ETV Bharat / bharat

हिमाचल में 65.92 फीसदी मतदान, पिछली बार हुई थी 74 फीसदी से ज्यादा वोटिंग - विधानसभा चुनाव 2022

Himachal Election 2022
Himachal Election 2022
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 6:30 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 6:47 PM IST

18:26 November 12

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे. अब सभी 68 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

18:03 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनों में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

यहां 70 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

शिलाई में 77 फीसदी, रेणुका में 76, पच्छाद में 76, दून में 75 फीसदी, ठियोग में 71 फीसदी, जुब्बल कोट में 70 फीसदी, कस्सौली में 72 फीसदी, सुजानपुर में 71 फीसदी, मंडी में 73 फीसदी, सिराज में 74 फीसदी, सनावर में 74 फीसदी और कांगड़ा में 71 फीसदी मतदान हुआ है.

17:44 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनों में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

शिलाई में सबसे ज्यादा 77 फीसदी मतदान

शिलाई में सबसे ज्यादा 77 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा दून, पच्छाद, श्रीरेणुकाजी और करसोग सीटों पर भी 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. मतदान के आंकड़े अपडेट हो रहे हैं.

17:41 November 12

जिला मंडी में 66.75 फीसदी मतदान

शाम 5 बजे तक जिला मंडी में 66.75 फीसदी मतदान

बल्ह- 60%

द्रंग- 66

धर्मपुर- 64%

जोगिन्दरनर- 66

करसोग- 76%

मंडी- 72%

नाचन- 72%

सरकाघाट- 55%

सराज- 74%

सुंदरनगर- 74%

17:33 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनों में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

Himachal Election 2022
शाम 5 बजे तक 65.50 फीसदी मतदान

शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें, शिमला में 65.15%, कांगड़ा में 63.95%, सोलन में 68.48%, चंबा में 63.09%, हमीरपुर में 64.74%, सिरमौर में 69.67%. कुल्लू में 64.59%, लाहौल स्पीति में 67.50%, ऊना में 67.67%, किन्नौर में 62.00%, मंडी में 65.59% और बिलासपुर में 65.72% वोटिंग हुई है.

17:04 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

टशीगंग में सौ फीसदी मतदान

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है. टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है. यहां कुल 52 मतदाता हैं. सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

17:00 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान जारी है. मतदान का समय खत्म हो गया है.

मतदान का समय खत्म

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान जारी है. मतदान का समय खत्म हो गया है. समय खत्म होने के कारण कतार में लगे लोग ही अब वोट कास्ट कर सकेंगे. अभी भी कई बूथों को लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं, सराज के शिल्हीबागी बूथ नंबर 37 में दो मशीनें खराब हो गई है और यहां भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.

16:47 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

टशीगंग में 98.08 फीसदी मतदान

लाहौल स्पीति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कुल मतदाता 52 में से 51 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 98.08 फीसदी मतदान हुआ है.

16:43 November 12

शिल्हीबागी में दो मशीनें हुई खराब

सराज के शिल्हीबागी बूथ नंबर 37 में दो मशीनें हुई खराब

अभी भी लगी है लंबी कतार

16:35 November 12

दोपहर तीन बजे तक मंडी में 58.90 फीसदी वोटिंग

मंडी में 58.90 और हमीरपुर में 57% वोटिंग

मंडी जिले में दोपहर 3 बजे तक 58.90% वोटिंग हुई है. जबकि हमीरपुर जिला में 57.09% मतदान हुआ. यहां चौपाल में 54.22%, ठियोग में 64.84%, कुसुम्पति में 49.1%, शिमला शहर में 52.79%, शिमला रूरल में 54.53%, जुब्बल कोटखाई में 64.71%, रामपुर में 60.44% और रोहड़ू में 56.11% वोटिंग हुई.

