ETV Bharat / bharat

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आगाज, यहां लीजिए 13 जून तक चलने वाले खेलों की पूरी जानकारी - ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम पंचकूला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 जून 2022 को पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का विधिवत उद्घाटन करेंगे. पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल होगा.

khelo india youth games 2021 in haryana
khelo india youth games 2021 in haryana
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण का आगाज शुक्रवार को पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ हुआ. वॉलीबॉल और कबड्डी के पहले मैच जीतकर हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में धाकड़ शुरुआत की है. पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम (tau devi lal sports stadium panchkula) में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. देशभर के 36 प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंचकूला पंहुच गए हैं.

4 जून को होगी ओपनिंग सेरेमनी: 4 जून 2022 को पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. गृहमंत्री शाम साढ़े सात बजे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शुभारंभ करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. ओपनिंग सेरेमनी के बाद भी प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का ये चौथा संस्करण है.

1866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे खिलाड़ी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. देशभर के खिलाड़ी इन खेलों में 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य, कुल मिलाकर 1866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे. हालांकि ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले ही वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों से इन गेम्स का आजाग हो चुका है.

25 तरह के खेल पांच स्थानों पर होंगे: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 तरह के खेलों का आयोजन होगा. ये खेल पांच स्थान यानी पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाएंगे. पंचकूला का ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम (tau devi lal sports stadium panchkula) परिसर इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल होगा. आयोजन स्थल में लगभग 7,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

khelo india youth games 2021 in haryana
शुक्रवार को पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज हुआ.

खेलो इंडिया में 5 नए खेल: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में इस बार 5 नए खेल शामिल किए गए हैं. जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं ये पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. एथलेटिक्स टूर्नामेंट पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 7 से 9 जून तक होंगे.

खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था: मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने के लिए 3 सितारा होटलों में व्यवस्था की गई है. उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा, होटल से कार्यक्रम स्थल तक उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल के मैदान, प्रतियोगिता कार्यक्रमों और अन्य आवश्यक जानकारी से अवगत करवाने के लिए आयोजन स्थल पर साइनबोर्ड, विज्ञापन, गाइड मैप आदि लगाए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को हर पल की जानकारी मिल सके. चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्थल पर डॉक्टरों, नर्सों, फिजियोथेरेपिस्ट और एम्बुलेंस की एक टीम की व्यवस्था की गई है. इस के अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस रिहेब सेंटर बनाया गया है.

यहां जानें खेलों का शेड्यूल: बैडमिंटन के मुकाबले 4 से 7 जून, टेबल टेनिस के मुकाबले 9 से 13 जून, कबड्डी के 3 से 7 जून को पंचकूला में होंगे. वहीं हैंडबाल के मुकाबले 9 से 13 जून, रेसलिंग के 4 से 8 जून, बॉस्केटबॉल के 9 से 13 जून, वॉलीबॉल के 3 से 8 जून, बॉक्सिंग और खो-खो के मुकाबले 9 से 13 जून को पंचकूला के ताऊ देवीलाल देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होंगे. गतका और थांग-ता के मुकाबले 4 से 7 जून को क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित होंगे. पंचकूला में ही कलारीपयट्टू के मुकाबले 10 से 12 जून, योगासन के मुकाबले 4 से 7 जून और मलखंब के मुकाबले 8 से 12 जून को आयोजित होंगे.

khelo india youth games 2021 in haryana
1866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे देशभर के खिलाड़ी

वेटलिफ्टिंग के मुकाबले पंचकूला सेक्टर-14 के सरकारी कॉलेज में 5 से 9 जून को होंगे. टेनिस के मुकाबले पंचकूला के जिमखाना क्लब सेक्टर- 6 में 7 से 11 जून के बीच आयोजित होंगे. जूडो के मुकाबले पंचकूला के रेड बिशप हॉल में 9 से 12 जून को आयोजित होंगे, जबकि आर्चरी के मुकाबले पंजाब विश्वविद्यालय में 10 से 12 जून को होंगे. वहीं हॉकी में लड़कियों के लीग और (लड़के व लड़कियों) के फाइनल मुकाबले पंचकूला के नवर्निमित हॉकी स्टेडियम में 4 से 10 जून तक आयोजित होंगे. लड़कों की हॉकी के लीग मुकाबले शाहाबाद में आयोजित होंगे. जिमनास्टिक के मुकाबले अंबाला में 5 से 7 जून को आयोजित होंगे.

स्विमिंग के मुकाबले अंबाला में 8 से 12 जून को आयोजित होंगे. साइकिलिंग के ट्रैक मुकाबले दिल्ली में 5 से 7 जून को आयोजित होंगे, जबकि साइकिलिंग के रोड इवेंट 10 से 12 जून को पंचकूला में होंगे. शूटिंग के सभी इवेंट दिल्ली स्थित डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज में 6 से 9 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून 2022 तक हरियाणा सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. खेलों के चौथे संस्करण के आयोजन के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है. इस राशि में से, 139 करोड़ रुपये नई खेल संरचना के निर्माण और पुराने बुनियादी ढांचे के सुधार पर खर्च किए गए हैं.

