मुवत्तुपुझा: केरल के मुवत्तुपुझा में अपने सहपाठी के साथ सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बी कॉम तृतीय वर्ष की एक छात्रा की जान चली गई. जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार शाम करीब 5 बजे मुवत्तुपुझा के निर्मला कॉलेज के सामने हुआ. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार की मौत एनानेल्लूर ईस्ट निवासी एंसन रॉय (22) के तौर पर हुई है. बाइक सवार पर आईपीसी 304 ए के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि वह नियमित रूप से तेज रफ्तार से बाइक चलाता है. मोटर वाहन विभाग भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. मोटर वाहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. बीकॉम अंतिम वर्ष की 20 वर्षीय छात्रा आर नमिता अपनी परीक्षा देने के बाद कॉलेज से घर लौट रही थीं और सड़क पार कर रही थीं. इसी दौरान मुवातुपुझा की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी.
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार शाम को थोडुपुझा-मूवातुपुझा रोड पर कॉलेज गेट के सामने हुआ. दुर्घटना के सीसीटीवी दृश्यों में मुवत्तुपुझा से आ रही बाइक दो छात्राओं को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है। छात्रा सावधानी के साथ सड़क पार कर रही थीं. बाइक से टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक नमिता हवा में उछाल गई और उसकी सहपाठी अनुश्री बाइक पर कुछ मीटर तक घसीटकर गई. नमिता को उसके सहपाठी तुरंत मुवत्तुपुझा निर्मला अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी वहां मौत हो गई.
पास में खड़ी बस के नीचे गिरे एंसन को भी छात्रों ने अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के तुरंत बाद एंसन ने अपने पक्ष का बचाव करने की कोशिश की. इससे वहां मौजूद लोगों से उसकी झड़प हो गई. रात करीब दो बजे एंसन को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किए जाने के दौरान निर्मला कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.