16:23 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र बल्ह के एक परिवार ने पेश की मिसाल

पिता को मुखाग्नि देने के बाद तीनों पुत्र श्मशान घाट से सीधे पहुंचे मतदान केंद्र

मतदान करने के बाद ज्येष्ठ पुत्र ने जनता को दिया जागरूकता का संदेश

15:30 November 12

हिमाचल प्रदेश चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें, शिमला में 55.56%, कांगड़ा में 54.21%, सोलन में 54.14%, चंबा में 46.00%, हमीरपुर में 55.60%, सिरमौर में 60.38%. कुल्लू में 58.88%, लाहौल स्पीति में 62.75%, ऊना में 58.11%, किन्नौर में 55.30%, मंडी में 58.90% और बिलासपुर में 54.14% वोटिंग हुई है.

14:59 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले परिवार ने किया मतदान

सिरमौर जिले के गोजर पंचायत में किया वोट कास्ट

एक बेटा परिवार सहित पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले मतदान करने पहुंचा.

14:40 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

मतदान केंद्र पर माता पिता कर रहे मतदान

बच्चे रहे खेल

सोलन में क्रच फैसिलिटी के साथ बनाया गया मतदान केंद्र

14:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

सोलन जिले में 1.00 बजे तक 41.36 प्रतिशत मतदान

सोलन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आज 01.00 बजे तक 41.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने दी।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शान्तिपूर्वक जारी है।

विधानसभा क्षेत्र की संख्या एवं नाम प्रतिशत

50-अर्की 40.12 प्रतिशत

51- नालागढ़ 40.1 प्रतिशत

52- दून 45.04 प्रतिशत

53- सोलन (अ.जा) 40.51 प्रतिशत

54- कसौली (अ.जा) 41.14 प्रतिशत

कुल 41.36 प्रतिशत

13:31 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें, शिमला में 37.30%, कांगड़ा में 35.50%, सोलन में 37.90%, चंबा में 28.35%, हमीरपुर में 35.86%, सिरमौर में 41.89%. कुल्लू में 40.33%, लाहौल स्पीति में 21.95%, ऊना में 39.93%, किन्नौर में 35.00%, मंडी में 41.17% और बिलासपुर में 34.05% वोटिंग हुई है.

13:22 November 12

मतदान केंद्र पर एक महिला हुई बेहोश

हमीरपुर में मतदान केंद्र पर एक महिला हुई बेहोश

मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें

एक औरत हुई बेहोश

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया

13:19 November 12

प्रकाश चौधरी ने किया मतदान

पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने किया मतदान

मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने परिवार सहित किया मतदान

13:17 November 12

सुरेश भारद्वाज ने किया मतदान

कसुम्पटी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने किया मतदान

भारद्वाज ने छोटा शिमला में किया मतदान

13:14 November 12

बलदेव तोमर ने किया मतदान

शिलाई पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने किया मतदान

तोमर ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

13:11 November 12

बर्फ के रास्ते वोट डालने जा रहे हैं लोग

चंबा में बर्फ के रास्ते वोट डालने जा रहे हैं लोग

हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चंबा जिले की पांगी तहसील के चसाक भटोरी मतदान केंद्र की ओर मतदाता जा रहे हैं. इन वोटर्स को बर्फ से होते हुए जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद बर्फ से चलने वालों की लाइन दिखाई दे रही है.

13:10 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

मतदान अधिकारी बर्फ से ढकी सड़कों को पार कर पहुंच रहे मतदान केंद्र

हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं मतदान अधिकारी भी बर्फ से ढकी सड़कों को पार कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

13:04 November 12

पूर्व मंत्री मनसा राम ने डाला वोट

पूर्व मंत्री मनसा राम ने 59 करसोग में डाला वोट

1967 में जीता था पहला चुनाव

12:55 November 12

धनीराम शांडिल ने किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने किया मतदान

पैतृक गांव बशील में डाला वोट

12:46 November 12

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया मतदान

कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया मतदान

कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मतदान किया. उन्होंने नादौन में भबडां बूथ पर जाकर वोट डाला.

12:39 November 12

किरनेश जंग ने वोट कास्ट किया

कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने परिवार के साथ वोट कास्ट किया

बूथ नंबर 29 केदारपुर में अपने परिवार के साथ डाला वोट

12:24 November 12

157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारी कर रहीं

हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल में 157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. सीईसी ने कहा कि हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को कोई परेशानी न हो.