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन- बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

कोविड की वजह से टल गया था आयोजन- जनवरी 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. जनवरी 2022 में भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पंचकूला में इसकी ओपनिंग सेरमनी के जरिए औपचारिक आगाज करने वाले थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन भी रद्द करना पड़ा था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 4 से 13 जून के बीच होना तय हुआ है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) का आगाज हो चुका है. खेलो गेम्स के चौथे संस्करण का आगाज शुक्रवार को पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ हुआ. वॉलीबॉल और कबड्डी के पहले मैच जीतकर हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में धाकड़ शुरुआत की है. पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम (tau devi lal sports stadium panchkula) में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. देशभर के 36 प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंचकूला पंहुच गए हैं.

4 जून को होगी ओपनिंग सेरेमनी: 4 जून 2022 को पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. गृहमंत्री शाम साढ़े सात बजे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शुभारंभ करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. ओपनिंग सेरेमनी के बाद भी प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का ये चौथा संस्करण है.

1866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे खिलाड़ी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. देशभर के खिलाड़ी इन खेलों में 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य, कुल मिलाकर 1866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे. हालांकि ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले ही वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों से इन गेम्स का आजाग हो चुका है.

25 तरह के खेल पांच स्थानों पर होंगे: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 तरह के खेलों का आयोजन होगा. ये खेल पांच स्थान यानी पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाएंगे. पंचकूला का ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम (tau devi lal sports stadium panchkula) परिसर इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल होगा. आयोजन स्थल में लगभग 7,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

khelo india youth games 2021 in haryana
शुक्रवार को पंचकूला में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैचों के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज हुआ.

खेलो इंडिया में 5 नए खेल: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में इस बार 5 नए खेल शामिल किए गए हैं. जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं ये पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. एथलेटिक्स टूर्नामेंट पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 7 से 9 जून तक होंगे.

खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था: मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने के लिए 3 सितारा होटलों में व्यवस्था की गई है. उन्हें उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा. इसके अलावा, होटल से कार्यक्रम स्थल तक उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल के मैदान, प्रतियोगिता कार्यक्रमों और अन्य आवश्यक जानकारी से अवगत करवाने के लिए आयोजन स्थल पर साइनबोर्ड, विज्ञापन, गाइड मैप आदि लगाए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को हर पल की जानकारी मिल सके. चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्थल पर डॉक्टरों, नर्सों, फिजियोथेरेपिस्ट और एम्बुलेंस की एक टीम की व्यवस्था की गई है. इस के अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस रिहेब सेंटर बनाया गया है.

यहां जानें खेलों का शेड्यूल: बैडमिंटन के मुकाबले 4 से 7 जून, टेबल टेनिस के मुकाबले 9 से 13 जून, कबड्डी के 3 से 7 जून को पंचकूला में होंगे. वहीं हैंडबाल के मुकाबले 9 से 13 जून, रेसलिंग के 4 से 8 जून, बॉस्केटबॉल के 9 से 13 जून, वॉलीबॉल के 3 से 8 जून, बॉक्सिंग और खो-खो के मुकाबले 9 से 13 जून को पंचकूला के ताऊ देवीलाल देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होंगे. गतका और थांग-ता के मुकाबले 4 से 7 जून को क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित होंगे. पंचकूला में ही कलारीपयट्टू के मुकाबले 10 से 12 जून, योगासन के मुकाबले 4 से 7 जून और मलखंब के मुकाबले 8 से 12 जून को आयोजित होंगे.

khelo india youth games 2021 in haryana
1866 पदकों के लिए दमखदम दिखाएंगे देशभर के खिलाड़ी

वेटलिफ्टिंग के मुकाबले पंचकूला सेक्टर-14 के सरकारी कॉलेज में 5 से 9 जून को होंगे. टेनिस के मुकाबले पंचकूला के जिमखाना क्लब सेक्टर- 6 में 7 से 11 जून के बीच आयोजित होंगे. जूडो के मुकाबले पंचकूला के रेड बिशप हॉल में 9 से 12 जून को आयोजित होंगे, जबकि आर्चरी के मुकाबले पंजाब विश्वविद्यालय में 10 से 12 जून को होंगे. वहीं हॉकी में लड़कियों के लीग और (लड़के व लड़कियों) के फाइनल मुकाबले पंचकूला के नवर्निमित हॉकी स्टेडियम में 4 से 10 जून तक आयोजित होंगे. लड़कों की हॉकी के लीग मुकाबले शाहाबाद में आयोजित होंगे. जिमनास्टिक के मुकाबले अंबाला में 5 से 7 जून को आयोजित होंगे.

स्विमिंग के मुकाबले अंबाला में 8 से 12 जून को आयोजित होंगे. साइकिलिंग के ट्रैक मुकाबले दिल्ली में 5 से 7 जून को आयोजित होंगे, जबकि साइकिलिंग के रोड इवेंट 10 से 12 जून को पंचकूला में होंगे. शूटिंग के सभी इवेंट दिल्ली स्थित डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज में 6 से 9 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन 4 जून से 13 जून 2022 तक हरियाणा सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. खेलों के चौथे संस्करण के आयोजन के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है. इस राशि में से, 139 करोड़ रुपये नई खेल संरचना के निर्माण और पुराने बुनियादी ढांचे के सुधार पर खर्च किए गए हैं.

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन- बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

कोविड की वजह से टल गया था आयोजन- जनवरी 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. जनवरी 2022 में भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पंचकूला में इसकी ओपनिंग सेरमनी के जरिए औपचारिक आगाज करने वाले थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन भी रद्द करना पड़ा था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 4 से 13 जून के बीच होना तय हुआ है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.