ETV Bharat / bharat

ओलिंपिक हॉकी में भारत की जीत :कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां ने दी बधाई

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां मनजीत कौर ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और आशीर्वाद दिया. उनके मुताबिक वो सुबह से दुआ कर रही थीं कि टीम मैच जीत जाए. मनजीत कौर ने अगले मैच में जीत की कामना की.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां
कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 1:05 PM IST

चंडीगढ़ : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आज पूल ए मैच में भारत को 3-2 से जीत दिलाई वहीं भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की है. इसी खुशी में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां मनजीत कौर ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और आशीर्वाद दिया.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां

हरमनप्रीत सिंह की मां मनजीत कौर ने बताया कि वो सुबह से दुआ कर रही थीं कि टीम मैच जीत जाए. वहीं मनजीत कौर ने अगले मैच में जीत की कामना की है.

बता दें हरमनप्रीत सिंह ने 26वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे जबकि रूपिंदर पाल सिंह (10वें) ने आठ बार की पूर्व चैंपियन भारतीय टीम के लिए तीसरा गोल मारा. पिछले चार दशक में पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए का यह मुकाबला जीता. कई वीडियो रेफरल के बीच खेले गए मैच में आखिरी मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे श्रीजेश ने गोल में नहीं बदलने दिया.

पढ़ें : Tokyo Olympics 2020, Day 2: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

न्यूजीलैंड की टीम में केन रसेल (छठे मिनट) और स्टीफन जेनेस (43वें मिनट) ने अपनी टीम के लिए गोल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. बता दें भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से रविवार को होगा.

चंडीगढ़ : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आज पूल ए मैच में भारत को 3-2 से जीत दिलाई वहीं भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की है. इसी खुशी में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां मनजीत कौर ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और आशीर्वाद दिया.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की मां

हरमनप्रीत सिंह की मां मनजीत कौर ने बताया कि वो सुबह से दुआ कर रही थीं कि टीम मैच जीत जाए. वहीं मनजीत कौर ने अगले मैच में जीत की कामना की है.

बता दें हरमनप्रीत सिंह ने 26वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे जबकि रूपिंदर पाल सिंह (10वें) ने आठ बार की पूर्व चैंपियन भारतीय टीम के लिए तीसरा गोल मारा. पिछले चार दशक में पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए का यह मुकाबला जीता. कई वीडियो रेफरल के बीच खेले गए मैच में आखिरी मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे श्रीजेश ने गोल में नहीं बदलने दिया.

पढ़ें : Tokyo Olympics 2020, Day 2: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

न्यूजीलैंड की टीम में केन रसेल (छठे मिनट) और स्टीफन जेनेस (43वें मिनट) ने अपनी टीम के लिए गोल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. बता दें भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से रविवार को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.