ETV Bharat / bharat

Home Ministry security meeting : शाह की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा, शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद - Home Minister Amit Shah meeting

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में मौजूदा खतरे के परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की. साल 2022 की शुरुआत में यह इस तरह की पहली उच्च स्तरीय बैठक थी. शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देश के सुरक्षा और खुफिया तंत्र के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.

Amit Shah high level security meeting
अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 9:21 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में आज वैश्विक आतंकी खतरे जैसी चुनौतियों की समीक्षा की गई. एक बयान में कहा गया गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के दौरान वैश्विक आतंकवादी खतरे, आतंकी वित्तपोषण, विदेशी आतंकवादियों की आवाजाही जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अमित शाह के साथ बैठक में सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों, सशस्त्र बलों की खुफिया इकाइयों, राजस्व के प्रमुख राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के डीजीपी शामिल हुए.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बैठक के दौरान अधिकारियों ने आतंकवाद और वैश्विक आतंकी समूहों के निरंतर खतरों, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध-आतंकवाद की सांठगांठ, साइबर क्षेत्र का अवैध उपयोग, विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की आवाजाही पर प्रकाश डाला.

गृह मंत्री ने लगातार बदलते आतंकवाद और सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया.

यह भी पढ़ें- मंगलवार को त्रिपुरा पहुंचेंगे पीएम मोदी, दौरे से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद

बयान में कहा गया है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सशस्त्र बलों की खुफिया शाखा, राजस्व और वित्तीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने बैठक में भाग लिया. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुए.

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में आज वैश्विक आतंकी खतरे जैसी चुनौतियों की समीक्षा की गई. एक बयान में कहा गया गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के दौरान वैश्विक आतंकवादी खतरे, आतंकी वित्तपोषण, विदेशी आतंकवादियों की आवाजाही जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अमित शाह के साथ बैठक में सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों, सशस्त्र बलों की खुफिया इकाइयों, राजस्व के प्रमुख राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के डीजीपी शामिल हुए.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बैठक के दौरान अधिकारियों ने आतंकवाद और वैश्विक आतंकी समूहों के निरंतर खतरों, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध-आतंकवाद की सांठगांठ, साइबर क्षेत्र का अवैध उपयोग, विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की आवाजाही पर प्रकाश डाला.

गृह मंत्री ने लगातार बदलते आतंकवाद और सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया.

यह भी पढ़ें- मंगलवार को त्रिपुरा पहुंचेंगे पीएम मोदी, दौरे से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद

बयान में कहा गया है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सशस्त्र बलों की खुफिया शाखा, राजस्व और वित्तीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने बैठक में भाग लिया. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुए.

Last Updated : Jan 3, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.