ETV Bharat / bharat

हनीमून हो या पार्टनर के साथ बिताना है खूबसूरत पल तो चुनिए इन खास रोमांटिक जगहों को

हनीमून के ये पल किसी भी कपल की जिंदगी के सबसे अनमोल पल साबित हो सकते हैं. हनीमून एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने, जानने और समझने का सही समय और शानदार मौका होता है. हनीमून से जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मजबूती आती है, जिंदगी भर के लिए सुख-दुख के साथी और अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं. Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India . हनीमून हो या पार्टनर के साथ बिताना है खूबसूरत पल तो चुनिए इन खास रोमांटिक जगहों को

Romantic Honeymoon destination India
हनीमून हो या पार्टनर के साथ बिताना है खूबसूरत पल
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 5:51 PM IST

ज्यादातर जोड़े शादी तक एक दूसरे से अनजान रहते हैं. एक-दूसरे को जानने का समय नहीं मिलता है. इसलिए दोनों को जानने और समझने में थोड़ा समय लगता है. पुराने जमाने में ऐसा नहीं था लेकिन अब हनीमून एक फैशन बन गया है. यदि आप की भी शादी होने वाली है या आपकी शादी को कुछ साल हो चुके हैं और आप भारत में बजट फ्रेंडली हनीमून की योजना बना रहे हैं तो हम आपको उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसी खूबसूरत रोमांटिक जगहों के बारे बताएंगे जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी और आपका हनीमून भी ताउम्र के लिए यादगार बन जाएगा. Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India . Romantic Honeymoon destination India .

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
सांकेतिक फोटो

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. आजकल भारत में भी शादी के बाद हनीमून पर जाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. परिवार में रिश्ते को मजबूत करने के लिए पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले बिताना जरूरी है. हनीमून के ये पल किसी भी कपल की जिंदगी के सबसे अनमोल पल साबित हो सकते हैं. हनीमून एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने का सही समय होता है और कपल के रिश्ते में मजबूती भी आती है.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे

हिमाचल प्रदेश
अगर उत्तर भारत से शुरुआत करें तो हनीमून के लिए सबसे परफेक्ट जगह हिमाचल प्रदेश की वादियां ही हो सकती हैं. देश-दुनिया के सैलानियों की पहली पसंद में शामिल है हिमाचल प्रदेश. शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी के साथ ही खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. पर्यटक दूरदराज से शिमला घूमने आते हैं. शिमला जाने का रास्ता पहाड़ियों से होकर निकलता है. शिमला जाने वाली सड़कें घुमावदार हैं. शिमला हिल स्टेशन पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से 120 किलोमीटर दुरी पर स्थित है और दिल्ली से शिमला हिल स्टेशन का रास्ता लगभग 350 किलोमीटर पड़ता है. जाखू, रिज मैदान, नारकंडा, कुफरी जैसे कई ऐसी जगह यहां मौजूद है जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. हिमाचल प्रदेश की वादियों के कण-कण में खूबसूरती बसी है. कुफ्री, नालदेरा, चंबा, डलहौजी, कुल्लू, मनाली अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. वहीं, चंबा का मिंजर मेला, रामपुर बुशहर का लावी मेला, कुल्लू का दशहरा प्रसिद्ध हैं. बोटिंग के लिए रेणुका जी, रिवाल्सर और गोविन्द सागर व गिरी नदी आदर्श स्थान हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे

हैदराबाद
अगर दक्षिण भारत की बात करें तो हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City Hyderabad) और उसके आसपास के क्षेत्र हनीमून के लिए आदर्श जगह हैं. यहां का टूरिस्ट फ्रेंडली मौसम इस जगह को पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करता है. हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए हर रोज रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती होती हैं. रामोजी फिल्म सिटी के भव्य आकर्षक फिल्मी सेट प्रतिवर्ष लगभग 15 लाख पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. रामोजी फिल्म सिटी अपने व्यापक और थीम-आधारित इंटरैक्टिव मनोरंजन (Theme-Based Interactive Entertainment)के लिए प्रसिद्ध है. सभी बड़े त्योहारों में फिल्म सिटी में स्पेशल शो आयोजित किए जाते हैं.