12:08 November 12

105 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट

105 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा सीट पर 105 साल की बुजुर्ग वोटर नारो देवी ने मतदान किया है. नारो देवी ने पोलिंग स्टेशन 122 पर अपना वोट डाला है.

12:01 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने परिवार सहित लाहडू बूथ नंबर 43 पर जाकर किया मतदान

घुमारवीं से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने किया मतदान

अन्हेच में स्वास्थय मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने परिवार सहित किया मतदान

11:27 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें, शिमला में 17.73, कांगड़ा में 16.49%, सोलन में 20.28%, चंबा में 12.07%, हमीरपुर में 19.40%, सिरमौर में 21.66%. कुल्लू में 14.54%, लाहौल स्पीति में 5.00%, ऊना में 19.92%, किन्नौर में 20.00%, मंडी में 21.92% और बिलासपुर में 13.84% वोटिंग हुई है.

11:22 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

दून से कांग्रेस के उम्मीदवार राम कुमार ने परिवार के साथ डाला वोट

दून से भाजपा के उम्मीदवार परमजीत सिंह पम्मी ने भी परिवार के साथ डाला वोट

घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

11:21 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नालागढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया मतदान

हरदीप सिंह बाबा ने परिवार के साथ डाला वोट

11:08 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

Himachal Election 2022
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर लोग वोट डालें.

11:02 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे- आनंद शर्मा

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार हिमाचल में बदलाव का मूड है. सरकारी कर्मचारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.

10:57 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह ने किया मतदान

श्री रेणुका जी से हैं भाजपा के उम्मीदवार

नारायण सिंह ने पत्नी सहित मोहतू मतदान केंद्र पर डाला वोट

10:50 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

पीएम मोदी ने जयराम ठाकुर को दी बधाई

मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी फोन पर बधाई

सरकार बनाने के लिए दी अग्रिम शुभकामनाएं दी

10:43 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नयना देवी से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने किया मतदान

बूथ घ्याल में मतदान किया

10:37 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने किया मतदान

शिमला मतदान केंद्र के सैनिक रेस्ट हाउस लॉन्गवुड में डाला वोट

10:29 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हिमाचल में सरकार बनाएगी बीजेपी-अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है.

10:20 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

Himachal Election 2022
पूर्व सीएम ने परिवार सहित किया मतदान

प्रेम कुमार धूमल ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने वोट डाला.

हमीरपुर के समीरपुर के मतदान केंद्र पर किया मतदान

10:15 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

अनिल शर्मा ने परिवार सहित किया मतदान

10:05 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने परिवार सहित किया मतदान

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में किया मतदान

बेटे अभिषेक ठाकुर की जीत का किया दावा

10:05 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

प्रदेश भाजपा महामंत्री और सुंदरनगर से विधायक राकेश जंवाल ने किया मतदान

09:58 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग हुई है. शिमला में 4.36%, कांगड़ा में 3.76%, सोलन में 4.90%, चंबा में 2.64%, हमीरपुर में 5.61%, सिरमौर में 4.89%. कुल्लू में 3.74%, लाहौल स्पीति में 1.56%, ऊना में 4.23%, किन्नौर में 2.50%, मंडी में 6.24% और बिलासपुर में 2.35% वोटिंग हुई है.

09:49 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

शिमला शहरी क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद ने किया मतदान

बस स्टैंड के साथ शिक्षा निदेशालय के पास बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

09:47 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम शर्मा ने डाला वोट

अर्की से भाजपा के हैं उम्मीदवार

कोटली मतदान केंद्र में डाला वोट

09:47 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

शाहपुर के बूथ नम्बर 34 में मतदान करने पहुंची कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी

अपने पति रिटायर्ड ब्रिगेडियर पवन चौधरी के साथ पहुंची मतदान करने

मतदान के दौरान बेहद शांत नजर आईं सरवीण चौधरी

09:44 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

9 बजे तक 4.36 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 4.36 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

09:42 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे व पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के रामपुर में हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए वोट डाला. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा. साथ ही प्रतिभा सिंह ने 40-45 सीट जीतने का दावा किया.

