ETV Bharat / bharat

National Herald Corruption Case पर हिमाचल के CM जयराम का बयान, भ्रष्टाचार के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना दे कांग्रेस - himachal pradesh news

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald corruption case) को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है. देशभर में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है.

National Herald Corruption Case
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:19 PM IST

शिमला: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald corruption case) को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. इससे साबित होता है कि लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है. यह बात सीएम ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर में पत्रकार वार्ता के दौरान में कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है. देशभर में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है. जबकि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और उचित यह है कि जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं. जो बात जांच एजेंसी के सामने कही जानी चाहिए वहां के बजाय कांग्रेस लोगों के बीच इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जाए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस धरना देगी. कांग्रेस इसलिए धरना देगी, क्योंकि उनके नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. सीएम ने कहा कि जांच एजेंसी के दुरुपयोग की बात पूरी तरह से गलत है, क्योंकि यह मामला बहुत पुराना है. उधर, बीते आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है, लेकिन एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया. यही नेतृत्व में अंतर है.

ये भी पढ़ें- National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन

शिमला: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald corruption case) को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. इससे साबित होता है कि लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है. यह बात सीएम ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर में पत्रकार वार्ता के दौरान में कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है. देशभर में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है. जबकि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और उचित यह है कि जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं. जो बात जांच एजेंसी के सामने कही जानी चाहिए वहां के बजाय कांग्रेस लोगों के बीच इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जाए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस धरना देगी. कांग्रेस इसलिए धरना देगी, क्योंकि उनके नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. सीएम ने कहा कि जांच एजेंसी के दुरुपयोग की बात पूरी तरह से गलत है, क्योंकि यह मामला बहुत पुराना है. उधर, बीते आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है, लेकिन एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया. यही नेतृत्व में अंतर है.

ये भी पढ़ें- National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.