Ramoji Film City Hyderabad Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
Ramoji Film City Hyderabad . Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद

रामोजी फिल्म सिटी की पूरी यात्रा करने के लिए एक दिन पर्याप्त नहीं है. ऐसे में हर बजट के अनुरूप यहां ठहरने के लिए आकर्षक पैकेज दिए जाते हैं. रामोजी फिल्म सिटी के होटल में लक्जरी होटल से लेकर बजट फ्रेंडली होटल उपलब्ध हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है और रामोजी फिल्म सिटी में स्पेशल हनीमून और फैमिली पैकेज की भी अच्छी व्यवस्था है.

उत्तराखंड
अगर बजट कम है और आप किसी खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट जगह है. मुख्य पर्यटन स्थलों में शुमार मसूरी को "Queen of Hills Mussoorie" के नाम से भी जाना जाता है. हिमालय की गोद में बसी मसूरी की खूबसूरत वादियां और मौसम हमेशा लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेता है. यही वजह है कि सालभर पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों को भीड़ देखने को मिलती है. हिमाचल, कश्मीर की तरह उत्तराखंड में भी बर्फबारी होती है, इसलिए यहां हर साल सैलानी और हनीमून मनाने वालों का तांता लगा रहता है. यहां आप न केवल पहाड़ियों की सुंदरता, बल्कि सांस्कृतिक सभ्यता को भी देख सकते हैं. ऋषिकेश और हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ, देहरादून, मसूरी और नैनीताल, प्रसिद्ध फूलों की घाटी, रानीखेत, उत्तरकाशी जैसे खूबसूरत और मनमोहक स्थान उत्तराखंड की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
उत्तराखंड - प्रसिद्ध फूलों की घाटी
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
डिजाइन फोटो - उत्तराखंड

प्रसिद्ध फूलों की घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग के समान है. इस स्थान की खोज फ्रेंक स्मिथ और आर एल होल्डवर्थ ने 1930 में की थी. इस घाटी में सबसे अधिक संख्या में जंगली फूलों की किस्में देखी जा सकती हैं. पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा के लिए यहां से संजीवनी बूटी लेने के लिए आए थे. तो शादी के बाद एक बार उत्तराखंड जरूर घूमने जाएं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
डिजाइन फोटो - उत्तराखंड

औली बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां बर्फ से ढके पर्वतों और स्नो स्कीइंग का मजा लिया जा सकता है. जोशीमठ के रास्ते औली पहुंचा जाता है जोकि लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां सर्दियों में कई प्रतियोगिताएं आयोजन की जाती हैं. यह आयोजन गढ़वाल मंडल विकास सदन द्वारा करवाया जाता है. इसके अलावा यहां से नंदा देवी, कामत और और दूनागिरी पर्वतों का नजारा भी देखा जा सकता है. जनवरी से मार्च के समय में औली पूरी तरह बर्फ की चादर से ढका हुआ रहता है. यहां पर बर्फ करीबन तीन फीट तक गहरी होती है. औली में होने वाले साहसिक पर्यटन कार्यक्रम सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड

गोवा
अगर आप कम बजट में घूमना चाहते हैं तो गोवा भी जा सकते हैं. यहां हर साल पर्यटक, हनीमून कपल समुद्र तट का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. खासकर सर्दियों में क्रिसमस और नए साल पर यहां कपल का ठिकाना होता है. यहां रहना, खाना बहुत ही कम बजट में हो जाता है. यहां का मुख्य आकर्षण वाटर स्पोर्ट्स है. अंजुना बीच, वागाटोर बीच, पालोलेम बीच, दूधसागर झरना, तांबड़ी सुरला महादेव मंदिर जैसे कई दिलचस्प खूबसूरत स्थान हैं. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करत हैं. गोवा अपने समुद्र तटों, नाइटलाइफ और स्वादिष्ट समुद्री भोजन के लिए लोकप्रिय है. इसलिए शादी के बाद एक बार अपने जीवनसाथी के साथ गोवा जाएं और हनीमून को यादगार बनाएं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
गोवा के रोमंटिक बीच
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
गोवा के रोमंटिक बीच