09:38 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

विक्रमादित्य सिंह ने डाला वोट

रामपुर में किया मतदान

09:31 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने डाला वोट

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में किया मतदान

09:31 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नाहन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी ने डाला वोट

अजय सोलंकी ने कहा-प्रदेश में ईमानदारी-सच्चाई की होगी जीत

09:29 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

राहुल गांधी ने की वोट डालने की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिमाचल की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- हिमाचल पुरानी पेंशन व्यवस्था, रोजगार और 'हर घर लक्ष्मी' के लिए वोट करेगा.

09:26 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

कुल्लू विधानभा से माकपा प्रत्याशी होतम सोंखला ने किया मतदान

खराहल बूथ पर किया मतदान

09:21 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

राज्य के भविष्य को लेकर चुनाव: विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये चुनाव राज्य को आगे ले जाने के लिए लड़ा जा रहा है. ये सिर्फ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में नहीं है बल्कि राज्य के भविष्य के बारे में भी है. वर्तमान सरकार ने समाज के सभी वर्गों की आवाज को दबा दिया और अनदेखी भी की. राज्य में पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई थी, वो सेमी फाइनल था ये फाइनल है. बीजेपी ये चुनाव भी हारेगी. कांग्रेस पूर्व बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

09:14 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

प्रतिभा सिंह ने वोट डालने से पहले की पूजा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे व पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वोट डालने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा अर्चना की.

09:03 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार समेत डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार समेत मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 44 में वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वोट डालने से पहले उन्होंने मंडी के मंदिर में परिवार समेत पूजा की थी. इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद थीं.

08:56 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

डॉ बिंदल ने परिवार सहित किया मतदान

हिमाचल में 45 से अधिक सीटों के साथ मिशन रिपीट का किया दावा

08:55 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

अपने बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

08:39 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सीएम ने वोट डालने से पहले की पूजा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने राज्य के लिए वोट डालने से पहले मंडी में पूजा की.

08:39 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

रामपुर बुशहर में मतदान शुरू

रामपुर बुशहर में वोटिंग शुरू हो गई है. वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे हुए हैं.

08:34 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

बिलासपुर में वोट डालने पहुंचे लोग

बिलासपुर में वोट डालने के लिए लोग पहुंच चुके हैं. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

08:26 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

शिमला कसुमपटी विधानसभा के ढली में मतदान शुरू

शिमला के कसुमपटी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

08:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

बंजार में मतदान शुरू

बंजार से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने अपनी पत्नी कीर्ति शौरी के साथ मतदान किया

08:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

ढालपुर में मतदान शुरू

आदर्श मतदान केंद्र में वोट के लिए पहुंचे लोग

08:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल से परिवार संग डाला वोट

सरकार बनाने का किया दावा

08:13 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

मंडी में वोटिंग शुरू

मंडी में वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

08:04 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

कांगड़ा जिले में 1627 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 91 उम्मीदवार चुनावी रण में

पोलिंग बूथ पर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी

8 से 5 तक होगा मतदान

13 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

07:55 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. मतदान शुरू होने से पहले पीएम मोदी, सीएम जयराम ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जनता से अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

07:48 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. मतदान शुरू होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों और युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने.'

07:40 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. मतदान शुरू होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

सीएम जयराम ने जनता से की वोट डालने की अपील

सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा.'

06:21 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. 14वीं विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक साथ मतदान होगा और इसके लिए कुल 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टीज अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी.(Himachal election 2022)(Himachal voting 2022).

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ: राज्य के 789 बूथ संवेदनशील और 397 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं. इस बार चुनाव में 31536 कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार हिमाचल प्रदेश में 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. कुल 7881 पोलिंग बूथ में से 7,235 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जबकि शहरी क्षेत्रों में 646 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं.

कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में: इस बार प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 और बसपा ने 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. हिमाचल के सियासी दंगल में कुल 13 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, माकपा के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि 99 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

18:26 November 12

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे. अब सभी 68 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

18:03 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनों में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

यहां 70 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

शिलाई में 77 फीसदी, रेणुका में 76, पच्छाद में 76, दून में 75 फीसदी, ठियोग में 71 फीसदी, जुब्बल कोट में 70 फीसदी, कस्सौली में 72 फीसदी, सुजानपुर में 71 फीसदी, मंडी में 73 फीसदी, सिराज में 74 फीसदी, सनावर में 74 फीसदी और कांगड़ा में 71 फीसदी मतदान हुआ है.

17:44 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनों में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

शिलाई में सबसे ज्यादा 77 फीसदी मतदान

शिलाई में सबसे ज्यादा 77 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा दून, पच्छाद, श्रीरेणुकाजी और करसोग सीटों पर भी 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. मतदान के आंकड़े अपडेट हो रहे हैं.

17:41 November 12

जिला मंडी में 66.75 फीसदी मतदान

शाम 5 बजे तक जिला मंडी में 66.75 फीसदी मतदान

बल्ह- 60%

द्रंग- 66

धर्मपुर- 64%

जोगिन्दरनर- 66

करसोग- 76%

मंडी- 72%

नाचन- 72%

सरकाघाट- 55%

सराज- 74%

सुंदरनगर- 74%

17:33 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनों में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

Himachal Election 2022
शाम 5 बजे तक 65.50 फीसदी मतदान

शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें, शिमला में 65.15%, कांगड़ा में 63.95%, सोलन में 68.48%, चंबा में 63.09%, हमीरपुर में 64.74%, सिरमौर में 69.67%. कुल्लू में 64.59%, लाहौल स्पीति में 67.50%, ऊना में 67.67%, किन्नौर में 62.00%, मंडी में 65.59% और बिलासपुर में 65.72% वोटिंग हुई है.

17:04 November 12

हिमाचल प्रदेश में मतदान का समय खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.

टशीगंग में सौ फीसदी मतदान

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है. टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है. यहां कुल 52 मतदाता हैं. सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

17:00 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान जारी है. मतदान का समय खत्म हो गया है.

मतदान का समय खत्म

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान जारी है. मतदान का समय खत्म हो गया है. समय खत्म होने के कारण कतार में लगे लोग ही अब वोट कास्ट कर सकेंगे. अभी भी कई बूथों को लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं, सराज के शिल्हीबागी बूथ नंबर 37 में दो मशीनें खराब हो गई है और यहां भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.

16:47 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

टशीगंग में 98.08 फीसदी मतदान

लाहौल स्पीति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कुल मतदाता 52 में से 51 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 98.08 फीसदी मतदान हुआ है.

16:43 November 12

शिल्हीबागी में दो मशीनें हुई खराब

सराज के शिल्हीबागी बूथ नंबर 37 में दो मशीनें हुई खराब

अभी भी लगी है लंबी कतार

16:35 November 12

दोपहर तीन बजे तक मंडी में 58.90 फीसदी वोटिंग

मंडी में 58.90 और हमीरपुर में 57% वोटिंग

मंडी जिले में दोपहर 3 बजे तक 58.90% वोटिंग हुई है. जबकि हमीरपुर जिला में 57.09% मतदान हुआ. यहां चौपाल में 54.22%, ठियोग में 64.84%, कुसुम्पति में 49.1%, शिमला शहर में 52.79%, शिमला रूरल में 54.53%, जुब्बल कोटखाई में 64.71%, रामपुर में 60.44% और रोहड़ू में 56.11% वोटिंग हुई.

16:23 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र बल्ह के एक परिवार ने पेश की मिसाल

पिता को मुखाग्नि देने के बाद तीनों पुत्र श्मशान घाट से सीधे पहुंचे मतदान केंद्र

मतदान करने के बाद ज्येष्ठ पुत्र ने जनता को दिया जागरूकता का संदेश

15:30 November 12

हिमाचल प्रदेश चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें, शिमला में 55.56%, कांगड़ा में 54.21%, सोलन में 54.14%, चंबा में 46.00%, हमीरपुर में 55.60%, सिरमौर में 60.38%. कुल्लू में 58.88%, लाहौल स्पीति में 62.75%, ऊना में 58.11%, किन्नौर में 55.30%, मंडी में 58.90% और बिलासपुर में 54.14% वोटिंग हुई है.

