शिमला: हिमाचल प्रदेश के जुब्बल कोटखाई से भाजपा विधायक नरेन्द्र बरागटा का निधन हो गया है. नरेन्द्र बरागटा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था. उनके बेटे चेतन बरागटा ने यह जानकारी दी है.
चेतन बरागटा ने दी जानकारी
चेतन बरागटा ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ''मेरे पिता व हम सभी के प्रिय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक सम्मानीय श्री नरेन्द्र बरागटा जी स्वास्थ्य से सम्बंधित लम्बे संघर्ष के बाद अपने जीवन की अंतिम लड़ाई हार गए. मेरे परिवार के सदस्यों समान समस्त समर्थकों, कार्यकर्ताओं को बड़े दुःखी मन के साथ यह खबर दे रहा हूं कि श्री नरेन्द्र बरागटा जी अब हमारे मध्य नहीं रहे. कोविड-19 के चलते तमाम शुभचिंतकों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं से निवेदन रहेगा कि धैर्य व संयम बनाएं रखें.''
सीएम ने की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सीएम जयराम ने पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचकर उनका हाल चाल जाना था. अप्रैल माह में नरेंद्र बरागटा कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं रह रही थी. इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती कराया गया था.
पढ़ें- बार काउंसिल ऑफ हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट रमाकांत शर्मा का निधन