ETV Bharat / bharat

शाह से मिले पंजाब के कांग्रेसी सांसद, जल्द शुरू हो सकती है रेल सेवा

पंजाब में रेलगाड़ियों को फिर से चलाने के मुद्दे पर कांग्रेसी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक के बाद कांग्रेसी सांसदों ने कहा कि गृह मंत्री ने रेलगाड़ियां जल्द चलाने का आश्वासन दिया है.

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 6:21 PM IST

jasbir singh gill
जसबीर सिंह गिल

नई दिल्ली : पंजाब में रेलगाड़ियों को फिर से चलाने के मुद्दे पर कांग्रेसी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. लगभग एक घंटे चली बैठक के बाद कांग्रेसी सांसदों ने कहा कि गृहमंत्री ने रेलगाड़ियां जल्द चलाने का आश्वासन दिया है. इस बैठक में गृह मंत्री के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

पढ़ें-गुपकार गठबंधन की बैठक आज, फारूक अब्दुल्ला के आवास पर जुटे नेता

बैठक के बाद कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की बैठक बहुत ही सकारात्मक रही और गृह मंत्री अमित शाह ने जल्दी रेलगाड़ियां पंजाब में दोबारा शुरू करने का आश्वासन दिया है. हमें उम्मीद है कि कुछ दिनों में रेलगाड़ियां फिर पंजाब की पटरी पर दौड़ने लगेंगी.

जसबीर सिंह गिल का बयान

इस विषय में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल की बातचीत होगी. आज सुबह कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री की फोन पर बात हुई है. पंजाब में ट्रेन न चलने के कारण कोयला, खाद और जम्मू-कश्मीर में सेना को जाने वाला सामान भी नहीं पहुंच रहा. आज की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और पंजाब कांग्रेस के 8 सांसद मौजूद रहे. गुरुवार को रेल मंत्री के साथ सांसदों की हुई बैठक में सांसदों और मंत्री के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन आज सांसदों ने कहा की बैठक सकारात्मक रही है.

नई दिल्ली : पंजाब में रेलगाड़ियों को फिर से चलाने के मुद्दे पर कांग्रेसी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. लगभग एक घंटे चली बैठक के बाद कांग्रेसी सांसदों ने कहा कि गृहमंत्री ने रेलगाड़ियां जल्द चलाने का आश्वासन दिया है. इस बैठक में गृह मंत्री के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

पढ़ें-गुपकार गठबंधन की बैठक आज, फारूक अब्दुल्ला के आवास पर जुटे नेता

बैठक के बाद कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की बैठक बहुत ही सकारात्मक रही और गृह मंत्री अमित शाह ने जल्दी रेलगाड़ियां पंजाब में दोबारा शुरू करने का आश्वासन दिया है. हमें उम्मीद है कि कुछ दिनों में रेलगाड़ियां फिर पंजाब की पटरी पर दौड़ने लगेंगी.

जसबीर सिंह गिल का बयान

इस विषय में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल की बातचीत होगी. आज सुबह कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री की फोन पर बात हुई है. पंजाब में ट्रेन न चलने के कारण कोयला, खाद और जम्मू-कश्मीर में सेना को जाने वाला सामान भी नहीं पहुंच रहा. आज की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और पंजाब कांग्रेस के 8 सांसद मौजूद रहे. गुरुवार को रेल मंत्री के साथ सांसदों की हुई बैठक में सांसदों और मंत्री के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन आज सांसदों ने कहा की बैठक सकारात्मक रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.