ETV Bharat / bharat

हाईटेंशन के नीचे खड़ी बस में करंट आने से 1 की मौत, 6 घायल, 3 गंभीर - हाईटेंशन के नीचे खड़ी बस में करंट

मथुरा जिले में गुरुवार को वृंदावन की रंगभरनी एकादशी होली देखने और परिक्रमा लगाने के लिए आए श्रद्धालुओं की बस में करंट आ गया. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. बस हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ी थी.

हाईटेंशन
हाईटेंशन
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:41 AM IST

मथुरा : मांट थाना क्षेत्र के डांगोली तिराहे पर हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ी बस में करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने सीएचसी मांट में भर्ती कराया है, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यह हादसा उस समय हुआ, जब श्रद्धालु वृंदावन में परिक्रमा लगाकर बस द्वारा वापस अपने-अपने गंतव्य के लिए जा रहे थे.

जानकारी देते डॉक्टर.

परिक्रमा से लौटते समय हुआ हादसा
दरअसल, गुरुवार को वृंदावन में रंगभरनी एकादशी पर देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पंचकोशी परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचे थे. श्रद्धालुओं का एक जत्था वृंदावन में परिक्रमा लगाकर बस द्वारा जब अपने-अपने गंतव्य के लिए जा रहा था, उसी दौरान मांट थाना क्षेत्र के डांगोली तिराहे के पास बस चालक द्वारा सड़क किनारे बस को खड़ा कर दिया गया.

पढ़ें- महाराष्ट्र : मॉल में आग लगने से नौ की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा होने के कारण बस में करंट आ गया. इस दौरान बस की छत पर बैठे 25 वर्षीय गोल्डी पुत्र हरिओम निवासी महगौरा थाना पिसावा, अलीगढ़ की मौत हो गई, जबकि तारा पत्नी श्रीपाल, दुर्गेश पुत्री ओंकार सिंह, राजवती पत्नी कालीचरण सहित आधा दर्जन घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट में भर्ती कराया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएचसी मांट पर पहुंचे उपजिलाधिकारी श्याम अवध चौहान ने बताया कि पार्किंग के बजाय बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया था. बस के हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा होने के कारण यह हादसा हुआ.

मथुरा : मांट थाना क्षेत्र के डांगोली तिराहे पर हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ी बस में करंट आने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने सीएचसी मांट में भर्ती कराया है, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यह हादसा उस समय हुआ, जब श्रद्धालु वृंदावन में परिक्रमा लगाकर बस द्वारा वापस अपने-अपने गंतव्य के लिए जा रहे थे.

जानकारी देते डॉक्टर.

परिक्रमा से लौटते समय हुआ हादसा
दरअसल, गुरुवार को वृंदावन में रंगभरनी एकादशी पर देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु पंचकोशी परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचे थे. श्रद्धालुओं का एक जत्था वृंदावन में परिक्रमा लगाकर बस द्वारा जब अपने-अपने गंतव्य के लिए जा रहा था, उसी दौरान मांट थाना क्षेत्र के डांगोली तिराहे के पास बस चालक द्वारा सड़क किनारे बस को खड़ा कर दिया गया.

पढ़ें- महाराष्ट्र : मॉल में आग लगने से नौ की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा होने के कारण बस में करंट आ गया. इस दौरान बस की छत पर बैठे 25 वर्षीय गोल्डी पुत्र हरिओम निवासी महगौरा थाना पिसावा, अलीगढ़ की मौत हो गई, जबकि तारा पत्नी श्रीपाल, दुर्गेश पुत्री ओंकार सिंह, राजवती पत्नी कालीचरण सहित आधा दर्जन घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट में भर्ती कराया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएचसी मांट पर पहुंचे उपजिलाधिकारी श्याम अवध चौहान ने बताया कि पार्किंग के बजाय बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया था. बस के हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा होने के कारण यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.