केरल
भगवान का देश कहा जाने वाला केरल अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए बहुत लोकप्रिय है. केरल भी कई हनीमून कपल की पहली पसंद है, वहीं हर साल यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. पेड़ों, वनस्पतियों से भरा केरल शहर नवविवाहितों को आकर्षित करता है. यहां पानी पर हाउसबोट में बैठने का मजा ही अलग है. केरल का एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, वर्कला बीच, साइलेंट वैली नेशनल पार्क, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, चाय संग्रहालय जैसे खूबसूरत समुद्र तट और झीलें हैं. केरल हरे-भरे जंगलों के लिए मशहूर है और यहां हर साल देसी-विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. दोनों नवविवाहित समुद्र तट की ठंडी हवा में रात में कैंडललाइट डिनर कर हनीमून को यादगार बना सकते हैं. केरल का मुख्य आकर्षण झील या नदी पर सजी-धजी सर्व सुविधा युक्त नावें हैं. यहां हनीमून कपल खूब मस्ती कर सकते हैं और अपने हनीमून टाइम को यादगार बना सकते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
भगवान का देश - केरल
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
भगवान का देश - केरल

अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
अगर आपको समुद्र तट पसंद है. फिर आप अंडमान निकोबार को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुन सकते हैं. कहा जाता है कि नवविवाहितों के लिए यह सबसे रोमांटिक जगह है. समुद्र तट पर तैरती ठंडी हवा, रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स मन को मोह लेने वाले हैं. अंडमान निकोबार में भरतपुर बीच, सेलुलर जेल, माउंट हैरियट और मधुबन, वाइपर द्वीप जैसे कई दिलचस्प रोमांटिक स्थान हैं. जो कपल को खूब पसंद आएंगे और कुछ यादगार शामें एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
अंडमान-निकोबार : समुद्र तट पर तैरती ठंडी हवा
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की यादगार शामें

बर्फ से लकदक हुईं मसूरी की हसीन वादियां, देखें तस्वीरें

ज्यादातर जोड़े शादी तक एक दूसरे से अनजान रहते हैं. एक-दूसरे को जानने का समय नहीं मिलता है. इसलिए दोनों को जानने और समझने में थोड़ा समय लगता है. पुराने जमाने में ऐसा नहीं था लेकिन अब हनीमून एक फैशन बन गया है. यदि आप की भी शादी होने वाली है या आपकी शादी को कुछ साल हो चुके हैं और आप भारत में बजट फ्रेंडली हनीमून की योजना बना रहे हैं तो हम आपको उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसी खूबसूरत रोमांटिक जगहों के बारे बताएंगे जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी और आपका हनीमून भी ताउम्र के लिए यादगार बन जाएगा. Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India . Romantic Honeymoon destination India .

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
सांकेतिक फोटो

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. आजकल भारत में भी शादी के बाद हनीमून पर जाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. परिवार में रिश्ते को मजबूत करने के लिए पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले बिताना जरूरी है. हनीमून के ये पल किसी भी कपल की जिंदगी के सबसे अनमोल पल साबित हो सकते हैं. हनीमून एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने का सही समय होता है और कपल के रिश्ते में मजबूती भी आती है.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे

