ETV Bharat / bharat

बनासकांठा: लव जिहाद के खिलाफ दिसा में हिंदू संगठनों की रैली, पुलिस का लाठीचार्ज

लव जिहाद के विरोध में बनासकांठा दिसा में बंद का ऐलान किया गया है. यहां आज शनिवार को हिंदू संगठनों ने रैली निकाली. इस रैली के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से एक युवक घायल हो गया. उधर, व्यापारियों ने अपने व्यापार और रोजगार बंद रखे.

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 2:48 PM IST

बनासकांठा
बनासकांठा

बनासकांठा : बनासकांठा जिले के दिसा में लव जिहाद के मुद्दे ने विकराल रूप ले लिया. यहां लव जिहाद के विरोध में दिसंबर में बंद का ऐलान किया गया था. इस वजह से व्यापारियों ने सुबह से ही अपना कारोबार पूरी तरह से बंद रखा. इसके अलावा 11 हिंदू समाजों ने यहां एक रैली की. रैली में 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए. हालांकि इस रैली के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि रैली के हीरा बाजार में पहुंचते ही भीड़ आक्रोशित हो गयी. जिस कारण से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इससे एक युवक घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. भीड़ में शामिल लोगों की मांग थी कि प्रशासन धर्मांतरण को लेकर कड़ी कार्रवाई करें. उसे लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन देने की बात भी कही गई. दिसा के सभी राजनीतिक दलों ने इस बंद का समर्थन किया. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को हिंदू नेताओं ने भी बैठक कर शनिवार को बंद की योजना बनाई थी. इससे पहले, उत्तर गुजरात के बनासकांठा में मुस्लिम युवक के प्रेम में फंसी लडकी तथा उसके भाई व मां के धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था.

पढ़ें: व्यक्ति ने पत्नी, बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए गुमराह करने का आरोप लगाया, आत्महत्या का प्रयास किया

पीड़ित पिता हरेश सोलंकी ने परिवार के सदस्यों का जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन से दुखी होकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बनासकांठा जिले की डीसा तहसील के मालगढ गांव निवासी हरेश सोलंकी के भाई राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही शेख परिवार के सदस्यों ने उसकी भतीजी का ब्रेनवॉश किया तथा एजाज ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. संयुक्त परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो लडकी का भाई व मां भी उसके पक्ष में हो गये तथा धर्म परिवर्तन कर घर में नमाज भी पढ़ने लगे.

परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो शेख परिवार की मदद से वे अलग होकर दूसरे मकान में चले गये. हरेश ने इससे दुखी होकर आत्महत्या का प्रयास किया, उसका पालनपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सोहेल व उसके परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले जब हरेश ने अपने परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो शेख परिवार ने उससे 25 लाख रु की मांग की. पुलिस ने इस परिवार के खिलाफ आपराधिक धमकी, जबरन वसूली तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

बनासकांठा : बनासकांठा जिले के दिसा में लव जिहाद के मुद्दे ने विकराल रूप ले लिया. यहां लव जिहाद के विरोध में दिसंबर में बंद का ऐलान किया गया था. इस वजह से व्यापारियों ने सुबह से ही अपना कारोबार पूरी तरह से बंद रखा. इसके अलावा 11 हिंदू समाजों ने यहां एक रैली की. रैली में 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए. हालांकि इस रैली के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि रैली के हीरा बाजार में पहुंचते ही भीड़ आक्रोशित हो गयी. जिस कारण से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इससे एक युवक घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. भीड़ में शामिल लोगों की मांग थी कि प्रशासन धर्मांतरण को लेकर कड़ी कार्रवाई करें. उसे लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन देने की बात भी कही गई. दिसा के सभी राजनीतिक दलों ने इस बंद का समर्थन किया. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को हिंदू नेताओं ने भी बैठक कर शनिवार को बंद की योजना बनाई थी. इससे पहले, उत्तर गुजरात के बनासकांठा में मुस्लिम युवक के प्रेम में फंसी लडकी तथा उसके भाई व मां के धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था.

पढ़ें: व्यक्ति ने पत्नी, बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए गुमराह करने का आरोप लगाया, आत्महत्या का प्रयास किया

पीड़ित पिता हरेश सोलंकी ने परिवार के सदस्यों का जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन से दुखी होकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बनासकांठा जिले की डीसा तहसील के मालगढ गांव निवासी हरेश सोलंकी के भाई राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही शेख परिवार के सदस्यों ने उसकी भतीजी का ब्रेनवॉश किया तथा एजाज ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. संयुक्त परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो लडकी का भाई व मां भी उसके पक्ष में हो गये तथा धर्म परिवर्तन कर घर में नमाज भी पढ़ने लगे.

परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो शेख परिवार की मदद से वे अलग होकर दूसरे मकान में चले गये. हरेश ने इससे दुखी होकर आत्महत्या का प्रयास किया, उसका पालनपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सोहेल व उसके परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले जब हरेश ने अपने परिवार से मिलने की इच्छा जताई तो शेख परिवार ने उससे 25 लाख रु की मांग की. पुलिस ने इस परिवार के खिलाफ आपराधिक धमकी, जबरन वसूली तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.