ETV Bharat / bharat

कुतुब मीनार को बताया विष्णु स्तंभ, पढ़ी हनुमान चालीसा - यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगवान गोयल के नेतृत्व में मंगलवार को कुतुब परिसर के बाहर काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने को लेकर जिद पर अड़ गए.

कुतुब मीनार को बताया विष्णु स्तंभ
कुतुब मीनार को बताया विष्णु स्तंभ
author img

By

Published : May 10, 2022, 5:40 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के महरौली स्थित कुतुब मीनार को लेकर मामला एक बार फिर से गरमा गया है. दरअसल आज यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के लोगों ने कुतुबमीनार के बाहर प्रदर्शन किया और कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने की मांग की. उनका आरोप है कि दिल्ली की तथाकथित कुतुबमीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है. इस बात के प्रमाण भी हैं कि पहले यहां पर भगवान विष्णु का मंदिर था. परिसर की दीवारों पर स्पष्ट लिखा है कि 27 मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद इस मीनार को बनाया गया था. इस परिसर में हिंदू भगवानों की मूर्तियां हैं.

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगवान गोयल नेतृत्व में मंगलवार को कुतुब परिसर के बाहर काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए और हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने को लेकर जिद पर अड़ गए. दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद रहे. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

कुतुब मीनार को बताया विष्णु स्तंभ

ये भी पढ़ें : कुतुबमीनार एक बार फिर विवादों में, देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपमानित तरीके से रखने का आराेप

हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि कुतुब मीनार और उसके साथ सटी कुवत उल इस्लाम मस्जिद के निर्माण में वहां मौजूद दर्जनों हिंदू और जैन मंदिरों के स्तंभ और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था. यहां तक की मीनार के प्रवेश द्वार पर एक शिलालेख में लिखा है कि यह मस्जिद वहां बनाई गई है जहां 27 हिंदू और जैन मंदिरों का मलवा था. मीनार निर्माण के लिए मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा यहां पर हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़ा गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के महरौली स्थित कुतुब मीनार को लेकर मामला एक बार फिर से गरमा गया है. दरअसल आज यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के लोगों ने कुतुबमीनार के बाहर प्रदर्शन किया और कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने की मांग की. उनका आरोप है कि दिल्ली की तथाकथित कुतुबमीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है. इस बात के प्रमाण भी हैं कि पहले यहां पर भगवान विष्णु का मंदिर था. परिसर की दीवारों पर स्पष्ट लिखा है कि 27 मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद इस मीनार को बनाया गया था. इस परिसर में हिंदू भगवानों की मूर्तियां हैं.

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगवान गोयल नेतृत्व में मंगलवार को कुतुब परिसर के बाहर काफी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए और हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने को लेकर जिद पर अड़ गए. दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद रहे. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

कुतुब मीनार को बताया विष्णु स्तंभ

ये भी पढ़ें : कुतुबमीनार एक बार फिर विवादों में, देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपमानित तरीके से रखने का आराेप

हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि कुतुब मीनार और उसके साथ सटी कुवत उल इस्लाम मस्जिद के निर्माण में वहां मौजूद दर्जनों हिंदू और जैन मंदिरों के स्तंभ और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था. यहां तक की मीनार के प्रवेश द्वार पर एक शिलालेख में लिखा है कि यह मस्जिद वहां बनाई गई है जहां 27 हिंदू और जैन मंदिरों का मलवा था. मीनार निर्माण के लिए मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा यहां पर हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़ा गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.