14:59 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले परिवार ने किया मतदान

सिरमौर जिले के गोजर पंचायत में किया वोट कास्ट

एक बेटा परिवार सहित पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले मतदान करने पहुंचा.

14:40 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

मतदान केंद्र पर माता पिता कर रहे मतदान

बच्चे रहे खेल

सोलन में क्रच फैसिलिटी के साथ बनाया गया मतदान केंद्र

14:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

सोलन जिले में 1.00 बजे तक 41.36 प्रतिशत मतदान

सोलन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आज 01.00 बजे तक 41.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने दी।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शान्तिपूर्वक जारी है।

विधानसभा क्षेत्र की संख्या एवं नाम प्रतिशत

50-अर्की 40.12 प्रतिशत

51- नालागढ़ 40.1 प्रतिशत

52- दून 45.04 प्रतिशत

53- सोलन (अ.जा) 40.51 प्रतिशत

54- कसौली (अ.जा) 41.14 प्रतिशत

कुल 41.36 प्रतिशत

13:31 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें, शिमला में 37.30%, कांगड़ा में 35.50%, सोलन में 37.90%, चंबा में 28.35%, हमीरपुर में 35.86%, सिरमौर में 41.89%. कुल्लू में 40.33%, लाहौल स्पीति में 21.95%, ऊना में 39.93%, किन्नौर में 35.00%, मंडी में 41.17% और बिलासपुर में 34.05% वोटिंग हुई है.

13:22 November 12

मतदान केंद्र पर एक महिला हुई बेहोश

हमीरपुर में मतदान केंद्र पर एक महिला हुई बेहोश

मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें

एक औरत हुई बेहोश

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया

13:19 November 12

प्रकाश चौधरी ने किया मतदान

पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने किया मतदान

मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने परिवार सहित किया मतदान

13:17 November 12

सुरेश भारद्वाज ने किया मतदान

कसुम्पटी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने किया मतदान

भारद्वाज ने छोटा शिमला में किया मतदान

13:14 November 12

बलदेव तोमर ने किया मतदान

शिलाई पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने किया मतदान

तोमर ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

13:11 November 12

बर्फ के रास्ते वोट डालने जा रहे हैं लोग

चंबा में बर्फ के रास्ते वोट डालने जा रहे हैं लोग

हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चंबा जिले की पांगी तहसील के चसाक भटोरी मतदान केंद्र की ओर मतदाता जा रहे हैं. इन वोटर्स को बर्फ से होते हुए जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद बर्फ से चलने वालों की लाइन दिखाई दे रही है.

13:10 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटरों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.

मतदान अधिकारी बर्फ से ढकी सड़कों को पार कर पहुंच रहे मतदान केंद्र

हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं मतदान अधिकारी भी बर्फ से ढकी सड़कों को पार कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

13:04 November 12

पूर्व मंत्री मनसा राम ने डाला वोट

पूर्व मंत्री मनसा राम ने 59 करसोग में डाला वोट

1967 में जीता था पहला चुनाव

12:55 November 12

धनीराम शांडिल ने किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने किया मतदान

पैतृक गांव बशील में डाला वोट

12:46 November 12

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया मतदान

कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया मतदान

कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मतदान किया. उन्होंने नादौन में भबडां बूथ पर जाकर वोट डाला.

12:39 November 12

किरनेश जंग ने वोट कास्ट किया

कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने परिवार के साथ वोट कास्ट किया

बूथ नंबर 29 केदारपुर में अपने परिवार के साथ डाला वोट

12:24 November 12

157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारी कर रहीं

हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल में 157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. सीईसी ने कहा कि हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को कोई परेशानी न हो.

