चंबा: हिमाचल प्रदेश का जिला चंबा अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. खूबसूरत पहाड़ों और हरियाली से भरा चंबा जिला सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं, सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़ इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. चंबा की वादियों के बीच कई फिल्मों की शूटिंग की जाती है. खास कर चंबा का पांगी क्षेत्र अपनी खूबसूरती को लेकर फिल्मी जगत में मशहूर है.
चंबा में हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग: वहीं, बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड पर भी चंबा का रंग चढ़ने लगा है. हॉलीवुड जगत को भी चंबा की खूबसूरती ने अपना कायल बना दिया है. चंबा की हसीन वादियों में काफी अरसे बाद फिर लाइट कैमरा एक्शन गूंजने वाला है. हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की शूटिंग के लिए चंबा जिले को चुना है. बता दें कि 15 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक जिला के विभिन्न स्थानों और खासकर पांगी क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. जिसकी अनुमति अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा की गई है.
वर्ल्ड टूरिज्म में चमकेगा चंबा का नाम: हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने को लेकर उत्सुक है. जिससे चंबा को विश्व पर्यटन मानचित्र पर खास पहचान मिलेगी. हालांकि चलो चंबा अभियान व चंबा अचंभा के तहत जिले की खूबसूरत वादियों और बहुत से अनछुई जगहों को भी उजागर किया गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन हमेशा प्रयास करता रहता है.
हॉलीवुड के स्वागत के लिए चंबा तैयार! डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने बताया कि हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई के लिए 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चंबा जिले के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे. डीसी चंबा की ओर से फिल्म शूटिंग के संदर्भ में उपायुक्त ने फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आवश्यक कदम उठाने व सहयोग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में शिमला मनाली के अलावा भी बहुत कुछ है, क्या आपने किया है इन जगहों का दीदार