बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 8वीं के एक छात्र ने अपनी ही किडनैपिंग की ऐसी कहानी बनाई कि पहले तो मां-बाप से लेकर पुलिस तक के हाथ पांव फूल गए और जब किडनैपिंग की सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए. बच्चे की इस हरकत की वजह भी बहुत चौंकाने वाली है. छात्र के अपहरण की कहानी इतनी चौंकाने वाली थी कि पुलिस को पहले तो हाथों हाथ केस दर्ज करना पड़ा और जब सच्चाई खुली तो पुलिस भी हैरान रह गई.
क्या है मामला- ये मामला बिलासपुर के कोट कहलूर थाना क्षेत्र का है. जहां 8वीं में पढ़ने वाले एक छात्र के मुताबिक दो नकाबपोश बाइकसवारों ने उसे कुछ सुंघाकर अगवा कर लिया. बच्चे के मुताबिक कुछ देर बाद उसे होश आया तो सड़क पर जाम लगा हुआ था और इसी बीच वो किडनैपर्स के चंगुल से किसी तरह छूटकर भाग गया. घर पहुंचकर बच्चे ने अपने परिजनों को पूरा वाकया बताया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने किया केस दर्ज- बिलासपुर डीएसपी राजकुमार के मुताबिक मंगलवार 1 अगस्त को जिले के कोट कहलूर पुलिस थाने में एक पिता ने लिखित शिकायत दी थी कि 31 जुलाई की रात को उसके बेटे को कोई अनजान बाइक सवार किडनैप करके ले गए थे. उनके बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घर लौट आया. पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस जांच में क्या निकला- डीएसपी के मुताबिक मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की बताई हुई जगहों का मुआयना किया. बच्चे की निशानदेही पर पुलिस अलग-अलग जगहों पर गई. इस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी भी खंगाले और कुछ बयान भी दर्ज किए लेकिन जांच में बच्चे की बताई अपहरण की कहानी मेल नहीं खा रही थी. जिसके बाद पुलिस शुरुआती जांच में इस निष्कर्ष पर पहुंची कि बच्चे का किसी ने भी किडनैप नहीं किया था. पुलिस की जांच के दौरान बच्चे ने भी सच कबूल किया है.
बच्चे ने क्यों उठाया ये कदम- बताया जा रहा है कि 8वीं क्लास के छात्र ने जुलाई महीने में हुई बरसात की छुट्टियां का होमवर्क नहीं किया था. बरसात की छुट्टियों के बाद 31 जुलाई को ही स्कूल खुला था और बच्चे ने होमवर्क ना करने पर टीचर की डांट के डर से अपनी ही किडनैपिंग की कहानी रच डाली. दरअसल पुलिस के मुताबिक बच्चे ने किडनैपिंग के बारे में जो भी बातें बताई उससे जुड़ा कोई भी सबूत नहीं मिला है. हालांकि छात्र ने ये कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सावधान! मोबाइल चार्जर के करंट से 8 महीने की मासूम की मौत