ETV Bharat / bharat

केरल में हिजाब विवाद : मुस्लिम छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से झड़प - केरल में हिजाब विवाद

केरल के स्कूल में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में कुछ मुस्लिम छात्र संगठनों (Muslim Students Organisations) ने मार्च निकाला . इस दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

Hijab Controversy Turned Violent in Calicut
मुस्लिम छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 8:07 PM IST

कोझीकोड : हिजाब पर प्रतिबंध (Hijab ban) लगाने का आरोप लगाते हुए कुछ छात्र संगठनों ने मार्च निकाला, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. मार्च में प्रोविडेंस गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं भी शामिल हुईं. छात्राएं स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (एसआईओ) और मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) की ओर से सोमवार को दोपहर निकाले गए मार्च में शामिल हुईं.

देखिए वीडियो

स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ने प्रोविडेंस स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की. उनका कहना था कि जो स्कूल संवैधानिक अधिकारों से इनकार करता है, उसकी मान्यता रद्द करनी चाहिए. पुलिस ने स्कूल के सामने बैरिकेडिंग कर रखी थी. मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नारे लगाते हुए स्कूल तक मार्च किया. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके नवाज ने मार्च की अगुवाई की. पुलिस ने बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करने वाले कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

गौरतलब है कि ये पूरा मामला तब सामने आया जब स्कूल प्रशासन ने प्लस वन की छात्रा से प्रवेश के दौरान कहा था कि वह हिजाब नहीं पहन सकती. इसी के बाद विरोध शुरू हुआ. छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि 'प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म का पालन करने और हिजाब न पहनने के लिए कहा. उनका कहना था कि अगर इसका पालन नहीं करना है तो दूसरे स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं.'

पढ़ें- नर्सरी की बच्ची को हिजाब पहनने के लिए स्कूल कर रहा मजबूर, DM ने दिए जांच के आदेश

कोझीकोड : हिजाब पर प्रतिबंध (Hijab ban) लगाने का आरोप लगाते हुए कुछ छात्र संगठनों ने मार्च निकाला, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. मार्च में प्रोविडेंस गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं भी शामिल हुईं. छात्राएं स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (एसआईओ) और मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) की ओर से सोमवार को दोपहर निकाले गए मार्च में शामिल हुईं.

देखिए वीडियो

स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ने प्रोविडेंस स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की. उनका कहना था कि जो स्कूल संवैधानिक अधिकारों से इनकार करता है, उसकी मान्यता रद्द करनी चाहिए. पुलिस ने स्कूल के सामने बैरिकेडिंग कर रखी थी. मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नारे लगाते हुए स्कूल तक मार्च किया. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके नवाज ने मार्च की अगुवाई की. पुलिस ने बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करने वाले कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

गौरतलब है कि ये पूरा मामला तब सामने आया जब स्कूल प्रशासन ने प्लस वन की छात्रा से प्रवेश के दौरान कहा था कि वह हिजाब नहीं पहन सकती. इसी के बाद विरोध शुरू हुआ. छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया कि 'प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म का पालन करने और हिजाब न पहनने के लिए कहा. उनका कहना था कि अगर इसका पालन नहीं करना है तो दूसरे स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं.'

पढ़ें- नर्सरी की बच्ची को हिजाब पहनने के लिए स्कूल कर रहा मजबूर, DM ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.