हिमाचल प्रदेश
अगर उत्तर भारत से शुरुआत करें तो हनीमून के लिए सबसे परफेक्ट जगह हिमाचल प्रदेश की वादियां ही हो सकती हैं. देश-दुनिया के सैलानियों की पहली पसंद में शामिल है हिमाचल प्रदेश. शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी के साथ ही खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. पर्यटक दूरदराज से शिमला घूमने आते हैं. शिमला जाने का रास्ता पहाड़ियों से होकर निकलता है. शिमला जाने वाली सड़कें घुमावदार हैं. शिमला हिल स्टेशन पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से 120 किलोमीटर दुरी पर स्थित है और दिल्ली से शिमला हिल स्टेशन का रास्ता लगभग 350 किलोमीटर पड़ता है. जाखू, रिज मैदान, नारकंडा, कुफरी जैसे कई ऐसी जगह यहां मौजूद है जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. हिमाचल प्रदेश की वादियों के कण-कण में खूबसूरती बसी है. कुफ्री, नालदेरा, चंबा, डलहौजी, कुल्लू, मनाली अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. वहीं, चंबा का मिंजर मेला, रामपुर बुशहर का लावी मेला, कुल्लू का दशहरा प्रसिद्ध हैं. बोटिंग के लिए रेणुका जी, रिवाल्सर और गोविन्द सागर व गिरी नदी आदर्श स्थान हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
हिमाचल के हसीन नजारे

हैदराबाद
अगर दक्षिण भारत की बात करें तो हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City Hyderabad) और उसके आसपास के क्षेत्र हनीमून के लिए आदर्श जगह हैं. यहां का टूरिस्ट फ्रेंडली मौसम इस जगह को पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करता है. हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए हर रोज रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती होती हैं. रामोजी फिल्म सिटी के भव्य आकर्षक फिल्मी सेट प्रतिवर्ष लगभग 15 लाख पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. रामोजी फिल्म सिटी अपने व्यापक और थीम-आधारित इंटरैक्टिव मनोरंजन (Theme-Based Interactive Entertainment)के लिए प्रसिद्ध है. सभी बड़े त्योहारों में फिल्म सिटी में स्पेशल शो आयोजित किए जाते हैं.

Ramoji Film City Hyderabad Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
Ramoji Film City Hyderabad . Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद

रामोजी फिल्म सिटी की पूरी यात्रा करने के लिए एक दिन पर्याप्त नहीं है. ऐसे में हर बजट के अनुरूप यहां ठहरने के लिए आकर्षक पैकेज दिए जाते हैं. रामोजी फिल्म सिटी के होटल में लक्जरी होटल से लेकर बजट फ्रेंडली होटल उपलब्ध हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है और रामोजी फिल्म सिटी में स्पेशल हनीमून और फैमिली पैकेज की भी अच्छी व्यवस्था है.

उत्तराखंड
अगर बजट कम है और आप किसी खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट जगह है. मुख्य पर्यटन स्थलों में शुमार मसूरी को "Queen of Hills Mussoorie" के नाम से भी जाना जाता है. हिमालय की गोद में बसी मसूरी की खूबसूरत वादियां और मौसम हमेशा लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेता है. यही वजह है कि सालभर पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों को भीड़ देखने को मिलती है. हिमाचल, कश्मीर की तरह उत्तराखंड में भी बर्फबारी होती है, इसलिए यहां हर साल सैलानी और हनीमून मनाने वालों का तांता लगा रहता है. यहां आप न केवल पहाड़ियों की सुंदरता, बल्कि सांस्कृतिक सभ्यता को भी देख सकते हैं. ऋषिकेश और हरिद्वार, केदारनाथ और बद्रीनाथ, देहरादून, मसूरी और नैनीताल, प्रसिद्ध फूलों की घाटी, रानीखेत, उत्तरकाशी जैसे खूबसूरत और मनमोहक स्थान उत्तराखंड की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
उत्तराखंड - प्रसिद्ध फूलों की घाटी
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
डिजाइन फोटो - उत्तराखंड

प्रसिद्ध फूलों की घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग के समान है. इस स्थान की खोज फ्रेंक स्मिथ और आर एल होल्डवर्थ ने 1930 में की थी. इस घाटी में सबसे अधिक संख्या में जंगली फूलों की किस्में देखी जा सकती हैं. पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा के लिए यहां से संजीवनी बूटी लेने के लिए आए थे. तो शादी के बाद एक बार उत्तराखंड जरूर घूमने जाएं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
डिजाइन फोटो - उत्तराखंड

