ETV Bharat / bharat

VIDEO: पहले धकेल कर लाई गई, फिर हरी झंडी दिखाई: केंद्रीय मंत्री के सामने सब हो गया गुड़गोबर! - Hi tech ambulance failed before inauguration

आरा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के सामने सब गुड़गोबर हो गया. केंद्रिये मंत्री के हाईटेक एम्बुलेंस के उद्घाटन के कार्यक्रम के पहले एम्बुलेंस को स्वास्थ्यकर्मी धक्का देकर लाए फिर हरी झंडी दिखाई गई. किसी ने एंबुलेंस को ठेलते हुए का वीडियो बना लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

एंबुलेंस को धक्का देते स्वास्थ्य कर्मी
एंबुलेंस को धक्का देते स्वास्थ्य कर्मी
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:42 AM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में सदर अस्पताल (Sadar Hospital Arrah) में आज स्वास्थ्य विभाग का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला है. जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) हाईटेक एम्बुलेंस का उद्घाटन करने पहुचे थे. मोबाइल एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन करने से पहले ही अस्पताल परिसर में लगे एंबुलेंस को स्वास्थ्यकर्मी धक्का देते नजर आए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने एंबुलेंस को ठेलते हुए का वीडियो बना लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हो रही है. साथ ही वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

ये भी पढे़ंः आरा में फोरलेन ब्रिज का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आर के सिंह ने किया उद्घाटन

12.68 करोड़ की लागत से 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस: दरअसल रविवार को आरा सदर अस्पताल में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह अपने आरा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में गांव गरीब तक ऊर्जा विभाग के आरईसी द्वारा संचालित चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम (Doctor at Your Doorstep Program In Arrah) के तहत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इन 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस को 12करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है. जिसमें लोगों को इलाज के लिए डॉक्टर, नर्स और मेडिकल से जुड़ी हर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इन 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस में से 7 एम्बुलेंस जनरल रोग के लिए है जबकि 3 एम्बुलेंस को महिला मरीजों के स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया गया है.

हर तीन माह पर सांंसद करेंगे स्वास्थ्य सिस्टम की मॉनिटरिंग: डॉक्टर आपके द्वार एम्बुलेंस का केंद्र आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) को बनाया गया है. जिसका मोनिटरिंग भोजपुर जिलाधिकारी और मंत्री जी के सहयोगियों द्वारा हर माह किया जाना है. इसके अलावा हर तीन माह पर सासंद आरके सिंह खुद इस स्वास्थ्य सिस्टम की मॉनिटरिंग करने की बात आयोजित कार्यक्रम के मंच से भी किए हैं, लेकिन हैरत की बात ये है कि मंत्री जी के इतना सबकुछ करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के दौरान इसकी बानगी भी देखने को तब मिल गयी जब केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस की सौगात दे रहे थे. स्वास्थ्य केंद्र में उद्घाटन से ठीक पहले एंबुलेंस को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धक्का देते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से जब पूछा गया तो वो इस मामले में कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

भोजपुर: बिहार के आरा में सदर अस्पताल (Sadar Hospital Arrah) में आज स्वास्थ्य विभाग का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला है. जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) हाईटेक एम्बुलेंस का उद्घाटन करने पहुचे थे. मोबाइल एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन करने से पहले ही अस्पताल परिसर में लगे एंबुलेंस को स्वास्थ्यकर्मी धक्का देते नजर आए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने एंबुलेंस को ठेलते हुए का वीडियो बना लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे स्वास्थ्य विभाग की काफी किरकिरी हो रही है. साथ ही वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

ये भी पढे़ंः आरा में फोरलेन ब्रिज का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आर के सिंह ने किया उद्घाटन

12.68 करोड़ की लागत से 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस: दरअसल रविवार को आरा सदर अस्पताल में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह अपने आरा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों में गांव गरीब तक ऊर्जा विभाग के आरईसी द्वारा संचालित चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम (Doctor at Your Doorstep Program In Arrah) के तहत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इन 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस को 12करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है. जिसमें लोगों को इलाज के लिए डॉक्टर, नर्स और मेडिकल से जुड़ी हर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इन 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस में से 7 एम्बुलेंस जनरल रोग के लिए है जबकि 3 एम्बुलेंस को महिला मरीजों के स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया गया है.

हर तीन माह पर सांंसद करेंगे स्वास्थ्य सिस्टम की मॉनिटरिंग: डॉक्टर आपके द्वार एम्बुलेंस का केंद्र आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) को बनाया गया है. जिसका मोनिटरिंग भोजपुर जिलाधिकारी और मंत्री जी के सहयोगियों द्वारा हर माह किया जाना है. इसके अलावा हर तीन माह पर सासंद आरके सिंह खुद इस स्वास्थ्य सिस्टम की मॉनिटरिंग करने की बात आयोजित कार्यक्रम के मंच से भी किए हैं, लेकिन हैरत की बात ये है कि मंत्री जी के इतना सबकुछ करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.

एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के दौरान इसकी बानगी भी देखने को तब मिल गयी जब केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा 10 हाईटेक मोबाइल एंबुलेंस की सौगात दे रहे थे. स्वास्थ्य केंद्र में उद्घाटन से ठीक पहले एंबुलेंस को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धक्का देते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से जब पूछा गया तो वो इस मामले में कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.