करेंगे. इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह काफी बेहतर रहेगा. आपकी मेहनत सफल होगी. कुछ नया सीखने की भी इच्छा मन में जागृत होगी.

मिथुन Gemini
यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला साबित होगा. वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए आप अपने ऑफिस में किसी व्यक्ति से अपनी कुछ पर्सनल बातें शेयर करेंगे, लेकिन याद रखें इतना ज्यादा घुल मिल न जाएं कि सारे सीक्रेट शेयर कर दें. ऐसा करना आपके विरुद्ध भी जा सकता है. लव लाइफ के लिए समय कमजोर रहेगा. रिश्ता टूटने की नौबत भी आ सकती है, इसलिए बेहद सतर्क रहें और ज्यादा बोलने से बचें. कोई लंबी यात्रा हो सकती है. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आप अपने पिताजी को साथ लेकर कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं.

नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी, लेकिन सावधान रहें. बॉस से संबंध न बिगाड़े, इसका ध्यान रखें. इस दौरान आपका उनसे झगड़ा हो सकता है. आपके खर्चे भी बढ़े रहेंगे, लेकिन आपके पास एक से ज्यादा तरीकों से इनकम हो सकती है. आपका गया हुआ धन भी वापस आने के योग बनेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. उन्हें यह समझना होगा कि पढ़ाई किसी एक दिन बैठकर नहीं होती, बल्कि एक मजबूत प्लान बना कर पढ़ाई करने से ही आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की अच्छी है.

कर्क Cancer
सप्ताह की शुरुआत में आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा. हालांकि, विवाहितों के जीवन में खुशी रहेगी और इससे उनमें काफी उत्साह भी देखने को मिलेगा. जीवनसाथी से आपकी निकटता बढ़ेगी. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो, सप्ताह की शुरुआत में आपको मानसिक तनाव हो सकता है. इससे दूर रहने की कोशिश करें, क्योंकि इससे पूरे सप्ताह के लिए आपकी गति रूक सकती है. थोड़ा मेडिटेशन और जॉगिंग करने की कोशिश करें. अपना मूड अच्छा करने के लिए आप गार्डनिंग भी कर सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह सावधानी रखनी होगी. आप पर किसी तरह का कोई आरोप भी लग सकता है. आपके लिए प्रोफाइल में रहकर काम करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके कुछ खर्चे भी अचानक से होंगे, जो आपको थोड़ी परेशानी में डाल सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में उनकी रूचि रहेगी. कुछ नए विषयों पर भी ध्यान देंगे. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उनका ध्यान होगा.

सिंह Leo
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप दांपत्य जीवन को लेकर कुछ चिंतामग्न रहेंगे. इसमें सुधार के लिए आपको किसी के सलाह की आवश्यकता भी पड़ेगी. अपने ससुराल वालों से भी बातचीत कर इस मामले को संभाल सकते हैं. प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा. आपको सोच समझकर बातचीत करनी चाहिए. कुछ भी गलत न बोलें और उनकी भावनाओं को भी समझें.

नौकरीपेशा लोग अपने काम को एंजॉय करेंगे, जिससे उनकी स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. आपके मन में धार्मिक विचार आएंगे. कोई तीर्थ यात्रा करने जा सकते हैं. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. इस दौरान आपके पिता की सेहत कमजोर रहेगी, उनका ध्यान रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी समस्या तो नजर नहीं आती, लेकिन ज्यादा सोच-विचार और चिंता से दूर रहें. यात्रा के लिए सप्ताह का अंत अच्छा है.

कन्या Virgo
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशी भरे पल बिताएंगे और जीवन साथी से निकटता बढ़ेगी. दोनों साथ मिलकर कहीं घूमने जा सकते हैं. लव लाइफ के लिए भी समय अच्छा है, लेकिन आपके प्रिय प्रेम या किसी अन्य बात को लेकर काफी अनमना सा महसूस करेंगे. ऐसे में आपको उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने की जरूरत है. अपने पिता की सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें. मानसिक रूप से आप चिंतित रहेंगे और आर्थिक चिंताएं भी आपको परेशान करेंगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी.

नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है. बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. गवर्नमेंट सेक्टर से कोई समस्या सामने आ सकती है. धैर्य के साथ उसे समझने की कोशिश करें. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. आप काफी मेहनत करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत को लेकर ध्यान देने की जरूरत होगी, अन्यथा आप आप किसी बड़ी दिक्कत में आ सकते हैं. अपने खानपान पर ध्यान दें. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.

तुला Libra

सप्ताह की शुरुआत आपके लिए कुछ कमजोर रहेगी. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशान नजर आएंगे और जीवनसाथी तेज दिमाग आपको लाभ आपको प्रदान करेगा. मन में किसी के प्रति द्वेष की भावना न रखें और खुलकर अपने मन की बात रखें. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. लव लाइफ में ज्यादा इमोशनल होने से बचें, क्योंकि इससे आपकी तबीयत बिगड़ सकती है. सेहत खराब तो सब कुछ खराब होगा, इसलिए सेहत का ध्यान रखें. लव लाइफ में कुछ परेशानियां रहेंगी, जो आपके दिल को चोट पहुंचा सकती हैं, इसलिए अच्छा होगा कि उन गलतफहमी को दूर किया जाए. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन बेहतर रहेगा.

