हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) हो रहा है. 14वीं विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक साथ मतदान होगा और इसके लिए कुल 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टीज अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी.(Himachal election 2022)(Himachal voting 2022).
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ: राज्य के 789 बूथ संवेदनशील और 397 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं. इस बार चुनाव में 31536 कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार हिमाचल प्रदेश में 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. कुल 7881 पोलिंग बूथ में से 7,235 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जबकि शहरी क्षेत्रों में 646 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं.
कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में: इस बार प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 67 और बसपा ने 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. हिमाचल के सियासी दंगल में कुल 13 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, माकपा के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, हिन्दू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के 3-3, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि 99 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.