ETV Bharat / bharat

हिरेन मर्डर केस : सीन रिक्रिएट करने वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची NIA - सीएसएमटी स्टेशन पहुंची NIA

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही एनआईए सोमवार रात को आरोपी पुलिस अफसर सचिन वाजे को लेकर सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां पर सीन रिक्रिएट किया गया. बताया जा रहा है कि रिक्रिएट किए गए सीन को 4 मार्च के सीसीटीवी फुटेज से मिलाया जाएगा. 4 मार्च को मनसुख हिरेन की हत्या की गई थी.

हिरेन मर्डर केस
हिरेन मर्डर केस
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:14 PM IST

मुंबई : एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सोमवार रात को आरोपी पुलिस अफसर सचिन वाजे को लेकर सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां पर सीन रिक्रिएट किया गया.

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही एनआईए आरोपी पुलिस अफसर सचिन वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची. यहां पर सीन रिक्रिएट किया. एनआईए के अनुसार, 4 मार्च को सचिन वाजे सीएसटी स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़कर वह कलवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. यहां पर पहुंचने के बाद सचिन वाजे ने मनसुख हिरेन को फोन कर मिलने के लिए कहा. एनआईए का कहना है कि सचिन वाजे ने अपनी पहचान छिपाई और मनसुख को कहा कि वह अपने परिवार वालों को बताए कि वह कांदिवली के पुलिसकर्मी तावड़े से मिलने जा रहा है.

वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची NIA

एनआईए का मानना है कि सचिन वाजे ने मनसुख से मिलने के बाद उसकी हत्या कर दी. वाजे ने विनायक शिंदे सहित कुछ साथियों के साथ मिलकर कार में उसकी हत्या कर दी थी और उसी शाम को वाजे वापस सीएसटी लौट गया. इसके बाद सचिन वाजे ने रात में दक्षिणी मुंबई के डोंगरी के एक बार में छापेमारी भी की.

पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी ने SC में दाखिल की याचिका, जताया एनकाउंटर का डर

एनआईए सचिन वाजे को लेकर जब सीएसएमटी पहुंची थी तो वहां पर पहले से ही सीएफएसएस पुणे की टीम मौजूद थी. वाजे को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ले जाया गया और ठीक उसी जगह पर खड़े होने के लिए कहा गया, जहां से उसने 4 मार्च को लोकल ट्रेन पकड़ी थी. इस सीन को कैमरे में कैद किया गया.

बताया जा रहा है कि रिक्रिएट किए गए सीन को 4 मार्च के सीसीटीवी फुटेज से मिलाया जाएगा. 4 मार्च को मनसुख हिरेन की हत्या की गई थी. वहीं हिरेन का शव 5 मार्च को मुंबई क्रीक से बरामद किया गया था. एनआईए टीम के स्टेशन में रहने के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी. इसके बाद सचिन वाजे को कलवा स्टेशन ले जाया गया. यहीं पर वाजे ने 4 मार्च को मनसुख हिरेन से मुलाकात की थी.

मुंबई : एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सोमवार रात को आरोपी पुलिस अफसर सचिन वाजे को लेकर सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां पर सीन रिक्रिएट किया गया.

एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत की जांच कर रही एनआईए आरोपी पुलिस अफसर सचिन वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची. यहां पर सीन रिक्रिएट किया. एनआईए के अनुसार, 4 मार्च को सचिन वाजे सीएसटी स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़कर वह कलवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. यहां पर पहुंचने के बाद सचिन वाजे ने मनसुख हिरेन को फोन कर मिलने के लिए कहा. एनआईए का कहना है कि सचिन वाजे ने अपनी पहचान छिपाई और मनसुख को कहा कि वह अपने परिवार वालों को बताए कि वह कांदिवली के पुलिसकर्मी तावड़े से मिलने जा रहा है.

वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची NIA

एनआईए का मानना है कि सचिन वाजे ने मनसुख से मिलने के बाद उसकी हत्या कर दी. वाजे ने विनायक शिंदे सहित कुछ साथियों के साथ मिलकर कार में उसकी हत्या कर दी थी और उसी शाम को वाजे वापस सीएसटी लौट गया. इसके बाद सचिन वाजे ने रात में दक्षिणी मुंबई के डोंगरी के एक बार में छापेमारी भी की.

पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी ने SC में दाखिल की याचिका, जताया एनकाउंटर का डर

एनआईए सचिन वाजे को लेकर जब सीएसएमटी पहुंची थी तो वहां पर पहले से ही सीएफएसएस पुणे की टीम मौजूद थी. वाजे को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ले जाया गया और ठीक उसी जगह पर खड़े होने के लिए कहा गया, जहां से उसने 4 मार्च को लोकल ट्रेन पकड़ी थी. इस सीन को कैमरे में कैद किया गया.

बताया जा रहा है कि रिक्रिएट किए गए सीन को 4 मार्च के सीसीटीवी फुटेज से मिलाया जाएगा. 4 मार्च को मनसुख हिरेन की हत्या की गई थी. वहीं हिरेन का शव 5 मार्च को मुंबई क्रीक से बरामद किया गया था. एनआईए टीम के स्टेशन में रहने के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी. इसके बाद सचिन वाजे को कलवा स्टेशन ले जाया गया. यहीं पर वाजे ने 4 मार्च को मनसुख हिरेन से मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.