12:08 November 12

105 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट

105 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा सीट पर 105 साल की बुजुर्ग वोटर नारो देवी ने मतदान किया है. नारो देवी ने पोलिंग स्टेशन 122 पर अपना वोट डाला है.

12:01 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने परिवार सहित लाहडू बूथ नंबर 43 पर जाकर किया मतदान

घुमारवीं से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने किया मतदान

अन्हेच में स्वास्थय मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने परिवार सहित किया मतदान

11:27 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. बता दें, शिमला में 17.73, कांगड़ा में 16.49%, सोलन में 20.28%, चंबा में 12.07%, हमीरपुर में 19.40%, सिरमौर में 21.66%. कुल्लू में 14.54%, लाहौल स्पीति में 5.00%, ऊना में 19.92%, किन्नौर में 20.00%, मंडी में 21.92% और बिलासपुर में 13.84% वोटिंग हुई है.

11:22 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

दून से कांग्रेस के उम्मीदवार राम कुमार ने परिवार के साथ डाला वोट

दून से भाजपा के उम्मीदवार परमजीत सिंह पम्मी ने भी परिवार के साथ डाला वोट

घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

11:21 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नालागढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया मतदान

हरदीप सिंह बाबा ने परिवार के साथ डाला वोट

11:08 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

Himachal Election 2022
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर लोग वोट डालें.

11:02 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे- आनंद शर्मा

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार हिमाचल में बदलाव का मूड है. सरकारी कर्मचारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.

10:57 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह ने किया मतदान

श्री रेणुका जी से हैं भाजपा के उम्मीदवार

नारायण सिंह ने पत्नी सहित मोहतू मतदान केंद्र पर डाला वोट

10:50 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

पीएम मोदी ने जयराम ठाकुर को दी बधाई

मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी फोन पर बधाई

सरकार बनाने के लिए दी अग्रिम शुभकामनाएं दी

10:43 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नयना देवी से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने किया मतदान

बूथ घ्याल में मतदान किया

10:37 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने किया मतदान

शिमला मतदान केंद्र के सैनिक रेस्ट हाउस लॉन्गवुड में डाला वोट

10:29 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हिमाचल में सरकार बनाएगी बीजेपी-अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है.

10:20 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

Himachal Election 2022
पूर्व सीएम ने परिवार सहित किया मतदान

प्रेम कुमार धूमल ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने वोट डाला.

हमीरपुर के समीरपुर के मतदान केंद्र पर किया मतदान

10:15 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

अनिल शर्मा ने परिवार सहित किया मतदान

10:05 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने परिवार सहित किया मतदान

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में किया मतदान

बेटे अभिषेक ठाकुर की जीत का किया दावा

10:05 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

प्रदेश भाजपा महामंत्री और सुंदरनगर से विधायक राकेश जंवाल ने किया मतदान

09:58 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग हुई है. शिमला में 4.36%, कांगड़ा में 3.76%, सोलन में 4.90%, चंबा में 2.64%, हमीरपुर में 5.61%, सिरमौर में 4.89%. कुल्लू में 3.74%, लाहौल स्पीति में 1.56%, ऊना में 4.23%, किन्नौर में 2.50%, मंडी में 6.24% और बिलासपुर में 2.35% वोटिंग हुई है.

09:49 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

शिमला शहरी क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद ने किया मतदान

बस स्टैंड के साथ शिक्षा निदेशालय के पास बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

09:47 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम शर्मा ने डाला वोट

अर्की से भाजपा के हैं उम्मीदवार

कोटली मतदान केंद्र में डाला वोट

09:47 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

शाहपुर के बूथ नम्बर 34 में मतदान करने पहुंची कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी

अपने पति रिटायर्ड ब्रिगेडियर पवन चौधरी के साथ पहुंची मतदान करने

मतदान के दौरान बेहद शांत नजर आईं सरवीण चौधरी

09:44 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

9 बजे तक 4.36 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 4.36 फीसदी मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

09:42 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे व पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के रामपुर में हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए वोट डाला. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा. साथ ही प्रतिभा सिंह ने 40-45 सीट जीतने का दावा किया.