औली बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां बर्फ से ढके पर्वतों और स्नो स्कीइंग का मजा लिया जा सकता है. जोशीमठ के रास्ते औली पहुंचा जाता है जोकि लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां सर्दियों में कई प्रतियोगिताएं आयोजन की जाती हैं. यह आयोजन गढ़वाल मंडल विकास सदन द्वारा करवाया जाता है. इसके अलावा यहां से नंदा देवी, कामत और और दूनागिरी पर्वतों का नजारा भी देखा जा सकता है. जनवरी से मार्च के समय में औली पूरी तरह बर्फ की चादर से ढका हुआ रहता है. यहां पर बर्फ करीबन तीन फीट तक गहरी होती है. औली में होने वाले साहसिक पर्यटन कार्यक्रम सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
खूबसूरत उत्तराखंड

गोवा
अगर आप कम बजट में घूमना चाहते हैं तो गोवा भी जा सकते हैं. यहां हर साल पर्यटक, हनीमून कपल समुद्र तट का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. खासकर सर्दियों में क्रिसमस और नए साल पर यहां कपल का ठिकाना होता है. यहां रहना, खाना बहुत ही कम बजट में हो जाता है. यहां का मुख्य आकर्षण वाटर स्पोर्ट्स है. अंजुना बीच, वागाटोर बीच, पालोलेम बीच, दूधसागर झरना, तांबड़ी सुरला महादेव मंदिर जैसे कई दिलचस्प खूबसूरत स्थान हैं. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करत हैं. गोवा अपने समुद्र तटों, नाइटलाइफ और स्वादिष्ट समुद्री भोजन के लिए लोकप्रिय है. इसलिए शादी के बाद एक बार अपने जीवनसाथी के साथ गोवा जाएं और हनीमून को यादगार बनाएं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
गोवा के रोमंटिक बीच
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
गोवा के रोमंटिक बीच

केरल
भगवान का देश कहा जाने वाला केरल अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए बहुत लोकप्रिय है. केरल भी कई हनीमून कपल की पहली पसंद है, वहीं हर साल यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. पेड़ों, वनस्पतियों से भरा केरल शहर नवविवाहितों को आकर्षित करता है. यहां पानी पर हाउसबोट में बैठने का मजा ही अलग है. केरल का एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, वर्कला बीच, साइलेंट वैली नेशनल पार्क, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, चाय संग्रहालय जैसे खूबसूरत समुद्र तट और झीलें हैं. केरल हरे-भरे जंगलों के लिए मशहूर है और यहां हर साल देसी-विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. दोनों नवविवाहित समुद्र तट की ठंडी हवा में रात में कैंडललाइट डिनर कर हनीमून को यादगार बना सकते हैं. केरल का मुख्य आकर्षण झील या नदी पर सजी-धजी सर्व सुविधा युक्त नावें हैं. यहां हनीमून कपल खूब मस्ती कर सकते हैं और अपने हनीमून टाइम को यादगार बना सकते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
भगवान का देश - केरल
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
भगवान का देश - केरल

अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
अगर आपको समुद्र तट पसंद है. फिर आप अंडमान निकोबार को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुन सकते हैं. कहा जाता है कि नवविवाहितों के लिए यह सबसे रोमांटिक जगह है. समुद्र तट पर तैरती ठंडी हवा, रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स मन को मोह लेने वाले हैं. अंडमान निकोबार में भरतपुर बीच, सेलुलर जेल, माउंट हैरियट और मधुबन, वाइपर द्वीप जैसे कई दिलचस्प रोमांटिक स्थान हैं. जो कपल को खूब पसंद आएंगे और कुछ यादगार शामें एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं.

Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
अंडमान-निकोबार : समुद्र तट पर तैरती ठंडी हवा
Honeymoon destination India. Budget friendly honeymoon places . Honeymoon places of India .
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की यादगार शामें

बर्फ से लकदक हुईं मसूरी की हसीन वादियां, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.