बिजनेस कर रहे लोग अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. आपके ऊपर कोई बड़ा आरोप लग सकता है. इसलिए सावधान रहें. बिजनेस के साथ-साथ अपनी साइड इनकम के लिए कुछ और भी करने पर जोर देंगे. नौकरीपेशा लोगों के मन में अपनी नौकरी बदलने का विचार आ सकता है. इसके लिए वे प्रयास करते नजर आएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा है. वे अपनी पढ़ाई को एंजॉय करेंगे.

वृश्चिक Scorpio
यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा. वर्तमान समय पारिवारिक जीवन के लिए कमजोर रहेगा. घर में थोड़ी अशांति रह सकती है. आपकी मां बीमार पड़ सकती हैं, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को एंजॉय करेंगे. लव लाइफ के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. आप अपने प्रिय से अपने दिल की हर बात कहेंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.

नौकरीपेशा लोगों के लिए वैसे तो सब अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ विरोधी सिर उठा सकते हैं, उनसे सावधान रहें. बिजनेस करने वालों के लिए सप्ताह अनुकूलता दिखा रहा है. आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. विद्यार्थियों की बात करें उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल है. आपका मन खुद ही पढ़ाई में लगेगा, जिसके आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. कंपीटीशन में सक्सेस मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय ठीक है. कोई बड़ी समस्या नहीं नजर आती. हालांकि, आपको अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दो दिन ज्यादा अच्छे हैं.

धनु Sagittarius
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में दोस्तों से कुछ कहासुनी हो सकती है. इसके बावजूद वह आपके हर काम में आपकी मदद करेंगे. भाई बहनों का भी सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा. लव लाइफ के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन आपके प्रिय में आपके प्रति अहं की भावना होगी, जो आपको पसंद नहीं आएगी, इससे आपके बीच दूरी बढ़ सकती है. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े से चिंतित होंगे. जीवनसाथी के व्यवहार में आया बदलाव आपको थोड़ा भी पसंद नहीं आएगा. लव लाइफ बिता रहे लोगों को अपने प्रिय के साथ समय बिताने का पूरा मौका मिलेगा. इस दौरान हल्की फुल्की झड़प भी हो सकती है, फिर भी प्यार बना रहेगा.

नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी. सहयोगियों का सपोर्ट भी मिलेगा. व्यापारियों के लिए भी समय अच्छा है. व्यापार में लाभ भी होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा है. आप अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह से ध्यान देंगे. कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन आप उन्हें दूर कर पाने में कामयाब रहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. कुछ छोटी-मोटी समस्या सामने आ सकती है, लेकिन आपको इसका ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है.

मकर Capricorn
इस सप्ताह आपके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. अभी आपके ऊपर मानसिक तनाव हावी रहेगा. घर का माहौल अशांतिपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के साथ कलह की संभावना बन सकती है. हालांकि, लव लाइफ के लिए समय काफी बेहतर रहेगा और लव लाइफ में आपका प्यार बहुत खूबसूरत मोड़ पर आएगा. घर की जिम्मेदारियों की चिंताएं आपको परेशान करेंगी. आर्थिक स्थिति में भी कुछ गिरावट आ सकती है. आय में कमी होने से मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है, लेकिन धैर्य रखने से सब काम होंगे.

आपके सहयोगी नौकरी में आपको सपोर्ट करेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को अपने दोस्तों से लाभ होगा और आप उनसे अपने काम में मदद की उम्मीद भी कर सकते हैं. भाई बहनों का भी सपोर्ट रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई को लेकर मेहनत करने की जरूरत है. पढ़ाई को लेकर उन्हें और ज्यादा सीरियस होना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. तनाव से बचकर रहें, अन्यथा इसका असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दिन अच्छा रहेंगे.

कुंभ Aquarius
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने जीवन की कमियों को दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे. लव लाइफ के लिए समय खूबसूरत रहने वाला है. आपका साथी रिश्ते की अहमियत को समझते हुए आपसे अच्छा बर्ताव करेगा, जिससे रिश्ता खूबसूरत हो जाएगा. लेकिन आपके मन में अकेलेपन की भावना रहेगी. खुद को थोड़ा अकेला समझेंगे और बिना वजह की चिंता से ग्रसित हो सकते हैं.

नौकरी के लिए स्थिति सामान्य है. आपको अपने काम से काम रखते हुए खुद को आगे बढ़ाना होगा. बेकार की बातें आपके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. बिजनेस कर रहे लोगों को गवर्नमेंट सेक्टर की किसी योजना का लाभ उठाने का मौका मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. कोई बड़ी समस्या तो नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए यह सप्ताह अनुकूल है.

मीन राशि :
ह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका मिलेगा. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, इसलिए आपको सोच समझकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आपका प्रिय नाराज न हो इसका ध्यान रखें. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आपको कुछ नए दोस्त बनाने का मौका मिलेगा. कलात्मक लोगों से आपकी मित्रता बढ़ेगी. अभी आपकी आय में वृद्धि होगी और खर्चों में कमी आएगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.

नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस का विश्वास हासिल होगा. वे आपका सपोर्ट करेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए समय सामान्य रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. शेड्यूल बनाकर आगे बढ़ने से आपको फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए खानपान में संतुलन बनाकर रखें और अपनी दिनचर्या को नियमित बनाएं. अभी आपकी कमर में दर्द भी हो सकता है. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

Last Updated : Apr 15, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.