09:38 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

विक्रमादित्य सिंह ने डाला वोट

रामपुर में किया मतदान

09:31 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने डाला वोट

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में किया मतदान

09:31 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नाहन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी ने डाला वोट

अजय सोलंकी ने कहा-प्रदेश में ईमानदारी-सच्चाई की होगी जीत

09:29 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

राहुल गांधी ने की वोट डालने की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिमाचल की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- हिमाचल पुरानी पेंशन व्यवस्था, रोजगार और 'हर घर लक्ष्मी' के लिए वोट करेगा.

09:26 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

कुल्लू विधानभा से माकपा प्रत्याशी होतम सोंखला ने किया मतदान

खराहल बूथ पर किया मतदान

09:21 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

राज्य के भविष्य को लेकर चुनाव: विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये चुनाव राज्य को आगे ले जाने के लिए लड़ा जा रहा है. ये सिर्फ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में नहीं है बल्कि राज्य के भविष्य के बारे में भी है. वर्तमान सरकार ने समाज के सभी वर्गों की आवाज को दबा दिया और अनदेखी भी की. राज्य में पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई थी, वो सेमी फाइनल था ये फाइनल है. बीजेपी ये चुनाव भी हारेगी. कांग्रेस पूर्व बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

09:14 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

प्रतिभा सिंह ने वोट डालने से पहले की पूजा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे व पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वोट डालने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा अर्चना की.

09:03 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार समेत डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार समेत मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 44 में वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वोट डालने से पहले उन्होंने मंडी के मंदिर में परिवार समेत पूजा की थी. इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद थीं.

08:56 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

डॉ बिंदल ने परिवार सहित किया मतदान

हिमाचल में 45 से अधिक सीटों के साथ मिशन रिपीट का किया दावा

08:55 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

अपने बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

08:39 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

सीएम ने वोट डालने से पहले की पूजा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने राज्य के लिए वोट डालने से पहले मंडी में पूजा की.

08:39 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

रामपुर बुशहर में मतदान शुरू

रामपुर बुशहर में वोटिंग शुरू हो गई है. वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे हुए हैं.

08:34 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

बिलासपुर में वोट डालने पहुंचे लोग

बिलासपुर में वोट डालने के लिए लोग पहुंच चुके हैं. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

08:26 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

शिमला कसुमपटी विधानसभा के ढली में मतदान शुरू

शिमला के कसुमपटी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

08:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

बंजार में मतदान शुरू

बंजार से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने अपनी पत्नी कीर्ति शौरी के साथ मतदान किया

08:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

ढालपुर में मतदान शुरू

आदर्श मतदान केंद्र में वोट के लिए पहुंचे लोग

08:16 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

नाहन से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल से परिवार संग डाला वोट

सरकार बनाने का किया दावा

08:13 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

मंडी में वोटिंग शुरू

मंडी में वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

08:04 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

कांगड़ा जिले में 1627 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 91 उम्मीदवार चुनावी रण में

पोलिंग बूथ पर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी

8 से 5 तक होगा मतदान

13 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

07:55 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. मतदान शुरू होने से पहले पीएम मोदी, सीएम जयराम ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जनता से अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

07:48 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. मतदान शुरू होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों और युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने.'

07:40 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. मतदान शुरू होने से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने जनता से वोट डालने की अपील की है.

सीएम जयराम ने जनता से की वोट डालने की अपील

सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा.'

06:21 November 12

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. 14वीं विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक साथ मतदान होगा और इसके लिए कुल 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टीज अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी.(Himachal election 2022)(Himachal voting 2022).

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ: राज्य के 789 बूथ संवेदनशील और 397 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं. इस बार चुनाव में 31536 कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार हिमाचल प्रदेश में 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. कुल 7881 पोलिंग बूथ में से 7,235 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जबकि शहरी क्षेत्रों में 646 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं.

कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में: इस बार प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 और बसपा ने 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. हिमाचल के सियासी दंगल में कुल 13 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, माकपा के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि 99 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

Last Updated : Nov 12, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.